चैरिटी कप D1 : विदित गुजराती की अच्छी शुरुआत

20/03/2022 -

चैरिटी कप इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में भारत के विदित गुजराती नें पहले दिन शानदार शुरुआत की है । विदित नें पहले दो जीत और दो ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाए । सबसे खास जीत उन्होने विश्व नंबर 7 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को हराकर दर्ज की जबकि उनकी एक और जीत चीन की लेई टिंगजे के खिलाफ आई । भारत के नंबर तीन शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा के लिए बुरा दौर खत्म होने ना नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर उनके लिए पहला दिन दो हार और दो ड्रॉ लेकर आया । हालांकि युवा प्रग्गानंधा एक बार फिर पहले दिन प्रभाव छोड़ने मे सफल रहे ,विश्व महिला शतरंज चैम्पियन  जू वेंजून को हराने के अलावा दो बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पहले दिन के बाद यूएसए के नीमन हंस और वियतनाम के ले कुयांग लिम सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को चौंथे राउंड मे डिंग लीरेन से हार की वजह से पहले दिन छठे स्थान से संतोष करना पड़ा । पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

गुवाहाटी इंटरनेशनल : दीपन को हरा कृष्णा संयुक्त बढ़त पर

19/03/2022 - गुवाहाटी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है और अब सिर्फ 2 राउंड और खेले जाने बाकी है फिलहाल 8 राउंड के बाद तीन खिलाड़ी परागुए के डेलगाड़ो रेमरीज़ और भारत के शायांतन दास और सीआरजी कृष्णा 7 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । सीआरजी कृष्णा नें आठवे राउंड मे हमवतन दीपन चक्रवर्ती को पराजित करते हुए बढ़त मे जगह बनाई । फिलहाल 4 खिलाड़ी 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर तो 15 खिलाड़ी 6 अंक बनाकर खेल रहे है । खिताब की दौड़ वैसे अभी भी खुली हुई है और नौवे राउंड के बाद ही थोड़ी तस्वीर साफ होगी । पढे यह लेख ...

गुवाहाटी इंटरनेशनल : चार खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर

17/03/2022 -

गुवाहाटी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंटछह  राउंड के पूरे होने के साथ ही अब अपने दूसरे भाग में प्रवेश कर गया है । नॉर्थ ईस्ट में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 11 देशो के 256 खिलाड़ी भाग ले रहे है । छह राउंड के बाद पेरु के ग्रांड मास्टर और दुसरे वरीय डेलगाड़ो रेमरीज़ ,कोलम्बिया के कृस्टियन रिओस ,भारत के शायांतन दास और रत्नाकरण के 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है , छठे राउंड में रत्नाकरण और शायांतन के बीच ड्रॉ हुआ तो रिओस और डेलगाड़ो जीत दर्ज करने में सफल रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में कौस्तुव कुंडु नें हमवतन विसाख एनआर को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया । पढे यह लेख ,,, सभी तस्वीरे - आदित्य सुर रॉय 

भारत करेगा 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी

16/03/2022 -

जब कोई सपना अचानक से हकीकत बन जाए तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता विश्व शतरंज ओलंपियाड हमेशा से भारत मे हो ऐसा हर शतरंज को समझने वाले का सपना रहा है और अचानक से यह सपना सच होने जा रहा है । 44वां शतरंज ओलंपियाड जो की रूस के मॉस्को में होने वाला था कुछ दिनो पहले रूस के उक्रेन पर हमला करने के कारण स्थानांतरित होना तय हो गया था ऐसे में अखिल भारतीय शतरंज संघ नें इस मौके को भुनाते हुए विश्व शतरंज संघ को इसे आयोजित करने की इच्छा जताते हुए बोली लगा दी और कल रात विश्व शतरंज संघ नें इस पर हाँ की मुहर लगा दी । 

हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें जीता बेलग्रेड ग्रां प्री का खिताब

14/03/2022 -

तो आखिरकार जैसे कयास लगाए जा रहे थे वैसा ही कुछ हो गया । हंगरी के तेजी से आगे बढ़ रहे युवा ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट नें बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री के खिताब सीएफ़आर /फीडे ( रूस ) के आन्द्रे दिमित्रकिन को 1.5-0.5 के अंतर से पराजित करते हुए जीत लिया और साथ फीडे कैंडीडेट के लिए अपना दावा बेहद मजबूत कर लिया है हालांकि उनका चयन अब यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा । इस जीत का असर रिचर्ड की विश्व रैंकिंग पर भी पड़ा है और अब वह लाइव 2776 अंको के साथ विश्व के सातवे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । जीत के बाद रिचर्ड नें अपनी जीत पर अपनी पत्नी के योदगन के लिए उन्हे धन्यवाद देते हुए उनके साथ ही इस खुशी को मनाने की बात कही । पढे यह लेख 

