chessbase india logo

अल एन बनी रैपिड तो डबल्यूआर नें जीता ब्लिट्ज टीम का विश्व खिताब

07/08/2024 -

कज़ाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में सम्पन्न हुए चार दिवसीय विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप  का भव्य समापन कल रात सम्पन्न हुआ , एक दिन पहले स्विस फॉर्मेट में हुए विश्व रैपिड टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चाइना डिकेड को पराजित कर यूएई की अल एन टीम विजेता बनी जबकि चाइना डिकेड दूसरे और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली डबल्यूआर टीम तीसरे स्थान पर रही , वहीं आखिरी दिन सम्पन्न हुई विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज नें रोमांच का स्तर बेहद ऊंचा कर दिया , खासतौर पर जब प्ले ऑफ में भारत की टीम एमजीडी1 नें बेजोड़ खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल में अल एन को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया , हालांकि ब्लिट्ज का खिताब डबल्यूआर टीम नें जीता , एमजीडी1 दूसरे स्थान पर रही जबकि सेमी फाइनल हारने वाली दोनों टीम अल एन और चैसी दोनों को सयुंक्त तीसरा स्थान दिया गया । पढे यह लेख , तस्वीरे : निकलेश जैन  

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

विश्व रैपिड टीम शतरंज : टीम चैसी नें बनाई एकल बढ़त

03/08/2024 -

कज़ाकिस्तान की राजधानी असताना के कॉंग्रेस सेंटर में कल से आरंभ हुए विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप में पहले दिन चार राउंड के मुक़ाबले हुए और पहले चार राउंड में ही कई शानदार मुक़ाबले खेले गए , सबसे बड़ा मुक़ाबला साबित हुए डबल्यूआर टीम का टीम चैसी के हाथो बड़े अंतर से पराजित होना । चौंथे राउंड में पिछले बार की विजेता विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली टीम डबल्यूआर को रिचर्ड रापोर्ट की टीम चैसी से 5-1 की पराजय का सामना करना पड़ा । वहीं भारत की टीम एमजीडी1 नें डबल्यूआर टीम से हारने के बाद दिन के अंतिम राउंड में मेजबान देश की टीम काज चैस को पराजित करते हुए वापसी की । इसके पहले एक बेहद शानदार समारोह में शतरंज ओलंपियाड मशाल दौड़ का आयोजन हुए और इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम में स्पर्धा का उदघाटन हुआ । फोटो : निकलेश जैन 

कार्तिकेय और वंशिका बने बिहार राज्य अंडर 7 चैम्पियन

27/07/2024 -

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित बिहार स्कूल आफ चैस में बिहार राज्य अंडर 7 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय थी जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से ओपन वर्ग में 30 खिलाडियों और बालिका वर्ग 17 खिलाडियों नें प्र्तिभागिता की और इस तरह कुल 47 नन्हें खिलाड़ियों नें इस सबसे कम उम्र की राज्य स्पर्धा में अपने जौहर दिखाये । ओप्न वर्ग में कुल 6 राउंड के टूर्नामेंट में सभी मुक़ाबले जीतकर पटना के कार्तिकेय कुमार ने विजेता बने और बेगूसराय के विष्णु वैभव नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । वहीं बालिका वर्ग में 5 राउंड के बाद 4 अंक बनाकर टाईब्रेक के अनुसार वंशिका माहेश्वरी विजेता और स्वस्तिका सिंह उपविजेता रही । ये चारो खिलाड़ी आने वाली राष्ट्रीय अंडर 7 स्पर्धा में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । फोटो - शाहिद हुसैन और चंपारण शतरंज अकादमी 

जीत के साथ किया प्रज्ञानन्दा नें बील मास्टर्स का समापन , लिम बने विजेता

26/07/2024 -

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें बील शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर प्रतियोगिता का समापन किया है ,अंतिम राउंड में यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को मात देते हुए उन्होने पहले राउंड में उनसे मिली हार का हिसाब बराबर किया , प्रज्ञानन्दा क्लासिकल के फाइनल में वैसे तो सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे पर कुल मिलाकर वह तीसरे स्थान पर रहे , वियतनाम के लिएम कुयांग ले विजेता बनने में कामयाब रहे , प्रज्ञानन्दा के खिलाफ फाइनल के दूसरे राउंड में मिली जीत नें इसमें प्रमुख भूमिका निभाई । अर्मेनिया के हैक मारतिरोसयन नें बेहतर टाईब्रेक में दूसरा स्थान हासिल किया । वही चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही जबकि ओपन टूर्नामेंट में  राउंड के बाद कज़ाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव विजेता रहे जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा दूसरे और आयुष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo: Biel Chess Festival

