
कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट R1:D1 - अलीरेजा को हरा डिंग लीरेन को शुरुआती बढ़त,कार्लसन नाकामुरा से जीते
19/04/2020 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन टूर्नामेंट के पहले राउंड के पहले दिन डिंग लीरेन पूरे 3 अंक अर्जित करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली । पहले दिन सिर्फ दो मुक़ाबले खेले गए जिसमें चीन के डिंग लिरेन नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा को चार रैपिड मुकाबलो में 2.5-1.5 से हराते हुए राउंड जीत लिया और इस तरह उनके हिस्से में 3 तो अलीरेजा के हिस्से में 0 अंक आए जबकि दिन का दूसरा मुक़ाबला बेहद रोचक रहा जब नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को मात देने के लिए अरमागोदेंन मुक़ाबले का सहारा लेना पड़ा ,अंततः कार्लसन 3-2 से जीते तो सही पर राउंड के नियम के अनुसार टाईब्रेक में जीतने की वजह से उन्हे 2 तो नाकामुरा को 1 अंक हासिल हुआ । पढे यह लेख