
टाटा स्टील शतरंज R1: विदित की विराट जीत से शुरुआत
16/01/2022 -टाटा स्टील शतरंज 2022 की शुरुआत ठीक वैसी ही हुई जैसी की लोग उम्मीद करते है ,मास्टर्स वर्ग मे 7 मे 3 जबकि चैलेंजर वर्ग में 7 मे से 4 परिणाम देखने को मिले । मास्टर्स वर्ग में भारत के विदित गुजराती नें 73 चालों का मैराथन एंडगेम जीतकर शानदार शुरुआत की जबकि पोलैंड के जान डुड़ा और मेजबान नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट भी जीत दर्ज करने में सफल रहे । वही चैलेंजर वर्ग में सूर्या शेखर गांगुली नें शानदार जीत हासिल की । भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी नें पहले दिन अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे पहले दिन के खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण