कोनेरु हम्पी बनी मिसाल :जीता विश्व रैपिड खिताब !
30/12/2019 -जैसे - जैसे शतरंज घड़ी में समय घट जाता था भारतीय शतरंज प्रेमियों की धड़कने तेज हो रही थी तभी भारत की कोनेरु हम्पी समय के समाप्त होने के चलते चीन की ली टिंगजी से हार गयी । मौका था विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में पहले स्थान के लिए टाईब्रेक का और तय होना था की कौन बनेगा 2019 का विश्व महिला रैपिड शतरंज चैम्पियन । ऐसा लग रहा था की एक बार फिर हम्पी के हाथ से विश्व खिताब निकल जाएगा पर इस बार भाग्य हम्पी के लिए कुछ और कहानी पहले ही लिख चुका था अगले ही टाईब्रेक ब्लिट्ज़ मुक़ाबले में हम्पी नें जीत दर्ज करते हुए मैच को अरमागोदेन में पहुंचा दिया और फिर उन्हे खेलना था काले मोहरो से जिसमें ड्रॉ भी जीत के लिए काफी था पर समय कम था पर हम्पी नें अंतिम समय में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए वह कारनामा कर दिया जिसका खुद उन्हे लंबे समय से इंतजार था और जो कभी ना कभी उनके हिस्से आना ही था । इतिहास बना और भारत की बेटी कोनेरु हम्पी बन गयी विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन । पढे यह लेख ....

