chessbase india logo

सूर्या शेखर गांगुली बने बेल्ट एंड रोड शतरंज विजेता

by Niklesh Jain - 06/08/2019

भारत के स्टार खिलाडी सूर्या शेखर गांगुली नें चीन में संपन्न हुए बेल्ट एंड रोड हुनान इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक करते हुए बड़े बड़े दिग्गज नामों के बीच चैंपियनशिप अपने नाम कर ली . इस दौरान ना सिर्फ वह अविजित रहे बल्कि प्रतियोगिता के टॉप सीड और तीसरे सीड को मात देते हुए एक बेहतरीन अंदाज में यह कारनामा किया ,अपने अच्छे प्रदर्शन के पर सूर्या नें अपनी रेटिंग में भी लगभग 28 की बढ़त के साथ विश्व रैंकिंग में 60 स्थानों की छलांग लगातार विश्व टॉप 100 में एक बार फिर जगह बना ली है .15 वे वरीय सूर्या नें 5 जीत और 4 ड्रा के साथ कुल 7 अंको के साथ 50 ,000 अमेरिकन डॉलर मतलब तकरीबन 35 लाख भारतीय रुपए की बड़ी पुरुष्कार राशी भी अपने नाम कर ली जो की किसी ओपन टूर्नामेंट में एक रिकार्ड है पढ़े यह लेख ..

हुनान , चीन चीन में हुए विश्व के सबसे बड़ी पुरुषकार राशियों में से एक इंटरनेशनल ओपन शतरंज बेल्ट एंड रोड चाइना हुनान इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर और 6 बार के राष्ट्रीय चैम्पियन सूर्या शेखर गांगुली नें जीत कर एक नया इतिहास रच दिया उन्होने साथ ही 50000 अमेरिकन डॉलर का पुरूष्कार भी अपने नाम कर लिया ।

प्रतियोगिता में 15 वे वरीय खिलाड़ी ( 2638) के तौर पर शुरुआत करने वाले सूर्या नें पूरे टूर्नामेंट के दौरान अविजित रहते हुए 5 जीत और 4 ड्रॉ के साथ कुल 7 अंक जुटाये और आधे अंक की बढ़त के साथ यह चैंपियनशिप अपने नाम की ।

सूर्या शेखर गांगुली का प्रदर्शन

NameGanguly Surya Shekhar
TitleGM
Starting rank15
Rating2638
Rating national0
Rating international2638
Performance rating2876
FIDE rtg +/-27.5
Points7
Rank1
FederationIND
Ident-Number0
Fide-ID5002150

 

Rd.Bo.SNoNameRtgFEDPts.Res.
11551IMTaher Yoseph Theolifus2460INA4,0w 1
2430GMLagno Kateryna2549RUS5,0s 1
3217GMNguyen Ngoc Truong Son2636VIE5,5w ½
422GMYu Yangyi2736CHN6,5s ½
521GMWei Yi2737CHN6,0w 1
625GMAmin Bassem2707EGY6,5s ½
7111GMCheparinov Ivan2666GEO6,0w 1
813GMWang Hao2725CHN6,0s 1
917GMVallejo Pons Francisco2687ESP6,0w ½

प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशी

इस दौरान उन्होने खिताब के प्रबल दावेदार चीन के टॉप सीड वे यी ( 2737) को प्रतियोगिता के 5 वे राउंड में मात दी और यही से उनके ख़िताब जीतने की सम्भावना नजर आने लगी थी

सातवे राउंड में सबसे आगे चल रहे इवान चेपारिनोव को हराकर गांगुली नें एकल बढ़त हासिल की

हालाँकि उनकी ख़िताब जीतने की सम्भावना तब और बढ़ गयी जब उन्होंने आठवे राउंड में तीसरे सीड  वाङ हाउ (2725) को पराजित किया और एकल बढ़त कायम रखी

चीन के एक और बड़े नाम यू यांग्यी से भी उन्होंने मुकाबला ड्रा खेला

 

इस प्रतियोगिता से उन्होने 27.5 अंतर्राष्ट्रीय अंको के उछाल के साथ एक बार फिर विश्व रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है । प्रतियोगिता में 16 देशो के 73 खिलाड़ी भाग ले रहे थे जिसमें 43 ग्रांड मास्टर ,21 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 67 टाइटल खिलाड़ी थे । प्रतियोगिता की औसत रेटिंग 2537 थी जिससे आप इसके स्तर का अंदाजा लगा सकते है । चीन के यू यांगी 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे तो मिश्र के अमीन बासेम तीसरे स्थान पर रहे ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 5 अंक बनाकर एसपी सेथुरमन 22 वे ...
5 ही अंक बनाकर सुनील नारयनन 25वे स्थान पर रहे 

