
ऑनलाइन ओलंपियाड D2: बिजली गुल से चीन बढ़त पर
22/08/2020 -फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड में आज के दिन के खेल के शुरू होने से खत्म होने के कुछ मिनट पहले तक सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा भारत की टीम नें सोचा होगा पर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने भारत के करीब 1.5 अंक को 0 अंक मे बदल दिया दरअसल जब भारत आज इंडोनेशिया और ईरान को मात देकर मंगोलिया के खिलाफ 3-1 से आगे होकर लगातार तीसरी जीत की और बढ़ रहा था तभी विदित गुजराती और कोनेरु हम्पी के घर की बिजली चले जाने से इंटरनेट चला गया और दोनों मुक़ाबले भारत हार गया और इसका परिणाम ये हुआ की मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया और भारत अंक तालिका में चीन से पीछे होकर दूसरे स्थान पर चला गया। आज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल नें ग्रांडमास्टर रोहित ललित बाबू ,तेजस बाकरे और इंटरनेशनल मास्टर नूबेर शाह के साथ सीधा विश्लेषण किया तो महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला के साथ भारत के खास मुकाबलों का विश्लेषण किया ! पढे यह लेख