सनवे सिट्जस 2019 - परहम को हराकर हर्षित नें किया धमाका !
15/12/2019 -भारतीय शतरंज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यह बात समय समय पर सामने आ ही जाती है । स्पेन के सिट्जस में चल रहे प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे ही राउंड में भारत के इंटरनेशनल मास्टर हर्षित राजा नें प्रतियोगिता के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए बड़ा धमाका किया और अगर नजर डाले तो इस वर्ष 2019 में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा किया गया यह सबसे बड़े उलटफेर में से एक है । खैर आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में 56 देशो के 311 खिलाड़ी भाग ले रहे है और हमेशा की तरह सबसे बड़े दल के तौर पर भारत के 85 खिलाड़ी खेल रहे है । क्या बात इस प्रतियोगिता को बेहद खास बना रही है तो वह है यहाँ 55 ग्रांड मास्टर 56 इंटरनेशनल मास्टर ,4 महिला ग्रांड मास्टर ,8 महिला इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 191 फीडे टाइटल खिलाड़ी खेल रहे । दिग्गज महान खिलाड़ी वेसली इवांचुक का यहाँ होना भी इसे खास बनाता है तो भारत की ओर से कृष्णन शशिकिरण सबसे बड़े नाम है तो एसपी सेथुरमन ,निहाल सरीन ,प्रग्गानंधा ,मुरली कार्तिकेयन ,गुकेश ,एसएल नारायणन जैसे बड़े नाम भी यहाँ खेल रहे है । पढे इस बेहतरीन आयोजन पर लेख

