
टाटा स्टील मास्टर्स R2 : कार्लसन नें अनीश को हराया
17/01/2022 -टाटा स्टील मास्टर्स का दूसरा दिन मेजबान नीदरलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा , दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से मेजबान नीदरलैंड की प्रमुख उम्मीद अनीश गिरि को पराजित करते हुए जीत का स्वाद चखा तो कल हारने वाले हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें पिछले बार के विजेता जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया । पहले दिन जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के विदित गुजराती नें दूसरे दिन यूएसए के फबियानों करूआना से बाजी ड्रॉ खेली तो पोलैंड के जान डुड़ा को भारत के प्रग्गानंधा आर नें अंक बांटने पर विवश कर दिया । दूसरे दिन छह मुकाबलों मे सिर्फ दो के परिणाम आए । वहीं चैलेंजर वर्ग मे दूसरे दिन सात मे से 4 के परिणाम आए और तीन मैच अनिर्णीत रहे पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण