विश्व जूनियर में अब कार्तिक -दिव्या से बड़ी उम्मीद
23/10/2019 -दिल्ली में चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुँच गयी है और अब अंतिम तीन राउंड यह तय करेगे की विश्व जूनियर का ताज किसके सर सजेगा । स्पेन के संटोस मिगेल और उक्रेन के स्टेंबूलिक सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । बात करे भारत की संभावनाओं की तो आठवे राउंड में भारत को मुरली कार्तिकेयन की रूस के मुरजिन वोलोदर पर जीत से वह खिताब की दौड़ में बन हुए है,अरविंद चितांबरम भी एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए पुनः लय में लौट रहे है । प्रग्गानंधा की स्पेन के संटोस मिगेल के हाथो से हार से जरूर एक झटका लगा और अब देखना होगा की वह अंतिम तीन राउंड कैसे खत्म करते है । बालिका वर्ग में भारत की नजरे दिव्या देशमुख सयुंक्त तीसरे स्थान पर है उनके अलावा प्रियांका नूटकी ,आकांक्षा हागवाने ,शृष्टि पांडे अंतिम तीन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करके उपर आ सकती है । आर वैशाली और वन्तिका अग्रवाल का टूर्नामेंट से हटना भी भारत के लिए बड़ा झटका है । पढे यह लेख ।

