
शतरंज ओलंपियाड में चीटिंग के चार मामले दर्ज - फीडे
06/08/2020 -किसी भी नयी और बेहतर प्रयास के साथ कुछ विसंगतियाँ भी सामने आती है और ऐसा ही कुछ हुआ है फीडे चेस ओलंपियाड में जहां पर फीडे नें यह स्वीकार किया है की कम से कम चार मामले खेल भावना के विपरीत दर्ज किए गए है मतलब ऑनलाइन ओलंपियाड खेल रही टीम के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ एंटी चीटिंग नियमों की अवहेलना के आरोपो को सही पाया गया है और फीडे नें इन सभी खिलाड़ियों के बनाए अंको को शून्य घोषित कर दिया है साथ ही एक जांच समिति भी गठित कर दी गयी है जो मामले की गहराई से जांच करेगी । पर सवाल यह है की क्या मुख्य मुक़ाबले शुरू होने से पहले फीडे इन सभी समस्याओं से पार पा पाएगा ? पढे यह लेख