टाटा स्टील इंडिया 2019 - कौन बनेगा इस बार का राजा
21/11/2019 -भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल टूर्नामेंट एक साल बाद भारत लौट आया है , जी हाँ टाटा स्टील इंडिया शतरंज चैंपियनशिप एक बार फिर रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे खेली जाएगी,और सबसे बड़ी बात यह की मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन भी इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए छह साल बाद भारत पहुँच चुके है । भारत का प्रतिनिधित्व एक बार फिर 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ,पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती कर रहे है । खैर प्रतियोगिता तो कल से शुरू होगी पर वेसली सो ,हिकारु नाकामुरा ,अनीश गिरि और पेंटाला हरिकृष्णा नें दो दिन पहले ही यहाँ पहुँच कर कोलकाता की मेहमान नवाजी का खूब आनंद उठाया है । 22 नवंबर से 24 नवंबर तक पहले रैपिड के मुक़ाबले खेले जाएँगे तो 25 और 26 नवंबर को ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले होंगे । तो कौन जीतेगा इस बार का खिताब इसके साथ साथ इस बात पर भी नजर रहेगी की क्या विश्वनाथन आनंद जीसीटी के पॉइंट्स अर्जित कर लंदन के फ़ाइनल में जगह बना पाएंगे ?