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड रापोर्ट फाइनल में पहुंचे

11/03/2022 -

हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट फ्रांस के दिग्गज ग्रांड मास्टर मैक्सिम लागरेव को पीछे छोड़ते हुए बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री के फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहे है और इसके साथ ही फीडे कैंडीडेट में जगह बनाने की दौड़ में फिलहाल तो सबसे आगे निकल गए है । बर्लिन में हुई पहली फीडे ग्रां प्री में रिचर्ड रापोर्ट नें सेमी फाइनल में जगह बनाई थी और उन्हे 7 अंक मिले थे और अब चूंकि वह बेलग्रेड में फाइनल पहुँच चुके है ऐसे में उन्हे कम से कम 10 अंक मिलना तो तय है और अधिकतम 13 ऐसी स्थिति में वह कैंडीडेट के अंतिम दो स्थानो के लिए अपना दावा अंजबूत कर चुके है ,अब देखना यह होगा की क्या वह विजेता बनेंगे और साथ ही अब बची हुई आखिरी ग्रां प्री के परिणाम पर बहुत कुछ निर्भर होगा । फाइनल में दूसरा नाम कौन होगा यह अनीश गिरि और आन्द्रेकिन के बीच होने वाला टाईब्रेक तय करेगा । पढे यह लेख 

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड के कदम फाइनल की ओर

10/03/2022 -

हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट लगातार अपने प्रदर्शन से विश्व शतरंज मे अपने आपको शीर्ष वर्ग मे शामिल करते जा रहे है और पिछले एक साल में उन्होने लगातार विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़े मौकों पर जीत हासिल की है ,इसी क्रम में बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री के सेमी फाइनल में उन्होने फ्रांस के मैक्सिम लागरेव को मात देते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है । यह पहला मौका था जब रिचर्ड नें एमवीएल पर क्लासिकल मुकाबलों में जीत हासिल की । फाइनल लाइव रेटिंग में रिचर्ड विश्व नंबर 9 पर पहुँच गए है । दूसरे सेमी फाइनल मुक़ाबले में अनीश गिरि और दिमित्री आन्द्रेकिन के बीच बाजी ड्रॉ रही । आज दूसरा सेमी फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । पढे यह लेख 

एसएल नारायनन नें जीता काटोलिका इंटरनेशनल

09/03/2022 -

वैसे तो शतरंज ओलंपियाड कब कहाँ होगा इस पर अभी अनिश्चितता के बादल छाए हुए है पर इसमें खेलने वाली भारतीय टीम में कौन शामिल होगा इसकी तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है । कुछ दिन पहले अर्जुन एरिगासी के बेहतरीन प्रदर्शन से उनका स्थान टीम में तय नजर आ रहा है तो अब भारत के एसएल नारायनन नें इटली में काटोलिका इंटरनेशनल का खिताब जीतकर अपनी रेटिंग को 4 अंक बढ़ाते हुए 2662 अंको के साथ विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम में रहने का बेहद मजबूत दावा मजबूत कर लिया है । भारत के प्रग्गानंधा प्रतियोगिता में टाईब्रेक के आधार पर दूसरे तो जॉर्जिया के जुबावा बादुर तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड की हार पर टिकी विदित की उम्मीद

07/03/2022 -

फीडे ग्रां प्री मे भारत के लिए प्ले ऑफ का खाता इस बार भी खुलना मुश्किल नजर आ रहा है साथ ही यह उम्मीद भी धूमिल पड़ा रही है की क्या कोई भारतीय अगले फीडे कैंडीडेट मे नजर आएगा ? लगातार दो जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए रिचर्ड रापोर्ट से लगातार दूसरा मुक़ाबला हारना उनको एक अंक पीछे करने के लिए काफी था । अब विदित के लिए प्ले ऑफ पहुँचना सिर्फ अंतिम राउंड में रिचर्ड की हार और उनकी फेडोसीव से जीत पर निर्भर करेगा । तो आज कुछ देर से शुरू होने वाले मुक़ाबले में तय हो जाएगा । रही बात पेंटाला हरीकृष्णा की तो उनके लिए प्ले ऑफ पहुँचना पहले ही मुमकिन नहीं रहा है । पढे यह लेख 

क्या फीडे ग्रां प्री के प्ले ऑफ में पहुंचेंगे विदित ?

05/03/2022 -

बेलग्रेड में चल रही फीडे ग्रां प्री अब अपने राउंड रॉबिन चरण की समाप्ती की ओर बढ़ गयी है और साथ ही अब यह उम्मीद की क्या कोई भारतीय फीडे कैंडीडेट में खेल सकता है पूरी तरह से ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के प्रदर्शन पर टिकी हुई है । विदित फिलहाल चार राउंड के बाद 2.5 अंक बनाकर हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ,बचे हुए दो राउंड में उन्हे एक बार फिर रिचर्ड से टक्कर लेना है और अगर वह तीसरे राउंड में मिली हार का हिसाब बराबर करते है तभी प्ले ऑफ में पहुँच सकते है । तो अब देखना होगा की विदित कैसा खेल दिखाते है ! वहीं दूसरी ओर भारत के पेंटाला हरीकृष्णा का अब प्ले ऑफ में पहुँचना लगभग असंभव हो चुका है । पढे यह लेख 

