
हारी बाजी जीतकर प्रग्गा बने रेकेवेक ओपन के विजेता
13/04/2022 -भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें रेकेवेक ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है । अंतिम राउंड मे हमवतन डी गुकेश के सामने एक समय तक बेहद मुश्किल स्थिति मे नजर आ रहे प्रग्गानंधा नें अंतिम कुछ चालों मे गुकेश को समय के दबाव पर लाकर गलतियाँ कराने की संभावना बनाई और फिर हुआ भी कुछ ऐसा ,गुकेश नें अपनी राजा की सुरक्षा करते हुए लगातार दो भारी भूल की और मुक़ाबला हार गए । खैर इस जीत के बाद प्रग्गानंधा अपनी लाइव रेटिंग में 2637 अंको पर जा पहुंचे है और इसका असर अब साफ तौर पर ओलंपियाड की टीम चयन सूची पर भी नजर आएगा । हारने के बाद गुकेश 17वे स्थान पर रहे । अभिजीत गुप्ता आठवे स्थान पर रहे तो तानिया सचदेव शीर्ष महिला खिलाड़ी रही । पढे यह लेख