
रोमांच के साथ विश्व जूनियर चैंपियनशिप का आगाज
16/10/2019 -विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का देश में आठवाँ तो दिल्ली में पहली बार हो रहे आयोजन का भव्य शुभारंभ रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वर्तमान में विश्व शतरंज संघ के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें टॉप सीड ईरान के अमीन ताबतबाई और चीन की जू जिनर के साथ पहली चाल चल कर किया । प्रतियोगिता में मेजबान भारत समेत दुनिया के 41 देशो के 189 शीर्ष जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे है । पहले ही दिन से रोमांच और उलटफेर देखेने को मिले और ओपन वर्ग में तो शीर्ष के तीनों खिलाड़ियों को ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा तो संकल्प गुप्ता नें 5 वे सीड क्यूबा के अल्बोर्नोज कार्लोस ( 2581) को हराकर उलटफेर किया तो बालिका वर्ग में भारत की तनिस्का कोटिया नें चीन की टॉप सीड जू जिनेर को ड्रॉ पर रोक लिया । पढे यह लेख ।