
डिंग लीरेन का जलवा कायम :पहुंचे विश्व कप फ़ाइनल
28/09/2019 -चीन के नंबर 3 और विश्व शतरंज में दिग्गज के तौर पर उभर रहे डिंग लीरेन नें अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए अपेक्षा के अनुरूप विश्व कप के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है । उन्होने हमवतन और एक साथ टीम में खेलने वाले यू यांगयी को मात देते हुए ना सिर्फ फ़ाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई बल्कि फीडे कैंडीडेट्स में भी अपना स्थान पक्का कर लिया । दो रैपिड टाईब्रेक में दूसरा टाईब्रेक ही जीतकर उन्होने मुक़ाबला खत्म किया । डिंग लीरेन के सामने अब है अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव जो की एक लंबे समय के बाद शीर्ष स्तर पर जगह बनाने और कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित नजर आ रहे है । दोनों के बीच अब चार क्लासिकल मैच का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । हालांकि इस बार एक और रोचक बात यह है की तीसरे स्थान के लिए भी मुक़ाबला खेला जाएगा जिसमें मेक्सिम लाग्रेव और यू यांगी दम लगाते नजर आएंगे और जीतने वाले के पास अभी भी कैंडीडेट्स में आने की संभावना है अगर कंडीडेट्स के आयोजक ऐसा चाहे तो । पढे यह लेख