चेसेबल मास्टर्स :डिंग नें जीता खिताब ,प्रग्गा नें जीता दिल

28/05/2022 -

चेसबल मास्टर्स के फाइनल को जीतकर विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन भले ही विजेता बन गए हो पर दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों का दिल भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें जीत लिया । पहले दिन डिंग के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने वाले प्रग्गानंधा को आखिर में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में जब लग रहा था की दूसरे दिन डिंग के लिए एक आसान जीत हो सकती है ,प्रग्गा नें कमाल की वापसी करते हुए डिंग को 2.5-1.5 से हराकर दूसरा दिन अपने नाम किया और उसके बाद टाईब्रेक ब्लिट्ज तक मैच को ले गए । हालांकि अंत में डिंग किसी तरह 1.5-0.5 से टाईब्रेक तो जीत गए और खिताब भी पर दुनिया के सामने प्रग्गा नें सबको प्रभावित कर दिया । पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

सीसीटी के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय बने प्रग्गानंधा

26/05/2022 -

भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा इतिहास रचते हुए चैम्पियन चैस टूर के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है , 16 खिलाड़ियों के बीच शुरू हुए चेसेबल मास्टर्स शतरंज में प्रग्गानंधा नें पहले राउंड रॉबिन चरण के बाद चौंथा स्थान हासिल किया था और इस दौरान उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , विदित गुजराती ,वान फॉरेस्ट जैसे खिलाड़ियो पर जीत हासिल की थी ,इसके बाद प्ले ऑफ में अब तक प्रग्गा नें क्वाटर फाइनल में चीन के वे यी ,सेमी फाइनल में नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देकर यह इतिहास रचा है । फिलहाल प्रग्गानंधा का मुक़ाबला फाइनल में चीन के डिंग लीरेन से चल रहा है ,वैसे आपको बता दे की इस दौरान प्रग्गा अपने स्कूल की कक्षा 11वीं के बोर्ड इम्तहान भी दे रहे है । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद रहे उपविजेता ,डूड़ा विजेता

24/05/2022 -

चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ओवरऑल उपविजेता के स्थान पर रहे जबकि अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड के यान डूड़ा नें विजेता का स्थान हासिल किया । रैपिड के विजेता बनने के बाद विश्वनाथन आनंद के लिए ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले चुनौतीपूर्ण रहे और कई जीती बाज़ियाँ अंतिम समय में उनके हाथ से निकल गयी ,बावजूद इसके उन्होने अंतिम चार राउंड में 2 ड्रॉ और 2 जीत से शानदार वापसी करते हुए लेवोन अरोनियन के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया । आपको बता दे की डूड़ा और आनंद दोनों को ग्रांड चैस टूर के इस मुक़ाबले के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गयी थी । पढे यह लेख 

आनंद ही बने सुपरबेट रैपिड शतरंज के बादशाह !

22/05/2022 -

आखिरकार वह हो गया जिसकी उम्मीद सब कर रह थे ,लगातार तीसरे दिन सुपरबेट रैपिड शतरंज में भारत के विश्वनाथन आनंद का बेहतरीन खेल बरकरार रहा और उन्होने एक राउंड बाकी रहते है रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया । हालांकि ग्रांड चैस टूर के नियमों के अनुसार अभी अगले दो दिन 18 ब्लिट्ज़ मुकाबलो के बाद ही ओवरऑल विजेता तय होगा । आनंद नें तीसरे दिन लगातार पहले मैच में रोमानिया के डेविड के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए शुरुआत की और फिर अगले ही राउंड में यूएसए के फबियानों से आसान ड्रॉ खेलकर रैपिड का खिताब जीतना तय कर लिया । अब अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरे रहेंगी । रैपिड वर्ग मे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट दूसरे तो मेजबान पोलैंड के यान डुड़ा तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड : अपराजित आनंद की खिताब की ओर

21/05/2022 -

ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड शतरंज में भारत के विश्वनाथन आनंद के शानदार खेल का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दूसरे दिन के आनंद की एकल बढ़त बनी हुई है । पहले दिन लगातार तीन जीत दर्ज बेहतरीन शुरुआत करने वाले आनंद नें दूसरे दिन दो और जीत दर्ज करते हुए लगातार 5 जीत हासिल की । आनंद ने दूसरे दिन उक्रेन के किरिल सेवचेंकों और यूएसए के लेवोन अरोनियन को मात दी ,जबकि दिन के अंतिम राउंड में उन्होने मेजबान पोलैंड के यान डूड़ा से एक रोमांचक मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अब अंतिम दिन आनंद को रोमानिया के डेविड , यूएसए के फबियानों करूआना और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से मुक़ाबला खेलना है । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड : पहले ही दिन छा गए आनंद

