
नॉर्वे शतरंज 2019 - तीन जीत के बाद हारे आनंद
11/06/2019 -नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथन आनंद के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही पर तीसरे से लेकर पांचवे राउंड तक आनंद नें मेक्सिम लाग्रेव , डींग लीरेन और वेसली सो जैसे युवा दिग्गजों को पराजित कर अपनी लय पकड़ ली थी । और जैसे ही लग रहा था की आनंद प्रतियोगिता में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकते है चीन के यू यांगी के खिलाफ उन्हे हार का सामना करना पड़ा । आनंद फिलहाल अपने खेल जीवन के एक ऐसे दौर से गुजर रहे है जंहा उन्हे हर रोज एक नहीं शुरुआत करनी होती है और यह योद्धा कभी हार ना मानने की अपनी आदत पर अडिग बढ़े चला जा रहा है । वैसे अभी तक आयोजको का क्लासिकल में परिणाम लाने के लिए अरमागोदेन कराने का निर्णय उतना सफल नजर नहीं आया है और अब तक खेले गए 30 मुकाबलों में 7 में ही परिणाम सामने आए है । खैर अरमागोदेन की लोकप्रियता बढ्ने के लिए जरूर इस प्रतियोगिता के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा