
फीडे ग्रां प्री 2022: R2 : हरिकृष्णा नें बर्लिन में वेसली को छकाया
06/02/2022 -जर्मनी के बर्लिन शहर मे हो रही फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 के दूसरे दिन भारत के पेंटाला हरिकृष्णा और यूएसए के वेसली सो के बीच राय लोपेज के बर्लिन वेरिएशन में एक रोचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक समय हरिकृष्णा सटीक खेल से जीत की ओर भी कदम बढ़ा सकते थे पर वेसली सो हाथी के एंडगेम में एक कम प्यादे के साथ भी खेल ड्रॉ कराने में सफल रहे । इस ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा एक बार फिर भारत के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । विदित गुजराती नें अपने हार के क्रम को ब्रेक लगाते हुए जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला । दो दिन के खेल के नाद पूल ए मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा , पूल बी में पोलैंड के रडास्लाव , पूल C में यूएसए के लिनियर दोमिंगेज और पूल डी में यूएसए के लेवोन अरोनियन एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख