अल एन बनी रैपिड तो डबल्यूआर नें जीता ब्लिट्ज टीम का विश्व खिताब
07/08/2024 -कज़ाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में सम्पन्न हुए चार दिवसीय विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन कल रात सम्पन्न हुआ , एक दिन पहले स्विस फॉर्मेट में हुए विश्व रैपिड टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चाइना डिकेड को पराजित कर यूएई की अल एन टीम विजेता बनी जबकि चाइना डिकेड दूसरे और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली डबल्यूआर टीम तीसरे स्थान पर रही , वहीं आखिरी दिन सम्पन्न हुई विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज नें रोमांच का स्तर बेहद ऊंचा कर दिया , खासतौर पर जब प्ले ऑफ में भारत की टीम एमजीडी1 नें बेजोड़ खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल में अल एन को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया , हालांकि ब्लिट्ज का खिताब डबल्यूआर टीम नें जीता , एमजीडी1 दूसरे स्थान पर रही जबकि सेमी फाइनल हारने वाली दोनों टीम अल एन और चैसी दोनों को सयुंक्त तीसरा स्थान दिया गया । पढे यह लेख , तस्वीरे : निकलेश जैन