NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

दुबई ओपन 2022 : प्रज्ञानंधा ने अरम का छीना चैन ,जीता चौंथा मुक़ाबला

31/08/2022 -

भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानंधा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देने के बाद गज़ब की लय में नजर आ रहे है और उन्होने इसी क्रम में दुबई ओपन में कल लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ खुद को बढ़त में बनाए रखा है बल्कि अपनी लाइव रेटिंग को अब 2685 पर पहुंचा दिया है मतलब 2700 से सिर्फ 15 अंक दूर ! प्रज्ञानंधा नें इस राउंड में अर्मेनिया के अरम हकोबयन को बेहतरीन खेलकर पराजित किया । वहीं भारत के नंबर दो खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें एक समय मुश्किल लग रहा मुक़ाबला सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर से ड्रॉ खेला । भारत के  106 वरीय खिलाड़ी आयुष शर्मा नें लगातार दो ग्रांड मास्टरों को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए 3.5 अंक बनाकर सभी को बेहद प्रभावित किया है । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

दुबई ओपन 2022 : अर्जुन -प्रज्ञानंधा की लगातार तीसरी जीत

30/08/2022 -

भारत के अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानंधा की जोड़ी नें दुबई ओपन के पहले तीनों राउंड में आसान जीत के साथ अच्छी शुरुआत की है । अर्जुन नें तीसरे राउंड में हमवतन ऋत्विक राजा को तो प्रज्ञानंधा नें  निखिलश्याम पी को पराजित किया । टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को भारत के विघ्नेश नें ड्रॉ पर रोका तो अभिजीत गुप्ता , रौनक साधवानी और सेथुरमन एक समय बेहद मुश्किल लग रहा मैच बचाकर ड्रॉ करने में कामयाब रहे । तीसरे राउंड के परिणाम के बाद जहां अर्जुन 2729 रेटिंग के साथ विश्व के टॉप 20 में प्रवेश कर गए है तो प्रज्ञानंधा नें अपने कदम 2700 की ओर बढ़ाते हुए 2681 अंक तक अपनी रेटिंग पहुंचा दी है । पढे यह लेख 

दुबई ओपन 2022 : अर्जुन बने भारत के नंबर 2 खिलाड़ी

29/08/2022 -

इसे आप भारतीय शतरंज का स्वर्णिम युग कह सकते है और उम्मीद के अनुसार हर दिन भारतीय शतरंज के लिए बड़ी खबर लेकर आता है , हमारे युवा खिलाड़ियों का हर मैच विश्व रैंकिंग में बदलाव कर रहा है और अब ये धमक धीरे धीरे पूरी दुनिया में सुनाई पड़ रही है ,महान महिला विश्व चैम्पियन रही सुसान पोल्गर जैसे कई दिग्गज खेल विश्लेषक इस बात को स्वीकार कर रहे है । खैर बात करते है दुबई ओपन के दूसरे राउंड के मुक़ाबले की जिसमें अर्जुन नें हमवतन नितीश से एक मुश्किल मुक़ाबला जीतकर अपने खेल जीवन में पहली बार भारत का नंबर 2 खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया । अर्जुन के साथ प्रज्ञानंधा ,सेथुरमन , अभिजीत गुप्ता और रौनक साधवानी नें भी अपनी दूसरी जीत हासिल की । पढे यह लेख 

दुबई ओपन 2022 : अर्जुन -प्रज्ञानंधा पर रहेंगी नजरे

26/08/2022 -

कल से शुरू होने जा रहे प्रतिष्ठित दुबई ओपन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ियों पर एक बार फिर सबकी नजरे रहेंगी । भारत के नंबर 3 खिलाड़ी बन चुके अर्जुन एरिगासी एक बार फिर खिताब के दावेदार होंगे ,खासतौर पर आबू धाबी में उनके 2893 के प्रदर्शन के बाद सारी दुनिया की नजरे उन पर रहेंगी । वहीं मियामी से वापस लौटे प्रज्ञानंधा शतरंज ओलंपियाड के बाद एक बार फिर अपनी क्लासिकल रेटिंग को 2700 की ओर ले जाते नजर आएंगे । दुबई ओपन जीतने वाले एकमात्र भारतीय अभिजीत गुप्ता पर भी सबकी नजरे होंगी । प्रतियोगिता मे 35 देशो के 178 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख 

अर्जुन नें जीता आबू धाबी मास्टर्स ,विश्व टॉप 25 में शामिल

25/08/2022 -

भारत के अर्जुन एरिगासी नें आखिरकार अपने खेल जीवन की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और आबू धाबी मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम करते हुए उन्होने विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में अपना स्थान बना लिया है । अर्जुन नें अंतिम राउंड में स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर यह खिताब हासिल किया । इस जीत के बाद अर्जुन नें लाइव रेटिंग में 2724 अंक हासिल कर लिए और वह अब विश्वनाथन आनंद और डी गुकेश के बाद भारत के नंबर 3 खिलाड़ी बन गए है । उज्बेकिस्तान  के सिंदारोव दूसरे तो नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट तीसरे स्थान पर रहे । । भारत के निहाल सरीन ,एसपी सेथुरमन आदित्य सामंत ,मुरली कार्तिकेयन और आर्यन चोपड़ा भी 6.5 अंको के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे । पढे यह लेख  Photo- Rupali Malik

आबू धाबी मास्टर्स : अर्जुन एरिगासी को सयुंक्त बढ़त

23/08/2022 -

भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें आबू धाबी मास्टर्स शतरंज के छठे राउंड के बाद एकल बढ़त हासिल कर ली है ।ओलंपियाड के अपने शानदार खेल को आगे बढ़ाते हुए अर्जुन नें अब तक अपराजित रहते हुए 5 अंक बनाए है । छठे राउंड में अर्जुन नें हमवतन रौनक साधवानी को पराजित किया । अर्जुन पिछले 20 क्लासिकल मुकाबलों से अपराजित है और इस दौरान 12 जीत और 8 ड्रॉ के परिणाम हासिल कर चुके है और फिलहाल 2714 फीडे अंको के साथ वह विश्व रैंकिंग में विदित गुजराती को पीछे छोड़ते हुए 29वे तो भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन , एसपी सेथुरमन और निहाल सरीन 4.5 अंक बनाकर खेल रहे है । 

कार्लसन को हराकर प्रग्गानंधा बने एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप के उपविजेता

22/08/2022 -

भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें अपने खेल जीवन की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में कई सुपर ग्रांड मास्टरों को पीछे छोड़ते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया । प्रग्गानंधा नें आखिरी राउंड में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 4-2 से हारते हुए बड़ा धमाका किया ,एक समय मुक़ाबले में 2-1 से पीछे चल रहे प्रग्गानंधा नें पहले तो चौंथा रैपिड जीतकर स्कोर बराबर किया और फिर दोनों टाईब्रेक ब्लिट्ज़ जीतकर लगातार तीन मैच में कार्लसन को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है । इस हार के बाद भी कार्लसन पहले स्थान पर रहे और खिताब जीतने में कामयाब रहे जबकि अलीरेजा फिरौजा को तीसरा स्थान हासिल हुआ । पढे यह लेख 

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप : कार्लसन -प्रग्गा की चौंथी जीत

19/08/2022 -

भारत की युवा सनसनी प्रग्गानंधा नें एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप में लगातार चौंथे दिन खुद को हर मोर्चे पर बेहतर साबित करते हुए  यूएसए के दिग्गज ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन को 3-1 से पराजित कर दिया । इसके पहले प्रग्गानंधा नें अलीरेजा ,अनीश गिरि और नीमन हसन को 2.5-1.5 से पराजित किया था ।वहीं  विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन  नें भी चौंथी जीत दर्ज की उन्होने वियतनाम के ले कुयांग लिम को 3-1 से हराया और अब साफ तौर पर ऐसा लग रहा है की टूर्नामेंट में जब कार्लसन और प्रग्गा की टक्कर होगी वही विजेता का निर्णय करेगी । अब तक कार्लसन और प्रग्गा नें कुल 12 अंक बनाए है तो अलीरेजा 8 और अरोनियन 5 अंको पर खेल रहे है । पढे यह लेख 

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप R2: प्रग्गा नें अनीश को दी मात

17/08/2022 -

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी भारत के आर प्रग्गानंधा नें शानदार प्रदर्शन किया और विश्व के नंबर 6 खिलाड़ी अनीश गिरि को मात देते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । दूसरे राउंड के पहले सोशल मेडिया पर अनीश नें प्रग्गानंधा क चिढ़ाते हुए मज़ाकिया अंदाज मे लिखा की "मैं बच्चे को सम्हलाने जा रहा हूँ " जबकि मैच के बाद कोच रमेश नें इसका जबाब देते हुए लिखा की "बच्चे को छुट्टी मिल गयी है " ! खैर दूसरे दिन मेगनस कार्लसन नें नीमन हंस से एक मैच हारने के बाद लगातार तीन जीत से वापसी की और 3-1 से दिन अपने नाम किया जबकि अलीरेजा नें लिम को तो अरोनियन नें डूड़ा को पराजित किया । पढे यह लेख 

एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप : प्रग्गा की अलीरेजा पर शानदार जीत

16/08/2022 -

यकीन मानिए भारत के सभी युवा खिलाड़ी आने वाले समय मे अपने आपको बहुत ऊंचे स्तर पर ले जाने वाले है कारण साफ है की अभी अभी सम्पन्न हुए शतरंज ओलंपियाड के बाद इन खिलाड़ियों को गज़ब का आत्मविश्वास मिला है और अब वह यह अच्छे से जानते है की वह किसी को भी मात दे सकते है । भारत के 17 वर्षीय ग्रांडमास्टर प्रग्गानंधा  ओलंपियाड के बाद सीधे अपने अगले टूर्नामेंट एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप खेलने मियामी पहुँच गए है, और पहले राउंड मे विश्व नंबर 4 अलीरेजा फिरौजा को बेहतरीन अंदाज मे पराजित करते हुए शानदार शुरुआत भी कर ली है ,प्रग्गानंधा के अलावा पहले दिन मेगनस कार्लसन ,लेवोन अरोनियन ,यान डूड़ा भी जीत दर्ज करने मे सफल रहे । पढे यह लेख  

मौका मिले तो मैं विश्व चैम्पियन कार्लसन से सीरीज खेलना चाहूँगा – गुकेश

15/08/2022 -

दिल्ली के आईजी इंडोर स्टेडियम में 2018 की जनवरी माह में भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश 12 साल 7 माह की उम्र में दुनिया के दूसरे तो भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बने थे और तब से लेकर अभी सम्पन्न हुए शतरंज ओलंपियाड में इस खिलाड़ी की यात्रा आसधारण रही है ,अपने डॉक्टर माता पिता पद्मा और रजनीकान्त और माँ के साथ दुनिया भर में शतरंज के खिताब जीतते जीतते गुकेश नें शतरंज ओलंपियाड के पहले बोर्ड का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । गुकेश ने इस दौरान विश्व चैंपियनशिप उपविजेता रहे दिग्गज फबियानों करूआना और अलेक्सी शिरोव को मात देकर विश्व के टॉप 25 में अपना स्थान बनाकर आनंद के भारत के सबसे अधिक रेटिंग का खिलाड़ी बना लिया है ! और पूर्व विश्व महिला चैम्पियन सुसान पोल्गर समेत कई बड़ी हस्तियों के अनुसार भारत से एक नया विश्व चैम्पियन आकार ले रहा है , गुकेश नें पंजाब केसरी के लिए निकलेश जैन से खास बातचीत की ।  Photo - Fide Chess Olympiad Album 

ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

13/08/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा  हुई और यह तय हो गया की भारत की दो टीमें खेलने जा रही है तब से ही टीम मे शामिल युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरे थी और इन युवा खिलाड़ियों नें वाकई अपने पहले ही शतरंज ओलंपियाड को यादगार बना दिया ,पहली दोनों टीमों मे कुल 5 खिलाड़ी ऐसे थे जिनकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है और इन्हे ही हम कह रहे है भारत के शानदार पाँच "फैबलस फाइव"  ए टीम में शामिल अर्जुन एरिगासी तो बी टीम के गुकेश,निहाल ,प्रग्गानंधा नें अपने पहले ही ओलंपियाड में पदक हासिल कर एक अलग ही अंदाज में पर्दापण किया तो रौनक साधवानी नें बड़े मुकाबलों में अपनी आक्रमक क्षमता से बेहद प्रभावित किया । पढे यह लेख और जाने इन पांचों के बारे मे ...  

ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

11/08/2022 -

भारत नें शतरंज ओलंपियाड के इतिहास का अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक साथ महिला और पुरुष वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया ,महिला वर्ग में उक्रेन नें स्वर्ण तो जॉर्जिया नें रजत पदक हासिल किया तो दूसरी और पुरुष वर्ग मे उज्बेकिस्तान नें स्वर्ण तो अर्मेनिया नें रजत पदक हासिल किया । हालांकि दोनों वर्गो में भारत के पास स्वर्ण हासिल करने का बेहद करीबी मौका था जिसे हम भुना नहीं सके और शायद यही अनुभव भविष्य की आधार शिला बनेगा । खैर भारत नें 7 व्यक्तिगत पदक लेकर भी अपना दबदबा दिखाया डी गुकेश और निहाल सरीन नें स्वर्ण ,अर्जुन एरिगासी नें रजत तो प्रग्गानंधा , वैशाली , तानिया सचदेव और दिव्या देशमुख नें कांस्य पदक हासिल किया । खिलाड़ियों को नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में पदक दिये गए । पढे यह लेख 

ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

08/08/2022 -

शतरंज की बाज़ियाँ हर रोज होती है पर कोई ऐसी बाजी जिसमें आपके देश के शतरंज का भविष्य छुपा हो हर रोज नहीं हुआ करती, खासतौर पर साँसो को रोक देने वाली बाजी ,ऐसी एक बाजी कल 44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत के आर प्रग्गानंधा और अजरबैजान के वासिफ़ दुरबायली के  बीच खेली गयी जिसमें प्रग्गानंधा नें बेहद रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ भारत का मैच ड्रॉ करा दिया बल्कि देश के स्वर्ण पदक की उम्मीद बचाए रखी है । आज भारत की बी टीम को उज्बेकिस्तान की चुनौती पार करनी होगी वहीं कल ब्राज़ील पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाली भारत की प्रमुख टीम आज ईरान को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि कल पोलैंड से हारने के बाद भारत की महिला टीम आज जीत से वापस शीर्ष पर लौटने की कोशिश करेगी । पढे यह लेख 

ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

07/08/2022 -

भारत की बी टीम या यूं कहे की बेमिशाल टीम नें महाशक्तिशाली कहे जाने वाली यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम को 3-1 से हराते हुए इतिहास रच दिया ,ओलंपियाड शुरू होने के पहले जो बात एक रोचक तौर पर कही जा रहाई थी उसे इस टीम नें वास्तविकता बना दिया । पहले बोर्ड पर टीम का नेत्तृत्व करते हुए डी गुकेश नें फबियानों कारुआना को पराजित करते हुए ओलंपियाड मे पहले बोर्ड पर व्यक्तिगत तौर पर लगातार 8 मैच जीतने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और साथ वह अब विश्वनाथन आनंद के बाद रैंकिंग मे दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ,टीम की जीत मे निहाल ,प्रग्गानंधा और खासतौर पर रौनक की खास भूमिका रही । महिला वर्ग मे भारत नें उक्रेन को ड्रॉ पर रोकते हुए अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है जबकि पुरुष ए टीम को अर्मेनिया से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख 

Contact Us