
नेशनल सीनियर : चौंथी जीत के साथ अर्जुन 2667 पर पहुंचे
26/02/2022 -कानपुर मे चल रही एमपीएल 58वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप नें पहले दो दिन के बाद ही रफ्तार पकड़ ली है और भारत के तीन युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर्यन चोपड़ा नें लगातार चार जीत के साथ शानदार आगाज करते हुए एकल बढ़त बना ली है । आपको बता दे की इस बार यह प्रतियोगिता 13 की जगह 11 राउंड की हो रही है साथ ही इस बार पुरुष्कार राशि अब तक की अधिकतम 30 लाख रुपेय रखी गयी है । खैर बात यहाँ पर खासतौर पर अर्जुन एरिगासी की करनी होगी जिन्होने इस प्रदर्शन से अपनी लाइव रेटिंग 2667 पर पहुंचा दी है कल पांचवें राउंड मे जब उनका सामना गुकेश से होगा तब सबकी नजरे मैच के परिणाम पर लगी होंगी । प्रतियोगिता मे 22 ग्रांड मास्टर और 30 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 70 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख