
कार्लसन को हराकर डिंग बने सिंकिफील्ड के सरताज
30/08/2019 -कल रात सबकी नजरे लगी हुई थी मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और चीन की सनसनी डिंग लीरेन के मुक़ाबले पर और परिणाम कुछ ऐसा आया जो किसी के भी लिए मैच के पहले सोचना आसान नहीं था । डिंग लीरेन नें इतिहास बना दिया । वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होने कार्लसन को प्ले ऑफ में मात दे दी और खिताब झटक लिया । जब कार्लसन नें अपने अंतिम दो क्लासिकल मुक़ाबले वेसली सो और मेक्सिम लाग्रेव को हराकर वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाई तो हर कोई यह कहने लगा था की वह लय में लौट आए और खिताब अपने नाम कर लेंगे लेकिन इतिहास डिंग लीरेन की प्रतीक्षा कर रहा था और इस जीत नें उन्हे कार्लसन के अगले चैलेंजर के तौर पर देखे जाने की धारणा को और मजबूत कर दिया है ।