20/05/2022 -

जैसे लंबे इंतजार के बाद बारिश की खुशी हर किसान के चेहरे पर होती है ठीक वैसा ही कुछ एहसास भारतीय शतरंज प्रेमियों को कल देश के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की ऑन द बोर्ड शतरंज पर वापसी पर हुआ , सुपरबेट रैपिड शतरंज के पहले दिन आनंद नें बेहतरीन लय का प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर शानदार शुरुआत की और 6 अंको के साथ एकल बढ़त पर काबिज हो गए है । आनंद के खेल का स्तर कुछ यूं रहा की किसी भी मैच में चाहे वो पोलैंड के राडेक हो , यूएसए के वेसली सो हो या फिर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव वह कभी भी मुश्किल में नजर अनहि आए और सही समय पर सही चाले खोजने में कामयाब रहे । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड : रडास्लाव के खिलाफ आनंद खेलेंगे पहला मुक़ाबला

19/05/2022 -

आज भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन है क्यूंकी लगभग  एक साल  बाद  भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे । पिछले  वर्ष क्रोशिया रैपिड और ब्लिट्ज़ में आनंद नें कमाल का खेल दिखाया था और ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहे थे । पोलैंड के वारशा में आज से रैपिड मुकाबलों की शुरुआत होगी ,जिसमें आनंद आज मेजबान देश के रडास्लाव ,यूएसए के वेसली , उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और किरिल सेवचेंकों से मुक़ाबले खेलेंगे ,10 खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 मुक़ाबले खेलेंगे । पहले तीन दिन रैपिड और उसके बाद दो दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट्स : कार्याकिन की जगह खेलेंगे डिंग लीरेन

18/05/2022 -

जब 2020 में फीडे कैंडीडेट्स शुरू हुआ था था तो कोरोना के चलते वह एक लंबे समय बाद पूरा हो पाया था और तब के विश्व कप विजेता तैमूर रद्जाबोव नें अपना नाम अंतिम समय में वापस लेकर सभी को चौंका दिया था और अब इस बार जब फीडे कैंडीडेट्स शुरू होने में सिर्फ 1 माह से भी कम बचा है तब जाके सभी खिलाड़ियों के नाम तय हो पाये है । दरअसल इसमें खेलेने वाले सभी नामों में रूस के सेरगी कार्यकिन के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही के चलते उनके स्थान पर रेटिंग के आधार पर चीन के डिंग लीरेन को फीडे कैंडीडेट्स में शामिल कर लिया गया है । इसके साथ ही राउंड रॉबिन आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता की राउंड पेयरिंग भी जारी कर दी गयी है । पढे यह लेख 

जूनियर स्पीड चैस : अर्जुन- निहाल के बीच होगा फाइनल

17/05/2022 -

इस समय दुनिया के सभी शतरंज टूर्नामेंट ,चाहे वो ऑन द बोर्ड हो या ऑनलाइन सब में भारत के युवा खिलाड़ियों की चमक बनी हुई है । चैस डॉट काम द्वारा आयोजित स्पीड चैस जूनियर में इस बार भारत के दो जूनियर खिलाड़ी जो अब सिर्फ उम्र से ही जूनियर है के आपस में ख़िताबी टक्कर के लिए खेलते नजर आने वाले है । भारत के निहाल सरीन पहले ही यूएसए के आवोण्डर लियांग को मात देकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकेथे  जबकि अर्जुन एरिगासी नें कल रात अजरबैजान के मुरादली को पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई तो आज उन्होने सेमी फाइनल मे अपने नवीन प्रतिद्वंदी यूएसए के हंस नीमन मोके को पराजितआर दिया है और अब अर्जुन और निहाल के बीच फाइनल होगा , पढे यह लेख 

49वे डोर्टमंड शतरंज में खिताब बचाने खेलेंगे आनंद

16/05/2022 -

भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन और महान शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद के शतरंज ओलंपियाड में एक खिलाड़ी के तौर नहीं खेलने के निर्णय  के बाद दुनिया भर में फैले उनके करोड़ो प्रशंसको को भौबहुत निराशा हुई थी पर अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है और वो ये की पिछली बार की तर्ज में इस जुलाई में भी विश्वनाथन आनंद जर्मनी के डोर्टमंड में क्लासिकल शतरंज का " नो केस्लिंग " फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे । पिछली बार क्रामनिक को मात देकर स्पार्कसन ट्रॉफी जीतने वाले आनंद के सामने इस बार क्रामनिक के अलावा कृष्णन शशिकिरण और जर्मनी के डेनियल फ़्रेडमेन होंगे । प्रतियोगिता राउंड रॉबिन आधार पर 16 से 24 जुलाई के दौरान खेली जाएगी । पढे यह लेख 

