
तेपे सिगमन 2022 : R2 :अर्जुन की लगातार दूसरी जीत
05/05/2022 -लगता है की ओलंपियाड की मुख्य भारतीय टीम मे आसानी से जगह बनाने के बाद भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी अब और भी ज्यादा खुलकर शतरंज खेल रहे है । स्वीडन में शुरू हुए तेपे सिगमन टूर्नामेंट को अर्जुन के लिए एक कठिन परीक्षा माना जा रहा है और फिलहाल अर्जुन इसमें सौ फीसदी खरे उतरते हुए नजर आ रहे है । अर्जुन नें पहले राउंड में दिग्गज अलेक्सी शिरोव को मात दी थी तो दूसरे राउंड में उन्होने सलेम सालेह को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी दूसरी जीत हासिल की है बल्कि उन्होने अपनी लाइव रेटिंग को 2685 अंको पर ले जाते हुए विश्व रैंकिंग में 51वां स्थान हासिल कर लिया है । अर्जुन इसके साथ विश्व के तीसरे सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी भी बन गए है । पढे यह लेख