खेलो चैस इंडिया इंटर स्कूल : सेज और कारमेल कान्वेंट बने विजेता

23/07/2024 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो चैस इंडिया मुहिम के तहत 19 जुलाई को द्वितीय द बिग इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया , इस बार यह आयोजन विश्व शतरंज संघ के 100 साल होने और अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में भी आयोजित किया गया था , प्रतियोगिता में भोपाल और उसके आस पास के स्कूल के करीब 210 बच्चो नें प्रतिभागिता की , प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण इंटर स्कूल ट्रॉफी तो थी ही साथ ही व्यक्तिगत पदक विजेताओं को 20 जुलाई को होने वाले शतरंज पहली प्रतियोगिता में निः शुल्क प्रवेश और स्वर्ण पदक विजेताओं को अंतर्राष्ट्रीय ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में निःशुल्क प्रवेश था । मेजबान सेज इंटरनेशनल के खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 12 की ट्रॉफी अपने नाम की तो कारमेल कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों नें अंडर 19 की ट्रॉफी को अपने नाम किया । जल्द ही आने वाले माह में खेलो चैस इंडिया प्रथम इंटर स्कूल टीम चैंपियनशिप की घोषणा की जाएगी । पढे यह लेख , तस्वीरे : आयुष जैन 

माधवेन्द्र नें जीता खिताब , खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग बना विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा

22/07/2024 -

विश्व शतरंज संघ की 100वीं स्थापना वर्षगांठ और विश्व शतरंज दिवस के अनोखे अवसर पर 20 जुलाई को  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेला गया खेलो चैस इंडिया फीडे 100 ब्लिट्ज़ रेटिंग टूर्नामेंट और इसमें खेले गए 488 मुक़ाबले गिनीज़ बुक्स ऑफ विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए , सेज इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए इस मुक़ाबले में देश भर से आए खिलाड़ियों के बीच भोपाल के 11 वर्षीय माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए 9 में से 9 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया और अपने खेल जीवन का पहला ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग खिताब अपने नाम किया । भोपाल के ही ईशान सिंह खनूजा नें 7.5 अंक बनाकर दूसरा तो इंदौर के हर्षित डावर नें 7 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया । इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया के चैनल पर किया गया , इसी दिन पहली बार मध्य प्रदेश और हिन्दी राज्यों के इतिहास में शतरंज पहेली स्पर्धा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और साथ ही स्कूल परिसर में 80 खिलाड़ियों की क्षमता वाले खेलो चैस इंडिया शतरंज क्लब का उदघाटन किया गया । पढे यह लेख , सभी तस्वीरे आयुष जैन 

करूआना नें जीता सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज 2024 का खिताब

15/07/2024 -

यूएसए के फबियानो करूआना ने सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज 2024 का खिताब जीत लिया है बड़ी बात यह रही की उन्होने पांच राउंड बाकी रहते ही ख़िताबी जीत हासिल कर ली थी । पिछले एक साल से करुआना नें लगातार उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है। ब्लिट्ज के अंतिम दिन के पहले वह 4.5 अंकों से आगे थे। इसलिए यह लगभग निश्चित था कि वे टूर्नामेंट जीतेंगे। उन्होंने अंतिम दिन 9 राउंड में से 6 अंक बनाए और कुल 27 अंकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया, वेसली सो (यूएसए), मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (फ्रांस) और अलीरेजा फिरौजा (फ्रांस) ने 23/36 अंक प्राप्त कर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे। भारत के डी गुकेश और विदित गुजराती ने क्रमशः 14/36 और 13.5/36 अंक बनाए और सातवें और नौवें स्थान पर रहे। Photo : Lennart Ootes/ Grand Chess Tour

यूनिकॉर्न फीडे रेटिंग आरंभ : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की जीत से शुरुआत

14/07/2024 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 जुलाई शनिवार से प्रथम यूनिकॉर्न फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया , दस लाख पुरुस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से और 271 खिलाड़ी खेलने के लिए भोपाल पहुंचे है । इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड और यूएसए से भी एक एक भारतीय मूल के खिलाड़ी भाग ले रहे है । पांडिचेरी के प्रथम इंटरनेशनल मास्टर एल श्रीहरी प्रतियोगिता के टॉप सीड है जबकि दो और इंटरनेशनल मास्टर एलआईसी के दिनेश शर्मा और महाराष्ट्र के विक्रमादित्य कांबले भी भाग ले रहे है । केरल के नितिन बाबू को दूसरी वरीयता मिली है । दो राउंड के बाद अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों नें जीत के साथ अपना अभियान आरंभ किया है । इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष  नितिन नारंग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । पढे यह लेख , तस्वीरे - आयुष जैन / चैसबेस इंडिया 

