
17 वर्षीय दिव्या देशमुख बनी सीनियर नेशनल चैम्पियन
02/03/2022 -भारत की 17 वर्षीय महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख नें अपने खेल जीवन में एक और मुकाम हासिल करते हुए पिछले दो दशक में सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है साथ ही उन्हे पुरुष्कार स्वरूप महिला शतरंज के इतिहास की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि 5.5 लाख रुपेय से नवाजा गया है । दिव्या नें पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ से कुल 8 अंक बनाए और एक अंक के अंतर से खिताब अपने नाम किया । दिव्या नें इस दौरान अपनी फीडे रेटिंग में करीब 25 अंक जोड़े । महाराष्ट्र से खेल रही दिव्या के बाद दूसरा स्थान भी उनके राज्य को ही मिला और साक्षी चित्लांगे दूसरे स्थान पर रही जबकि आंध्र प्रदेश की प्रियांका नुटाकी तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख , फोटो - एआईसीएफ़