
कार्लसन आमंत्रण R7 - नाकामुरा फबियानों से तो कार्लसन डिंग लीरेन से खेलेंगे सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला
01/05/2020 -मेगनस कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट के अंतिम लीग राउंड में एक ही दिन में चार मुक़ाबले खेले गए और जैसा की पहले से यह तो साफ था की शीर्ष चार में कौन कौन होंगे पर आज उनका क्रम तय हो गया और अब प्ले ऑफ में कौन किससे टकराएगा यह भी निर्धारित हो गया । सातवे राउंड में खतरा मोल लेने की आदत कार्लसन के लिए डिंग से हार लेकर आई तो नाकामुरा नें मकसीम से हारी बाजी टाईब्रेक में जीतकर पहला स्थान ले लिया । अनीश गिरि नें कार्लसन से किया अपना वादा निभाया और जाते जाते करूआना को पराजित कर दिया वही नेपोंनियची नें टाईब्रेक में अलीरेजा को हराकर जीत से समापन किया । अब आज से प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । प्ले ऑफ मे अब नाकामुरा करूआना से तो कार्लसन डिंग से खेलेंगे । पढे यह लेख