कोरोना असर :नहीं होगा अब ग्रांड चेस टूर 2020
06/04/2020 -लगता है इस वर्ष शतरंज खिलाड़ियों को दिग्गज ग्रांड मास्टरों को बड़े मुकाबलो में खेलते देखना अब संभव नहीं होगा और कई सारे खेलो के ही तरह शतरंज को भी इसका बड़ा नुकसान उठाना होगा । खैर अब खबर यह है की शतरंज जगत के सबसे बड़े मुक़ाबले मतलब ग्रांड चेस टूर के सभी टूर्नामेंट को वर्ष 2020 के लिए रद्द घोषित कर दिया गया है मतलब अब ग्रांड चेस टूर 2021 में ह खेला जाएगा । जीसीटी के अध्यक्ष पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव नें इस सीरीज को रद्द करने की घोषणा की । इसके साथ ही इस बात की संभावना भी काफी हद तक है की इस सीरीज का पिछले वर्ष पहली बार भारत में हुआ टूर्नामेंट टाटा स्टील मास्टर्स भी अब नहीं खेला जाएगा । पढे यह लेख

