
सनवे सिट्जस 2021 : नोदिरबेक नें जमाई अपनी सत्ता
28/12/2021 -सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल का समापन एक बेहद ही रोमांचक फाइनल मुक़ाबले मे हुआ और उज्बेकिस्तान के युवा ग्रांड मास्टर अब्दुसत्तारोव नें एक शानदार टाईब्रेक प्रदर्शन से 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया । 10 राउंड के समापन के बाद भारत के अभिमन्यु पौराणिक ,पूर्व विजेता बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव ,जर्मनी के कोल्लार्स दिमित्रीज और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 8 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर थे ऐसे मे सिट्जस के टाईब्रेक के खास नियम के तहत इन खिलाड़ियों के बीच प्ले ऑफ खेले गए जिसमें नोदिरबेक विजेता बने जबकि कोल्लार्स को उपविजेता का स्थान हासिल हुआ वही पूर्व विजेता को मात देकर भारत के अभिमन्यु नें तीसरा स्थान हासिल किया । इस टाईब्रेक के दौरान नजारा देखने वाला था पढे सिट्जस स्पेन से निकलेश जैन का यह लेख