
फीडे ग्रां प्री 2022 : R1: अरोनियन से हारे विदित
05/02/2022 -फीडे ग्रां प्री के पहले राउंड मे ही प्रतियोगिता मे भारत की बड़ी उम्मीद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती को हार का सामना करना पड़ा है , पूल सी के मुक़ाबले मे उन्हे यूएसए के दिग्गज ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन से बराबर लग रहे हाथी और ऊंट के एंडगेम मे पराजय का सामना करना पड़ा है । आपको बता दे की पिछले पाँच क्लासिकल मुकाबलों मे विदित की यह लगातार चौंथी हार है और यह फिलहाल इस युवा खिलाड़ी के लिए एक मुश्किल समय है । देखना होगा की विदित कैसे अपने आपको इस भंवर से निकालते है । वही दूसरी और पूल डी मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरूआत की है । पढे यह लेख और देखे मैच के विडियो विश्लेषण