अधिबन के लिए टूर्नामेंट एक बुरा सपना साबित हुआ और उन्हे अच्छी खासी रेटिंग का नुकसान उठाना पड़ा है 2700 में जगह बनाने के बाद अधिबान लगातार रेटिंग खोते जा रहे है और ताजा नुकसान उन्हें 2630 के आस पास ले आया है अब देखना होगा कभी हार ना मानने वाले अधिबान यहाँ से कैसे वापसी करते है 4.5 अंक बनाकर अधिबन 45वेस्थान पर रहे

4.5 ही अंक बनाकर हिमल गुसैन 49वे ....
तो 3.5 अंक बनाकर हर्षित राजा 59 वे स्थान पर रहे । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNoNamesexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
115GMGanguly Surya ShekharIND26387,0268041,051,55
22GMYu YangyiCHN27366,5263238,549,54
35GMAmin BassemEGY27076,5261437,047,54
411GMCheparinov IvanGEO26666,0266940,050,55
53GMWang HaoCHN27256,0263936,547,05
69GMAnton Guijarro DavidESP26786,0263136,547,03
77GMVallejo Pons FranciscoESP26876,0261437,048,53
81GMWei YiCHN27376,0260035,547,04
96GMMatlakov MaximRUS27016,0258334,042,53
1017GMNguyen Ngoc Truong SonVIE26365,5263439,550,03
1150GMYu RuiyuanCHN24645,5262935,045,02
1223GMZhou JianchaoCHN26085,5255733,043,03
1320GMDeac Bogdan-DanielROU26215,5251033,041,53
1425GMJu WenjunwCHN25955,5245830,038,52
1529GMZeng ChongshengCHN25515,0265334,543,04
1644IMKhademalsharieh SarasadatwIRI24815,0264136,046,51
1718GMZhao JunCHN26365,0261936,045,52
1835GMLi DiCHN25235,0261735,545,02
1928GMXu YinglunCHN25625,0260131,540,02
2049Peng XiongjianCHN24675,0258830,539,03
2116GMParligras Mircea-EmilianROU26385,0257335,544,53
2219GMSethuraman S.P.IND26305,0255332,543,03
2353WIMZhu JinerwCHN24545,0254531,040,03
2414GMLupulescu ConstantinROU26495,0253833,543,02
2522GMNarayanan.S.LIND26165,0253434,043,53
2630GMLagno KaterynawRUS25495,0253231,541,02
2726GMWen YangCHN25865,0252332,041,03
284GMLe Quang LiemVIE27135,0252331,540,52
2924GMOleksiyenko MykhayloUKR26005,0251930,539,52
3027GMXu XiangyuCHN25855,0248329,537,51
3110GMNajer EvgeniyRUS26785,0248229,037,53
3234IMYeoh Li TianMAS25285,0245727,536,04
3343IMBilguun SumiyaMGL24824,5263634,544,52
3431GMMegaranto SusantoINA25454,5261133,541,52
3537GMTan ZhongyiwCHN25114,5258535,045,02
3648IMWang ChenCHN24764,5258432,040,03
3740IMXu ZhihangCHN25014,5257931,540,53
3832GMBatchuluun TsegmedMGL25354,5257331,540,51
3970IMChu Wei ChaoCHN24064,5256833,542,52
4041IMRadovanovic MihajloSRB25004,5255729,538,53
4121GMLu ShangleiCHN26194,5253832,541,51
428GMNaiditsch ArkadijAZE26814,5253333,542,03
4336GMLiu YanCHN25164,5251330,038,51
4471IMLin YiCHN24064,5251229,537,52
4512GMAdhiban B.IND26654,5243927,034,52
4638IMDai ChangrenCHN25104,0259933,543,52
4756IMXiang ZeyuCHN24474,0257831,038,52
4855Zhao YuanheCHN24484,0257632,041,01
4969IMGusain HimalIND24074,0257531,039,51
5065IMChen Qi BCHN24144,0254331,540,01
5133GMZhao Zong-YuanAUS25294,0252631,540,53
5239GMLei TingjiewCHN25054,0250428,538,02
5351IMTaher Yoseph TheolifusINA24604,0249929,038,01
5473Zhao ChenxiCHN24004,0248528,537,52
5563IMFang YanCHN24243,5255229,538,00
5659FMZou ChenCHN24403,5252729,537,53
5758IMWang YiyeCHN24403,5252729,037,50
5872Xu MinghuiCHN24013,5252428,536,02
5961IMRaja HarshitIND24343,5251828,536,51
6013GMMotylev AlexanderRUS26543,5251632,541,51

सभी मुकाबले

 

 


Contact Us