नेशनल सीनियर : चौंथी जीत के साथ अर्जुन 2667 पर पहुंचे

26/02/2022 -

कानपुर मे चल रही एमपीएल 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप नें पहले दो दिन के बाद ही रफ्तार पकड़ ली है और भारत के तीन युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर्यन चोपड़ा नें लगातार चार जीत के साथ शानदार आगाज करते हुए एकल बढ़त बना ली है । आपको बता दे की इस बार यह प्रतियोगिता 13 की जगह 11 राउंड की हो रही है साथ ही इस बार पुरुष्कार राशि अब तक की अधिकतम 30 लाख रुपेय रखी गयी है । खैर बात यहाँ पर खासतौर पर अर्जुन एरिगासी की करनी होगी जिन्होने इस प्रदर्शन से अपनी लाइव रेटिंग 2667 पर पहुंचा दी है कल पांचवें राउंड मे जब उनका सामना गुकेश से होगा तब सबकी नजरे मैच के परिणाम पर लगी होंगी । प्रतियोगिता मे 22 ग्रांड मास्टर और 30 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 70 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

एयरथिंग्स मास्टर्स 2022 :अर्टेमिव को हराकर प्रग्गानंधा ने किया अंत

23/02/2022 -

एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज के दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देकर सुर्खियां बनाने वाले भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा  नें आखिरी दो दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया पर वह अंतिम 8 में जगह नहीं बना सके खैर प्रग्गानंधा नें प्रतियोगिता का अंत शानदार तरीके से ही किया और उन्होने दिग्गज रूसी खिलाड़ी आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को पराजित करते हुए एक और अच्छी जीत हासिल की । अंतिम वरीयता से प्रतियोगिता की शुरुआत करने वाले प्रग्गानंधा के लिए यह प्रतियोगिता मे पाँचवीं जीत रही और इस तरह यह दूसरा मौका था जब उन्होने चैम्पियन चैस टूर के किसी मुख्य टूर्नामेंट मे भाग लिया । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स : प्रग्गानंधा नें कार्लसन को हराया

21/02/2022 -

एयरथिंग्स मास्टर्स के दूसरे दिन कुछ ऐसा कारनामा हुआ जिसने भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा के लिए यह टूर्नामेंट हमेशा के लिए यादगार और सफल बना दिया । दरअसल पहले दिन लगातार तीन हार का सामना करने वाले प्रग्गानंधा नें दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित कर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरीकृष्णा के बाद वह यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है ,प्रग्गानंधा नें कार्लसन के अलावा अरोनियन को भी पराजित कर दूसरे दिन शानदार वापसी की । वैसे टूर्नामेंट मे सबसे आगे रूस के इयान नेपोमिन्सी चल रहे है जिन्होने दूसरे दिन तीन जीत के साथ 3.5 अंक बनाए । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स :D1: डिंग लीरेन नें बनाई एकल बढ़त

20/02/2022 -

फीडे ग्रां प्री नहीं खेल सके चीन के सबसे बड़े खिलाड़ी डिंग लीरेन नें ऑनलाइन शतरंज के सबसे बड़े मंच चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । उन्होने पहले दिन तीन जीत हासिल की जबकि 1 मुक़ाबला ड्रॉ खेला । हालांकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए ऑनलाइन शतरंज पहले दिन जैसे पूरी तरह से बेरंग रहा और उनके हिस्से मे सिर्फ एक जीत और एक ड्रॉ आया जबकि उन्हे दो मुकाबलों में रूस के यान नेपोमिन्सी और आन्द्रे एसीपेंकों नें पराजित कर झटका दे दिया । भारत से एकमात्र खिलाड़ी प्रग्गानंधा के लिए पहला दिन मुश्किलों भरा रहा और उन्हे तीन हार का सामना करना पड़ा । पहले 4 दिन के मुकाबलों के बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । पढे यह लेख 

हिकारु नाकामुरा बने बर्लिन फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता

18/02/2022 -

822 दिन तक क्लासिकल शतरंज से दूर रहने के बाद यूएसए के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें बर्लिन मे सम्पन्न हुई फीडे ग्रां प्री शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने हमवतन लेवोन अरोनियन को रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से मात देकर पहला स्थान हासिल कर लिया और अगले फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए स्थान के लिए अपनी पकड़ मजबूत कर ली है । नाकामुरा नें ख़िताबी जीत के बाद कहा "2 साल पहले और अब में बड़ा अंतर यह है की अब मैं खराब स्थिति मिलने पर घबराता नहीं हूँ बल्कि बेहतर चालें खोजने की कोशिश करता हूँ " । नाकामुरा नें इस जीत से 13 ग्रां प्री अंक तो उपविजेता रहे अरोनियन नें 10 ग्रां प्री अंक हासिल किए । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022 - टाईब्रेक से होगा खिताब का फैसला

17/02/2022 -

बर्लिन मे चल रही पहली फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता का परिणाम क्लासिकल मुकाबलों से नहीं आ पाया और फाइनल का लगातार दूसरा मुक़ाबला बिना किसी परिणाम के बराबरी पर समाप्त हुआ । पहले मैच के मुक़ाबले दूसरे मैच मे हिकारु नाकामुरा ज्यादा संतुलित और सम्हालकर खेलते नजर आए और सफ़ेद मोहरो से खेल रहे लेवोन अरोनियन कोई भी खास बढ़त नहीं बना पाये अब जबकि दो मैच के बाद खिताब का निर्णय टाईब्रेक से मतलब रैपिड और जरूरत पड़ने पर ब्लिट्ज़ से निकलेगा ऐसे मे नाकामुरा बेहद मजबूत दावेदार होंगे । वैसे परिणाम किसी के भी पक्ष मे जाये खिताब यूएसए के नाम होना तय है । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022: फ़ाइनल : नाकामुरा -अरोनियन की बाजी बराबरी पर छूटी

16/02/2022 -

फीडे ग्रां प्री के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री में यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के बीच फाइनल मुक़ाबले का पहला राउंड वैसे तो बराबरी पर समाप्त हुआ पर इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब पडला अरोनियन के पक्ष में झुकता नजर आया । फीडे कैंडीडेट में अंतिम दो स्थान को भरने के लिए फीडे ग्रां प्री ही आखिरी सीढ़ी है और जब अब पहला टूर्नामेंट खत्म होने को है फिलहाल अरोनियन और नाकामुरा ही उस दौड़ में सबसे आगे नजर आते है । काले मोहरो से मुक़ाबले को ड्रॉ खेलने के बाद जब अरोनियन सफ़ेद मोहरो से दूसरा मुक़ाबला खेलेंगे उनके खिताब जीतने की जोरदार संभावना होगी । पढे यह लेख 

अरोनियन या नाकामुरा ? कौन जीतेगा बर्लिन ग्रां प्री का खिताब

14/02/2022 -

बर्लिन फीडे ग्रां प्री के फाइनल का इंतजार अब खत्म होने को है ,पहले छह राउंड रॉबिन मुक़ाबले और उसके बाद सेमी फाइनल की बाधा को पार करते हुए यूएसए के हिकारु नाकामुरा और अधिकृत तौर पर पहली बार यूएसए से खेल रहे लेवोन अरोनियन फाइनल मे पहुँच चुके है । दोनों नें जिस अंदाज मे फाइनल तक का सफर बिना किसी दिक्कत के तय किया है यह कहना बड़ा की मुश्किल होगा की इनमें से कौन खिताब अपने नाम करेगा ,दोनों ही खिलाड़ी बिना किसी टाईब्रेक के यहाँ तक पहुंचे है ,एक और जहां अरोनियन बेहद शानदार लय मे नजर आ रहे है तो ऑनलाइन शतरंज के बादशाह नाकामुरा लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज मे धूम मचा रहे है । आपको क्या लगता है इनमें से कौन जीतेगा खिताब ?

फीडे ग्रां प्री 2022 :अब नाकामुरा भी सेमी फाइनल में

11/02/2022 -

बर्लिन में चल रही फीडे ग्रां प्री के सेमी फाइनल की तस्वीर आज थोड़ी और साफ हो गयी जब पूल ए से यूएसए के हिकारु नाकामुरा भी सेमी फाइनल पहुँचने में कामयाब रहे उन्होने अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को आधा अंक से ज्यादा नहीं हासिल करने दिया और पूल में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए ,उनसे पहले यूएसए के ही लेवोन अरोनियन पूल सी पर पहले स्थान पर रहते हुए सेमी फाइनल में पहुँच चुके है । पूल बी और डी की कहानी आज थोड़ा रोचक हो गयी और अब नोट - अभी सिर्फ आरोनियन और नाकामुरा ही सेमी फाइनल पहुँचे है जबकि वोइटसजेक से रिचर्ड तो वेसली से लिनियर सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक खेलेंगे ।

फीडे ग्रां प्री 2022: R5 : अरोनियन पहुंचे अंतिम चार में

10/02/2022 -

फीडे ग्रां प्री शतरंज के पहले पड़ाव बर्लिन में यूएसए के लेवोन अरोनियन प्ले ऑफ मतलब सेमी फाइनल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए वहीं आज यह भी तय हो गया की भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गए है आज करो या मरो की स्थिति वाले मैच में जहां विदित को रूस के डेनियल डुबोव से ड्रॉ खेलने मजबूर होना पड़ा तो हरिकृष्णा को यूएसए के लिनियर दोमिंगेज से हार का सामना करना पड़ा । वैसे ग्रां प्री में यूएसए के जलवा कायम है एक और जहां अरोनियन पहले ही अंतिम चार में है तो पूल ए से हिकारु नाकामुरा और पूल डी से वेसली सो अंतिम चार की दौड़ में बढ़त बनाए हुए है । पूल बी में स्थिति रोमांचक है और हमें पोलैंड के वोइटसजेक और रूस के फेडोसीव के बीच टाईब्रेक देखने को मिल सकता है । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022: R4 : विदित नें अरोनियन से खेला ड्रॉ

