 
                    
                    सिंकिफील्ड कप : आनंद नें नेपो को हराया अब कार्लसन की बारी
18/08/2019 -मुझे लगता है आनंद की तारीफ करने के लिए मेरे पास अब कोई शब्द नहीं रह गए है वह इन सबसे अलग एक बड़ी राह पकड़ चुके है । बार बार मैं लिखता हूँ की वह 50 वर्ष के होने वाले है पर अब लगता है या तो शायद वह 35 के आसपास ही है या फिर यह कहने में कोई शक नहीं की आनंद इस उम्र में ऐसा खेल खेलने वाले शायद शतरंज इतिहास के महानतम खिलाड़ी है जो अब भी अपनी एंडगेम की तकनीक से किसी भी युवा दिग्गज को पानी पिला सकते है और कभी भी पलट कर वापसी करने की क्षमता रखते है। अमेरिका के सेंट लुईस में शुरू हुए सिंकिफील्ड कप में आनंद नें पहले राउंड में रूस के नेपोमनियची को पराजित किया तो दूसरे राउंड में अब वह मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे निकलेश जैन की यह रिपोर्ट ।


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    