
लिंडोरस एबी फाइनल D2: डुबोव नें जीतकर स्कोर किया बराबर ,आज होगा असली फ़ाइनल
03/06/2020 -लिंडोरस एबी ऑनलाइन इंटरनेशनल रैपिड चैलेंज के फ़ाइनल मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और रूस के डेनियल डुबोव के बीच जोरदार जंग जारी है । बेस्ट ऑफ थ्री फ़ाइनल के पहले दिन जहाँ नाकामुरा नें आसान जीत से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी तो दूसरे दिन परिणाम डेनियल के नाम रहा हालांकि दूसरे दिन कई ऐसे मौके आए जब नाकामुरा वापसी कर सकते थे पर वह एक भी जीत हासिल नहीं कर सके । दूसरे दिन के पहले ही राउंड में डेनियल डुबोव नें जीत से शुरुआत करते हुए अपने इरादे साफ कर दिये और बाकी तीनों अन्य मुक़ाबले ड्रॉ रहने से स्कोर उनके पक्ष में 2.5-1.5 से रहा । आज जबकि फ़ाइनल का स्कोर 1-1 से बराबर है तीसरे दिन का मुक़ाबला ही असली फ़ाइनल होगा और देखना है की 45000 डॉलर के पहले पुरूष्कार पर कौन कब्जा करता है । दूसरे दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया पर इंटरनेशनल मास्टर नुबैर शाह और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें खेल का लाइव विश्लेषण किया । पढे यह लेख