08/02/2022 -

बर्लिन मे चल रही फीडे ग्रां प्री अब अपने पहले पड़ाव के खत्म होने के करीब आ गयी है और ऐसे मे इस बात पर सबकी नजरे है की कौन से चार खिलाड़ी प्ले ऑफ सीधे जगह बना लेंगे । भारत के दोनों खिलाड़ी विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा अभी प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर तो नहीं हुए है पर अगर कोई संभावना बनेगी तो वो सिर्फ लगातार दो मैच जीतने से ही बन सकती है। राउंड 4 मे विदित का मैच अरोनियन से ड्रॉ रहने से जहां विदित को अपने मैच जीतने के अलावा अरोनियन के परिणाम पर निर्भर रहना होगा तो हरिकृष्णा का रास्ता वेसली सो को पराजित कर ही बन सकता है । पढे यह लेख और जाने क्या है प्ले ऑफ का गणित !

फीडे ग्रां प्री 2022: R3 : डुबोव को हरा विदित की शानदार वापसी

07/02/2022 -

जब अब अचानक से लगातार कई मैच हार रहे हो ऐसे में वापसी करना सबसे मुश्किल काम होता है पर बड़े खिलाड़ी खुद पर भरोसा रखते हुए हमेशा वापसी करने के लिए जाने जाते है । भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें फीडे ग्रां प्री के तीसरे राउंड में पूल सी में अपने खास प्रतिद्वंदी रूस के डेनियल डुबोव को पराजित कर आखिरकार क्लासिकल मैच में पिछले 7 मैच से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म कर दिया । विदित अब 1.5 अंक बनाकर अपने पूल मे दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । पूल डी में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें लगातार अपना तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला और वह  1.5 अंक बनाकर खेल रहे है । अब अगले राउंड से खिलाड़ी उन्ही खिलाड़ियों से रंग बदलकर खेलेंगे । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022: R2 : हरिकृष्णा नें बर्लिन में वेसली को छकाया

06/02/2022 -

जर्मनी के बर्लिन शहर मे हो रही फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 के दूसरे दिन भारत के पेंटाला हरिकृष्णा और यूएसए के वेसली सो के बीच राय लोपेज के बर्लिन वेरिएशन में एक रोचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक समय हरिकृष्णा सटीक खेल से जीत की ओर भी कदम बढ़ा सकते थे पर वेसली सो हाथी के एंडगेम में एक कम प्यादे के साथ भी खेल ड्रॉ कराने में सफल रहे । इस ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा एक बार फिर भारत के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । विदित गुजराती नें अपने हार के क्रम को ब्रेक लगाते हुए जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला । दो दिन के खेल के नाद पूल ए मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा , पूल बी में पोलैंड के रडास्लाव , पूल C में यूएसए के लिनियर दोमिंगेज और पूल डी में यूएसए के लेवोन अरोनियन एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022 : R1: अरोनियन से हारे विदित

05/02/2022 -

फीडे ग्रां प्री के पहले राउंड मे ही प्रतियोगिता मे भारत की बड़ी उम्मीद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती को हार का सामना करना पड़ा है , पूल सी के मुक़ाबले मे उन्हे यूएसए के दिग्गज ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन से बराबर लग रहे हाथी और ऊंट के एंडगेम मे पराजय का सामना करना पड़ा है । आपको बता दे की पिछले पाँच क्लासिकल मुकाबलों मे विदित की यह लगातार चौंथी हार है और यह फिलहाल इस युवा खिलाड़ी के लिए एक मुश्किल समय है । देखना होगा की विदित कैसे अपने आपको इस भंवर से निकालते है । वही दूसरी और पूल डी मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरूआत की है । पढे यह लेख और देखे मैच के विडियो विश्लेषण 

फीडे ग्रां प्री 2022 : अरोनियन से विदित तो शिरोव से टकराएँगे हरिकृष्णा

03/02/2022 -

फीडे ग्रांड प्रिक्स 2022 की शुरुआत आज रात जर्मनी के बर्लिन मे हो जाएगी और इसके साथ ही इस बात की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी की फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए दो स्थानो के लिए । वैसे तो अरोनियन , ग्रीसचुक , नाकामुरा और वेसली सो जैसे खिलाड़ी अनुभव और रेटिंग के आधार पर मजबूत दावेदार है पर भारत के लोगो की उम्मीद विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा पर टिकी हुई है अब देखना होगा की क्या ये दोनों खिलाड़ी अपने वर्ग मे शीर्ष स्थान हासिल कर पाएंगे । चार पूल मे हर खिलाड़ी डबल राउंड रॉबिन आधार पर छह राउंड खेलेगा ,विदित और हरिकृष्णा क्रमशः अरोनियन और अलेक्सी शिरोव के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे । पढे यह लेख 

Contact Us