
बेल रैपिड 2020 - हरिकृष्णा बने उपविजेता
21/07/2020 -स्विट्जरलैंड मे चल रहे वर्तमान के एकमात्र ऑन बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपनी अच्छी शुरुआत को बरकरार रखते हुए पहले तो 960 का खिताब अपने नाम किया और अब रैपिड मे वह उपविजेता के स्थान पर रहे । 960 की तरह रैपिड मे भी उन्होने अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट पूरा किया । 7 राउंड मे कुल 3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ उन्होने 5 अंको के साथ टाईब्रेक मे दूसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता मे अभी क्लासिकल और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले भी खेले जाने है और चारों टूर्नामेंट को मिलाकर बेल फेस्टिवल का एक सम्पूर्ण विजेता निकाला जाएगा । पढे यह लेख