अर्जुन एरिगासी नें रचा इतिहास बने नेशनल चैम्पियन

04/03/2022 -

भारत की 58वीं नेशनल सीनियर का खिताब तेलांगना के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें जीत लिया है । भारत का भविष्य कहे जा रहे अर्जुन नें अंतिम राउंड मे पीएसपीबी के एसपी सेथुरमन से ड्रॉ खेलते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीत लिया । अर्जुन पूरे टूर्नामेंट मे अविजित रहे ,उन्होने 6 जीत दर्ज की और 5 ड्रॉ खेले । अर्जुन के अलावा तमिलनाडू के डी गुकेश और पी इनियन भी 8.5 अंक बनाने में कामयाब रहे पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । कुल 30 लाख पुरुष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में अर्जुन को पहले पुरुष्कार के तौर पर छह लाख रुपेय दिये गए । इस प्रतियोगिता के बाद अर्जुन अपनी लाइव रेटिंग 2671 तक पहुंचाने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख 

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : विदित की लगातार दूसरी जीत

03/03/2022 -

बेलग्रेड मे फीडे ग्रां प्री का दूसरा पड़ाव शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मौका है फीडे कैंडीडेट के सफर को तय करने के लिए अपना प्रयास करने का । भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा जो बर्लिन मे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे अब इस बार अपने आखिरी प्रयास करते नजर आ रहे है । खैर पहले दो दिन के बाद अगर किसी नें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है विदित गुजराती जिन्होने अपने पहले दोनों राउंड जीतकर शानदार शुरुआत की है । पहले राउंड मे विदित नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव तो दूसरे राउंड मे सीएफ़आर /फीडे के ब्लादिमीर फेडोसीव को पराजित करते हुए एकल बढ़त बना ली है । हरीकृष्णा को पहले राउंड में वितुगोव से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे राउंड में उन्होने तबातबाई से ड्रॉ खेला है । पढे यह लेख 

17 वर्षीय दिव्या देशमुख बनी सीनियर नेशनल चैम्पियन

02/03/2022 -

भारत की 17 वर्षीय महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख नें अपने खेल जीवन में एक और मुकाम हासिल करते हुए पिछले दो दशक में सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है साथ ही उन्हे पुरुष्कार स्वरूप महिला शतरंज के इतिहास की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि 5.5 लाख रुपेय से नवाजा गया है । दिव्या नें पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ से कुल 8 अंक बनाए और एक अंक के अंतर से खिताब अपने नाम किया । दिव्या नें इस दौरान अपनी फीडे रेटिंग में करीब 25 अंक जोड़े । महाराष्ट्र से खेल रही दिव्या के बाद दूसरा स्थान भी उनके राज्य को ही मिला और साक्षी चित्लांगे दूसरे स्थान पर रही जबकि आंध्र प्रदेश की प्रियांका नुटाकी तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख , फोटो - एआईसीएफ़ 

नेशनल सीनियर R7: अर्जुन - गुकेश की बढ़त बरकरार

01/03/2022 -

एमपीएल नेशनल सीनियर शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है और अब तक कुल 11 में से 7 राउंड के बाद युवा ग्रांड मास्टर तेलंगना के अर्जुन एरिगासी और तमिलनाडू के डी गुकेश 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । दोनों नें प्रतियोगिता के चौंथे दिन एक जीत और एक ड्रॉ से अपने अभियान को मजबूत बनाए रखा है । इसी दौरान अर्जुन नें सुबह के राउंड में ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन की सर्वाधिक 2670 लाइव रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया और इस तरह दिन पर दिन उनका भारतीय ओलंपियाड शतरंज टीम में शामिल होने का दावा बेहद मजबूत होता जा रहा है । फिलहाल अधिबन , आर्यन , इनियन ,दीपसेन ,ललित बाबू समेत 10 खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । सभी तस्वीरे - आदित्य रॉय । पढे यह लेख ...

नेशनल सीनियर 2022 R5: कौस्तव नें मुरली को दी मात

27/02/2022 -

कानपुर मे चल रही 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का पाँचवाँ राउंड बंगाल के युवा इंटरनेशनल मास्टर 26वे वरीय कौस्तव चटर्जी के नाम रहा जिन्होने लगातार दूसरे राउंड मे बेहद मजबूत ग्रांड मास्टर और भारत के दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे छठे वरीय मुरली कार्तिकेयन को पराजित कर दिया ,इससे पहले राउंड चार मे उन्होने सातवे वरीय एसपी सेथुरमन को भी हराकर उलटफेर किया था ,तो इस प्रकार कौस्तव नें लगातार दो राउंड मे 2600 + के खिलाड़ी का हराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । फिलहाल 2747 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ वह सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । आज पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी और गुकेश डी के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अभिजीत गुप्ता और रोहित ललित बाबू अपने मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए है । पढे यह लेख 

Contact Us