 
                    
                    हरिकृष्णा टॉप 10 की ओर ! 2757.5 पहुंची लाइव रेटिंग !!
04/09/2019 -भारत के नंबर दो ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें पोलिश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 11.5 महत्वपूर्ण अंक जोड़ते हुए 2757.5 अंको के साथ 3 स्थानो का सुधार करते हुए विश्व में 16 वां स्थान हासिल कर लिया । कुछ दिनो पहले ही विश्वनाथन आनंद 2765 अंको के साथ विश्व टॉप 10 में एक बार फिर जगह बनाते हुए 9वे स्थान पर पहुँच गए है । अगर हरिकृष्णा अपना यूं ही खेल जारी रखते हुए तो बहुत संभव है की इतिहास में पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी विश्व टॉप 10 में जगह बना ले । इनके बाद भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती 2718 अंको पर है । चार दिन बाद विश्व कप शुरू होने वाला है और विश्वनाथन आनंद के फीडे विश्व कप से नाम वापस ले लेने के बाद हरीकृष्णा ही भारत के ओर से प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी होंगे ऐसे में उनका अच्छी लय के साथ विश्व कप में जाना भारत के लिए अच्छा संकेत है । पढे यह लेख


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    