 
                    
                    फीडे विश्व कप - भारतीय चुनौती खत्म, हौसला बाकी है !
17/09/2019 -एक सच यह है की विश्व कप 2019 में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी है तो दूसरा सच यह भी है की भले ही भारतीय खिलाड़ी इस कठिन फॉर्मेट में तीसरे राउंड से आगे ना जा सके पर अगर हम इसमें भाग लेने वाले भारतीयो की संख्या को देखे तो यह अब तक का सबसे सफल विश्व कप भी कहा जाएगा । 19 वर्ष पहले 2000 में शुरू हुए विश्व कप के पहले दोनों संस्करण भारत के विश्वनाथन आनंद नें अपने नाम किए उन दिनो आनंद नॉकआउट टूर्नामेंट के मास्टर बन चुके थे । खैर उसके बाद विश्व कप का स्वरूप भी बदला और प्रतियोगिता भी कड़ी होती गयी और 2005 के बाद से यह फीडे कैंडीडेट में पहुँचने का एक रास्ता बन गया । भारत के लिए 2019 का यह टूर्नामेंट नन्हें निहाल सरीन के एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर तब्दील होने के लिए भी याद रखा जाएगा । पढे यह लेख


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    