हिमांशु मुदगिल ने जीता दिल्ली इंटरनेशनल कैटेगरी बी का खिताब
13/01/2020 -अखिल भारतीय शतरंज संघ से संबंद्ध दिल्ली शतंरज संघ के आयोजन में 9 जनवरी से भव्य इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शुरू हुई 18वीं दिल्ली इंटरनेशनल ओपेन ग्रांडमास्टर चेस के कैटगरी बी के टूर्नामेण्ट का शानदार समापन 12 जनवरी को हुआ। 10 चक्रों के मैच में 4 खिलाड़ियों ने अपराजित रहते हुए 9 अंक बनाकर चैम्पियनशिप के खिताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश की, लेकिन बेहतर टाइब्रेक के आधार पर दिल्ली के हिमांशु मुदगिल (1731) ने खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं उपविजेता का खिताब टूर्नामेण्ट के हीरो बन कर उभरे आंध्र प्रदेश के 10 वर्षीय मोहम्मद इमरान (1782) ने जीत लिया। तीसरे स्थान पर दिल्ली के अनुभवी खिलाड़ी व बेहतरीन कोच चंदन मंडल रहे। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो निकलेश जैन

