 
                    
                    कौन बनेगा विश्व कप विजेता ? फैसला अब टाईब्रेक से !
03/10/2019 -कांति मनसीस्क में पिछले करीब एक माह से चल रहे फीडे विश्व कप के पहले तीन खिलाड़ी कौन होंगे ? कौन जीतेगा विश्व कप ? किसके हिस्से आएंगे स्वर्ण ,रजत और कांस्य पदक ? इन सभी सवालों के जबाब मिलेंगे कल होने वाले टाईब्रेक मुक़ाबले से । क्यूंकी चार क्लासिकल मुकाबलों के बाद निर्णय नहीं आया है और चाहे वो विजेता बनने के लिए चीन के डिंग लीरेंन और अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव के बीच मुक़ाबला रहा हो या फिर तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच हुआ मुक़ाबला परिणाम 2-2 से बराबर रहा है और अब उन्हे निर्णय टाईब्रेक मुक़ाबले मतलब , रैपिड ,ब्लीट्ज़ और जरूरत पड़ी तो अरमागोदेन का मुक़ाबला खेलकर करना होगा । कल इस टाईब्रेक मुक़ाबले पर हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर दोपहर 4 बजे से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा । पढे यह लेख और देखे विडियो


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    