सुपर यूनाइटेड रैपिड : करूआना रहे शीर्ष पर

13/07/2024 -

सुपरयूनाइटेड रैपिड शतरंज में तीनों दिन के खेल के बाद यूएसए के विश्व नंबर 3 फबियानों करूआना नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए कुल 15 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया है , इससे पहले रोमानिया क्लासिक का खिताब अपने नाम करने वाले फबियानों इस समय जोरदार लय में नजर आ रहे है । तीसरे दिन करूआना नें अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज  करते हुए किसी को कोई मौका ना देते हुए रैपिड में  पहला स्थान हासिल किया , उन्होने दिन की शुरुआत भारत के डी गुकेश को मात देकर की और उसके बाद उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि और फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित किया । अब देखना यह होगा की क्या ब्लिट्ज शतरंज में भी वह अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखते हुए एक और खिताब अपने नाम करेंगे । भारत के डी गुकेश रैपिड में 9 अंक बनाकर सातवें और विदित 4 अंक बनाकर नौवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo : Lennart Ootes/ Grand Chess Tour 

सुपर यूनाइटेड रैपिड : मकसीम नें बनाई बढ़त , गुकेश -विदित की धीमी शुरुआत

11/07/2024 -

ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के मुक़ाबले अब शुरू हो चुके है और पहले दिन के रैपिड के खेल के बाद फ्रांस के मकसीम लागरेव नें दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है , पिछले कुछ सालो से अपनी लय तलाश रहे मकसीम के लिए यह टूर्नामेंट खास साबित हो सकता है , भारतीय खिलाड़ियों में डी गुकेश और विदित के लिए पहला दिन अच्छा नहीं बीता दोनों को ही पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक समय दोनों के मुक़ाबले ड्रॉ का परिणाम हासिल कर सकते थे , हालांकि इसके बाद जहाँ गुकेश नें अपनी दोनों बाज़ियाँ ड्रॉ खेली तो विदित को दिन के तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा । फिलहाल यूएसए के फबियानों करूआना और वेसली सो 4 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । दूसरे दिन अब गुकेश का सामना मकसीम , विदित और नेपोमनिशि से होगा जबकि विदित वेसली और अनीश के साथ भी खेलेंगे । पहले तीन दिन रैपिड के बाद अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

Photo : Lennart Ootes/ Grand Chess Tour 

आनंद नें 9 में से 9 अंक बनाकर जीता केंजा ब्लिट्ज़

09/07/2024 -

विश्वनाथन आनंद नें अपने खेल जीवन में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है , आज भारतीय शतरंज जहां खड़ा है उसमें सबसे ज्यादा अगर किसी का योगदान है तो वह विश्वनाथन आनंद ही है , उम्र के 55 वें पड़ाव पर भी आनंद नें शतरंज खेलना भले ही कम कर दिया है पर वह आज भी खेल से दूर नहीं हुए है और समय समय पर वह क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ हर जगह अपनी उपस्थिती दर्ज करते रहते है , कुछ दिन पहले ही उन्होने स्पेन में रिकॉर्ड दसवीं बार लियॉन मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने फ्रांस के कोर्सिका में सम्पन्न हुआ केंजा ब्लिट्ज़ का खिताब जीता है , बड़ी बात यह है की उन्होने यह खिताब 9 राउंड में 9 अंक बनाते हुए अपने नाम किया है जो कभी भी किसी भी टूर्नामेंट के लिए एक असाधारण परिणाम होता है , इस दौरान आनंद नें कई युवा और मजबूत ग्रांड मास्टरों को एकतरफा अंदाज में पराजित किया । पढे यह लेख ।  Photo: Ligue Corse d'Echecs

