सुपरबेट रैपिड - विश्वनाथन आनंद पांचवे स्थान पर पहुंचे
09/11/2019 -रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रहे सुपरबेट रैपिड टूर्नामेंट में भारत के विश्वनाथन आनंद तीसरे दिन अपनी अच्छी स्थिति को बरकरार नहीं रख सके ,आनंद नें दिन के पहले मुक़ाबले में पहले तो करूआना पर एक बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए सीधे दूसरे स्थान पर जगह बना ली और लगा आनंद शीर्ष पर भी स्थान बना सकते है तभी अगले राउंड में सेरगी कार्याकिन के खिलाफ वह पूरी तरह से ड्रॉ लग रहा एंडगेम हारकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाला परिणाम आया जब अंक तलिका में अंतिम स्थान पर चल रहे वियतनाम के ले कूयांग लिम से आनंद अंतिम नौवे राउंड में पराजित हो गए और इस हार से आनंद 9 अंको पर ही रह गए और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले शुरू होने के पहले वह पांचवे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख

