अर्जुन ने साधा लक्ष्य पर निशाना,जीता टाटा स्टील चैलेंजर्स

01/02/2022 -

मेगनस कार्लसन के अनुसार इस खिलाड़ी का असाधारण खेल उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्यूंकी उन्हे पहले से ही इसका अंदेशा था साथ ही उन्होने कहा की यह खिलाड़ी जल्द ही  2700 रेटिंग को पारकर जाएगा । दरअसल विश्व चैम्पियन किसी और की नहीं टाटा स्टील चैलेंजर्स 2022 के विजेता भारत के अर्जुन एरिगासी की बात कर रहे थे । अर्जुन जिस तेजी से विश्व शतरंज पटल पर उभरे है वह वाकई अचंभित करने वाला है । अर्जुन नें प्रतियोगिता के पहले 10.5 अंक का लक्ष्य बनाया था और उसे पाकर उन्होने अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति की मजबूती को सबके सामने रख दिया है । एक राउंड पहले टूर्नामेंट जीतना एक असाधारण प्रदर्शन रहा । अंतिम राउंड मे जीतकर उन्होने अपनी लाइव रेटिंग को भी 2660 पहुंचा दिया जो की उन्हे भारत का नंबर 4 खिलाड़ी बना देती है । पढे यह लेख

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

कार्लसन नें रिकॉर्ड 8वीं बार जीता टाटा स्टील मास्टर्स

01/02/2022 -

विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मेगनस कार्लसन नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का खिताब रिकॉर्ड आठवीं बार अपने नाम कर लिया साथ ही कार्लसन नें अपनी फीडे रेटिंग मे 3 अंक जोड़ते हुए अपनी रेटिंग को 2868 पहुंचा कर ये तो साबित कर दिया की वह थोड़ी ही सही पर अपनी रेटिंग को बढ़ाकर 2900 की तरफ आगे बढ़ सकते है । कार्लसन नें खासतौर पर टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से मे जो तेजी दिखाये उससे वह काफी खुश नजर आए , विश्व कप के बाद लगातार दूसरे टूर्नामेंट मे कार्लसन अपराजित रहे । अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । भारत के विदित गुजराती को अंतिम राउंड में फिर से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रग्गानंधा नें एसीपेंकों को हराकर जाते जाते चमक बिखेर दी । पढे यह लेख 

टाटा स्टील R11 : हार के करीब जाके विदित नें कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

29/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज 2022 के ग्यारहवें राउंड की शुरुआत रूस के डैनियल डुबोव के कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण टूर्नामेंट से हटने की खबर से हुई । भारतीय दर्शको की नजरे हार के बाद वापसी कर रहे भारत के विदित गुजराती और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच हो रहे मुक़ाबले पर लगी हुई थी और एक समय तक लगभग ड्रॉ लग रहा यह मुक़ाबला अचानक से कार्लसन के पक्ष मे झुक गया पर वह उम्दा चाले नहीं खोज सके और विदित नें वापसी करते हुए मैच बचा लिया । हालांकि इस ड्रॉ से कार्लसन अपने रिकॉर्ड आठवे खिताब के थोड़ा और करीब पहुँच गए है । वही चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें नीदरलैंड के इर्विन एमी से ड्रॉ खेला और वह भी चैलेंजर्स का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख 

टाटा स्टील R10 : प्रग्गानंधा नें विदित को चौंकाया

27/01/2022 -

टाटा स्टील 2022 का दसवां राउंड जोरदार रोमांच लेकर आया , मास्टर वर्ग मे 7 मे से चार मुकाबलों के परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए । इस राउंड मे खासतौर पर भारतीय दर्शको की नजरे लगी थी एक खास मुक़ाबले पर जोकि भारत के दोनों खिलाड़ियों विदित गुजराती और प्रग्गानंधा आर के बीच खेला जा रहा था और दोनों के अब तक टूर्नामेंट मे खेले गए मुकाबलों के अनुसार इस मैच मे विदित की जीत की उम्मीद की जा रही थी पर प्रग्गानंधा ने जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका दिया ,वैसे 10 राउंड के बाद अब कार्लसन और अनीश के बीच ख़िताबी जंग जारी है , वहीं चैलेंजर्स वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें अपनी 2 अंक की बढ़त कायम रखी है जबकि सूर्या शेखर गांगुली नें आज जीत दर्ज करते हुए वापसी की । पढे यह लेख 

टाटा स्टील R9 : ममेद्यारोव को हरा कार्लसन नें बनाई बढ़त ,अर्जुन बने भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी

26/01/2022 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 9वे राउंड मे उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव को सिर्फ 27 चालों मे पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे मे जब सिर्फ चार राउंड बचे हुए है देखना होगा की अब कौन कार्लसन के सामने चुनौती पेश करता है ,अनीश गिरि नें भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि विदित नें रिचर्ड रापोर्ट से ड्रॉ खेलते हुए खुद को ख़िताबी दौड़ मे बनाए रखा है ।वहीं चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें चीन की जू जिनेर को पराजित करते हुए 2अंको के अंतर से एकल बढ़त हासिल कर ली और साथ ही लाइव रेटिंग मे वह अब भारत के नंबर 4 खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख  

फीडे ग्रां प्री 2022 : विदित और हरिकृष्णा के पास सुनहरा मौका !

25/01/2022 -

फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2022 मे क्या अब भी कोई भारतीय जगह बना सकता है यह सवाल भारतीय शतरंज प्रेमी हर रोज पूछता है और उसका जबाब है की हाँ यह संभव तो है ,फिर वो पूछते है कैसे ? तो इसका जबाब अब आपको 3 फरवरी से मिलने जा रहा है क्यूंकी विश्व के 24 चुने हुए खिलाड़ियों के बीच फीडे ग्रां प्री सीरीज शुरू होने जा रही है जिसमें कुल तीन टूर्नामेंट मे खिलाड़ी अधिकतम दो खेलकर कैंडीडेट के लिए बचे हुए हुए दो स्थान पर चयनित होने के लिए ज़ोर आजमाइश करते नजर आएंगे । भारत से विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा को इसमें स्थान मिला है और अब देखना होगा की पूरी तरह से बदल चुकी ग्रां प्री में क्या वह कोई कमाल दिखा पाएंगे । पढे यह लेख 

टाटा स्टील शतरंज R8 : विदित की शानदार वापसी

24/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स और चैलेंजर्स टूर्नामेंट मे आठवाँ राउंड भारत के लिहाज से अच्छा और बुरा दोनों रहा ,अच्छा इसीलिए की विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी नें ओपनिंग की शानदार तैयारी के चलते एक अच्छी जीत हासिल की जबकि प्रग्गानंधा और सूर्या शेखर गांगुली को हार का सामना करना पड़ा । विदित नें अपनी मजबूत इच्छाशक्ति दिखाते हुए आज स्वीडन के निल्स को पराजित करते हुए हार के बाद अच्छी जीत हासिल की जबकि अर्जुन नें अपने विरोधी डेनमार्क के जोनास को ओपेनिंग से ही कोई मौका नहीं दिया । अर्जुन इस जीत से विश्व रैंकिंग मे 2656 अंको के साथ 89वां स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण 

टाटा स्टील R6 : अर्जुन की पाँचवीं जीत ,विश्व टॉप 100 में बनाई जगह

22/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2022में आज आखिर वह इतिहास बन गया जिस पर दुनिया भर की नजरे थी ,दुनिया भर में नयी सनसनी बनकर उभरे भारत के 18वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी ने चैलेंजर वर्ग में लगातार अपना पाँचवाँ  मैच जीतकर विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली उन्होने आज भारत के दिग्गज ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली को पराजित करते हुए यह मुकाम हासिल किया ,5.5 अंको पर खेल अर्जुन की एकल बढ़त अब 1.5 के अंतर से और मजबूत ही गयी है । मास्टर्स में आज भारत के विदित गुजराती नें पोलैंड के यान डुड़ा के खिलाफ समन्वित खेल दिखाते हुए बाजी ड्रॉ पर रोक ली । दिन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया खुद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में खुद को शामिल कर लिया है । पढे यह लेख  

टाटा स्टील R5 : भारत के अर्जुन की लगातार चौंथी जीत

21/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज 2022 मे भारत के लिए आज का दिन एक बार फिर अच्छा ही रहा और दोनों ही वर्गो मास्टर्स और चैलेंजेर्स मे भारतीय खिलाड़ी क्रमशः विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी शानदार खेल दिखाते हुए खिताब की दावेदारी पेश कर रहे है । चैलेंजर्स मे आज भारत के अर्जुन एरिगासी नें लगातार चौंथी जीत हासिल की तो सूर्या शेखर गांगुली भी जीतने मे सफल रहे वही मास्टर्स वर्ग मे विदित गुजराती और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख और देखे खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण 

टाटा स्टील चैलेंजर्स : R4: भारत के अर्जुन सबसे आगे

19/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के साथ उसी स्थान पर चैलेंजर्स के मुक़ाबले भी खेले जा रहे है और फिलहाल भारत के अर्जुन एरिगासी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पहला राउंड ड्रॉ खेलकर शुरुआत करने वाले अर्जुन नें उसके बाद जीत की हैट्रिक लगा दी है ।अर्जुन नें दूसरे राउंड में नीदरलैंड के मैक्स वरमेरदम को ,तीसरे राउंड में बेल्जियम के डेनियल धारधा को और अब चौथे राउंड में जर्मनी के रोवेन वोगेल को पराजित करते हुए ना सिर्फ एकल बढ़त बना ली है बल्कि वह विश्व टॉप 100 में जगह बनाने के भी बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे अर्जुन के मुकाबलों के विडियो विश्लेषण 

टाटा स्टील मास्टर्स R4 : विदित की बढ़त बरकरार , प्रग्गानंधा को मिली पहली जीत

19/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज शतरंज मे चार राउंड पूरे होते ही पहला चरण पूरा हो गया अब एक दिन के विश्राम के बाद अगले 4 दिन तक राउंड 5 से लेकर 8 के मुक़ाबले खेले जाएँगे । चार राउंड के बाद फिलहाल भारत के विदित गुजराती नें 3 अंक बनाकर एकल बढ़त को कायम रखा है ,तीसरे राउंड मे एकल बढ़त बनाने वाले विदित नें चौंथे राउंड मे रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से आधा अंक बांटा पर अधिकतर मुक़ाबले अनिर्णीत रहने से उनकी आधा अंक की बढ़त बनी हुई है ।  खैर भारत के लिए आज जीत की खबर युवा प्रग्गानंधा नें दी और उन्होने स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे पहली बार जीत दर्ज की ,इससे पहले प्रग्गा नें अनीश गिरि और यान डुड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से ड्रॉ खेला था । चार राउंड के बाद विदित के ठीक पीछे फिलहाल 2.5 अंक बनाकर कार्लसन , एसीपेंकों ,ममेद्यारोव ,रिचर्ड रापोर्ट और जॉर्डन चल रहे है । पढे यह लेख 

टाटा स्टील 2022 : R3 : विदित और अर्जुन नें जमाया रंग

18/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज 2022 मे तीसरा राउंड भारत के नाम रहा और दोनों ही वर्गो मे भारतीय खिलाड़ियों नें अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया । सबसे पहले बात करते है मास्टर्स वर्ग मे भारत की प्रमुख उम्मीद विदित गुजराती की जिन्होने रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस मैच मे जिस अंदाज मे सटीक आकलन से विदित नें अपना मैच बचाया और फिर जीता वह लंबे समय तक याद किया जाएगा । चैलेंजर वर्ग मे अर्जुन एरिगासी नें कमाल की आक्रामक शतरंज खेली और लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । देखे विदित और अर्जुन के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण । पढे यह लेख 

टाटा स्टील मास्टर्स R2 : कार्लसन नें अनीश को हराया

17/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स का दूसरा दिन मेजबान नीदरलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा , दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से मेजबान नीदरलैंड की प्रमुख उम्मीद अनीश गिरि को पराजित करते हुए जीत का स्वाद चखा तो कल हारने वाले हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें पिछले बार के विजेता जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया । पहले दिन जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के विदित गुजराती नें दूसरे दिन यूएसए के फबियानों करूआना से बाजी ड्रॉ खेली तो पोलैंड के जान डुड़ा को भारत के प्रग्गानंधा आर नें अंक बांटने पर विवश कर दिया । दूसरे दिन छह मुकाबलों मे सिर्फ दो के परिणाम आए । वहीं चैलेंजर वर्ग मे दूसरे दिन सात मे से 4 के परिणाम आए और तीन मैच अनिर्णीत रहे पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण

टाटा स्टील शतरंज R1: विदित की विराट जीत से शुरुआत

16/01/2022 -

टाटा स्टील शतरंज 2022 की शुरुआत ठीक वैसी ही हुई जैसी की लोग उम्मीद करते है ,मास्टर्स वर्ग मे 7 मे 3 जबकि चैलेंजर वर्ग में 7 मे से 4 परिणाम देखने को मिले । मास्टर्स वर्ग में भारत के विदित गुजराती नें 73 चालों का मैराथन एंडगेम जीतकर शानदार शुरुआत की जबकि पोलैंड के जान डुड़ा और मेजबान नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट भी जीत दर्ज करने में सफल रहे । वही चैलेंजर वर्ग में  सूर्या शेखर गांगुली नें शानदार जीत हासिल की । भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी नें पहले दिन अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे पहले दिन के खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण 

टाटा स्टील R1: विदित -शंकलंद और प्रग्गा - अनीश में होगी टक्कर

14/01/2022 -

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का इंतजार अब खत्म हो चुका है और 15 जनवरी की देर रात इसके मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे ,भारतीय समयानुसार रात को 8.30 बजे से मैच खेले जाएँगे । अब से थोड़ी देर पहले ही कौन सा खिलाड़ी पहले राउंड में किस खिलाड़ी से टकराएगा इसकी घोषण कर दी गयी है । मास्टर वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती यूएसए के सैम शंकलंद से तो पहली बार टाटा स्टील मास्टर्स खेल रहे प्रग्गानंधा मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । वहीं चैलेंजर वर्ग में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी लुकास वांन फॉरेस्ट तो सूर्या शेखर गांगुली फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी  से टक्कर लेंगे । जाने मास्टर्स और चैलेंजर वर्ग में कौन सा खिलाड़ी किससे और कब टकराएगा ? पढे यह लेख 

Contact Us