दुखद खबर : शतरंज खेलते हुए शतरंज खेलते समय ग्रांड मास्टर ज़ियाउर रहमान का निधन

05/07/2024 -

विश्व शतरंज और खासतौर पर एशियन शतरंज के लिए एक दुखद खबर अब से थोड़ी देर पहले सामने आई है , बांग्लादेश के शीर्ष ग्रांड मास्टरो में से एक ग्रांड मास्टर जियाउर रहमान का 50 वर्ष की उम्र में अब से कुछ देर पहले आसामयिक निधन हो गया है , दरअसल बांग्लादेश राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 12वें राउंड का मुक़ाबला खलते हुए वह हृदयघात आने के कारण अपनी  कुर्सी से नीचे गिर गए , आनन - फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया गया पर डॉक्टर नें उन्हे मृत घोषित कर दिया , रहमान लंबे समय तक एशियन और बांग्लादेश शतरंज के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे और उन्होने कई भारतीय शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षित भी किया , वह अक्सर भारत टूर्नामेंट खेलने अपने परिवार के साथ आते थे , उन्होने बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड 15 शतरंज ओलंपियाड खेले , दुनिया भर की शतरंज हस्तियों नें उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है , चेसबेस इंडिया भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है । पढ़े यह लेख 

आनंद नें रिकॉर्ड 10वीं बार जीता लियॉन मास्टर्स

01/07/2024 -

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर दिखा दिया की उनके लिए अभी भी उम्र सिर्फ एक नंबर है , आनंद नें स्पेन के प्रतिष्ठित लियॉन मास्टर्स शतरंज का खिताब रिकॉर्ड दसवीं बार अपने नाम कर लिया है , रैपिड फॉर्मेट के बेस्ट ऑफ 4 की तर्ज पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में आनंद नें मेजबान देश के संटोस जेमे को एकतरफा मुक़ाबले में 3-1 से पराजित करते शानदार अंदाज में यह खिताब अपने नाम किया , इससे पहले आनंद नें टोपालोव को और जेमे नें भारत के अर्जुन एरीगैसी को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी । लियॉन मास्टर्स का यह 37वां संस्करण था और आनंद 16वीं बार इसमें भाग ले रहे थे , आनंद नें इससे पहले 1996,1999, 2000, 2001, 2005,2006,2007, 2011और 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था , पढे यह लेख 

सिंगापुर में होगी गुकेश - डिंग की विश्व चैंपियनशिप

01/07/2024 -

चैस फेडरेशन, सिंगापुर सरकार के समर्थन से, 2024 फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप मैच की मेजबानी के लिए चयनित हुआ है। यह मैच वर्तमान चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन और चैलेंजर भारत के गुकेश डी के बीच 20 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित होगा। फीडे को इस चैंपियनशिप मेजबानी के नई दिल्ली और चेन्नई (भारत) और सिंगापुर से कुल तीन आवेदन मिले थे । सभी संभावित मेजबान शहरों की स्थल, सुविधाओं, कार्यक्रम और अवसरों की समीक्षा के बाद, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ फीडे ने सिंगापुर को इस विश्व चैंपियनशिप मैच की मेजबानी के लिए चुना है। यह मैच 14 राउंड का होगा, और जो खिलाड़ी 7.5 या उससे अधिक अंक प्राप्त करेगा, वह विजेता होगा। यदि 14 खेलों के बाद स्कोर बराबर रहता है, तो विजेता का निर्णय टाईब्रेक के माध्यम से होगा। पढे यह लेख 

13 साल के रेयान बने बिहार के सीनियर शतरंज चैम्पियन

30/06/2024 -

बिहार भारत के उन  राज्यों में से एक है जो आज भी शतरंज के पिछड़े राज्यों में गिना जाता है , आज भी यह प्रदेश अपने पहले इंटरनेशनल मास्टर का इंतजार कर रहा है । हालांकि पिछले कुछ सालों से इस राज्य में शतरंज की बढ़ती हुई गतिविधियों नें अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और इसकी ताजा मिशाल यह है की बिहार राज्य सीनियर शतरंज का खिताब पटना के 13 साल के रेयान मोहम्म्द नें अपने नाम कर लिया है , वही राज्य की महिला सीनियर शतरंज चैम्पियन का खिताब अपने नाम रखने वाली 18 वर्षीय मरियम फातिमा नें राज्य सीनियर में पाँचवाँ स्थान हासिल किया है ।  लखीसराय में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में कुल 91 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें नौ राउंड के बाद रेयान नें नौ में से नौ अंक बनाकर एक नया इतिहास बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि विजय कुमार , किशन कुमार और दिव्यान्शु कुमार सिंह नें क्रमशः दूसरे से चौंथा स्थान हासिल करते हुए सीनियर नेशनल के लिए अपना स्थान सुनिशित कर लिया है । हिन्दी चेसबेस इंडिया के लिए बिहार से शाहिद हुसैन नें यह लेख लिखा है ।  फोटो - अखिल बिहार शतरंज संघ और लखीसराय जिला शतरंज संघ

Contact Us