रोमांचक अंदाज में एमवीएल नें जीता सुपरबेट क्लासिक

15/05/2022 -

किसी अन्य खेल की तरह शतरंज के खेल में भी वापसी करना और अंतिम निर्णायक पलो का बेहतरीन खेल विजेता बनने में एहम भूमिका निभाता है ।  ग्रांड चैस टूर 2022 के पहले पड़ाव सुपरबेट क्लासिकल का खिताब फ्रांस के मकसीम लागरेव की जीत भी इसी बात को एक बार फिर साबित करती है । छठे राउंड में अरोनियन के हाथो सिर्फ 25 चालों में हारने के बाद मकसीम नें अंतिम तीन राउंड में 2.5 अंक बनाए और वेसली सो और अरोनियन के साथ पहले फाइनल रैपिड टाईब्रेक में जगह बनाई और फिर विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन नें रैपिड मे अपनी महारत दिखाते हुए टाईब्रेक में दोनों को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । इस जीत के साथ ही मकसीम को 12 जबकि सो और अरोनियन को 9 जीसीटी अंक मिले है । पढे यह लेख  Photo: Grand Chess Tour, Lennart Ootes

सुपरबेट क्लासिक - रिचर्ड की भारी भूल से मकसीम का हुआ खेल!

13/05/2022 -

भले ही दर्शक ग्रांड चैस टूर में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की कमी महसूस कर रहे है पर सुपरबेट क्लासिकल शतरंज में मसाले की कोई कमी नहीं है और हर दिन कोई ना कोई ऐसा मुक़ाबला हो रहा है है जिसका परिणाम बहुत ही चौकाने वाला होता है । छठे राउंड में अरोनियन के खिलाफ मकसीम से अचानक हुई बड़ी भूल नें खेल खत्म कर दिया था तो सातवे राउंड में मकसीम के खिलाफ रिचर्ड रापोर्ट कुछ इसी अंदाज में मुक़ाबला हार गए । सातवे राउंड में ममेद्यारोव और अलीरेजा ने भी प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा । अब जबकि सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की विजेता कौन बंता है ,फिलहाल अभी भी अरोनियन और वेसली सो सबसे आगे बने हुए है । पढे यह लेख 

सुपरबेट क्लासिक - अरोनियन और वेसली सयुंक्त बढ़त पर

12/05/2022 -

वर्ष 2022 के ग्रांड चैस की शुरुआत हो चुकी है और इसका पहला पड़ाव है रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रहा सुपरबेट चैस क्लासिक शतरंज जहां पर दुनिया के दिग्गज 10 ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन आधार पर मुक़ाबला खेल रहे है । विश्व के टॉप  10 में से 6 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे है और अब तक खेले गए छह राउंड के बाद यूएसए के वेसली सो और लेवोन अरोनियन अविजित रहते हुए 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । राउंड रॉबिन आधार पर इस मुक़ाबले में तीन राउंड और खेले जाने बाकी है । इस साल टूर में इसके बाद तीन रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट क्रमशः पोलैंड ,क्रोशिया और यूएसए के सेंट लुईस में होंगे जबकि टूर का समापन सिंकिफील्ड क्लासिकल शतरंज से सितंबर के शुरुआती दो सप्ताह में होगा । पढे यह लेख 

तेपे सिगमन 2022 : अर्जुन एरिगासी बने उपविजेता

11/05/2022 -

तेपे सिगमन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें लगातार दो मैच जीतकर बेहतरीन शुरुआत की थी और फिर उसके बाद उन्हे यूएसए के नीमन हंस से हार का सामना करना पड़ा था पर उसके बाद अर्जुन नें अपने बचे हुए चारो मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर उपविजेता का स्थान हासिल कर प्रतियोगिता का समापन किया ,अर्जुन अपनी रेटिंग को भी और बढ़ाकर 2680 तक ले जाने मे सफल रहे , इसमें ध्यान देने वाली बात यह भी है की अर्जुन नें यह अंक 2675 रेटिंग होते हुए बढ़ाए है जबकि तीसरे राउंड की हार के बाद उन्होने यह भी दिखाया की जरूरत पढ़ने पर वह सधा हुआ खेल भी खेल सकते है जो उनकी बढ़ती परिपक्वता की निशानी भी है । नीमन हंस कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख 

गुकेश नें लगाई ख़िताबी हैट्रिक जीता फ़ोर्मेंटेरा कप

08/05/2022 -

भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें एक नया कारनामा करते हुए स्पेन में लगातार तीसरा ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है । गुकेश नें फोरमेंटरा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दो राउंड में एक जीत और एक ड्रॉ खेलते हुए 8 अंक बनाकर 2755 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया है । गुकेश नें नौवे राउंड में हमवतन कृष्णन शशिकिरण को पराजित किया तो दसवें राउंड मे अर्मेनिया के मार्टिरोस्यन हैक से ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम किया । अभी कुछ दिन पहले ही विश्व के टॉप 100 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाई थी और अब वह इस टूर्नामेंट के बाद 2675 अंको के साथ विश्व में 64वें स्थान पर पहुँच गए है । शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले उनका ऐसा प्रदर्शन भारत के लिए एक शुभ संकेत है । पढे यह लेख 

Contact Us