
स्टेनिज मेमोरियल - D1 : कार्लसन -कोस्टेनियुक बढ़त में
16/05/2020 -विश्व शतरंज इन दिनो लगातार एक के बाद एक बड़े ऑनलाइन टूर्नामेंट का गवाह बन रहा है और विश्व शतरंज संघ भी लगातार इस तरह के आयोजन की नयी योजनाओ के साथ सामने आ रहा है । इसी श्रंखला मे कल से पहले विश्व चैम्पियन और आधुनिक शतरंज के पितामह कहे जाने वाले विलियम स्टेनिज मेमोरियल टूर्नामेंट का शुक्रवार को आरंभ हुआ । पहले दिन छह राउंड ओपन और महिला दोनों वर्गों में खेले गए । महिला वर्ग में जहां एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक तो पुरुष वर्ग में मेगनस कार्लसन पहले दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहे । तीन दिवसीय इस स्पर्धा में हर दिन 6 राउंड खेले जाने है । पढे यह लेख