
विश्व कप : विदित हरि आगे बढ़े , निहाल-अधिबन के सामने अब टाईब्रेक की बाधा ,अरविंद हुए बाहर
14/09/2019 -फीडे विश्व कप में आज भारत का दिन कभी खुशी कभी गम के जैसे रहा । अच्छी बात यह रही की पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती दूसरे राउंड की बाधा को पार करते हुए तीसरे राउंड में पहुँच गए तो अधिबन नें यू यांगी जैसे मजबूत खिलाड़ी को काले मोहरो से ड्रॉ पर रोकते हुए टाईब्रेकर में जगह बना ली है । पर आज उस समय भारतीय प्रसंशकों को जोरदार झटका लगा जब आज ही तीसरे राउंड में लगभग पहुँच चुके निहाल बेहतर खेलते हुए अचानक समय के दबाव में बड़ी गलती कर बैठे और मुक़ाबला हार गए । अब उन्हे कल टाईब्रेकर का सामना करना होगा । एक और बुरी खबर माइकल एडम्स को विश्व कप से बाहर करने वाले भारत के अरविंद चितांबरम रूस के तोपमेवेशकी से 1.5-0.5 से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए है । पढे यह लेख