
तेपे सिगमन 2023 : गुकेश की दूसरी जीत , 2741 रेटिंग पर पहुंचे
06/05/2023 -तेपे सिंगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बढ़त हासिल कर ली है । गुकेश की यह जीत एक बार फिर से उनके बेहद खास प्रतिद्वंदी जर्मनी के विन्सेंट केमर के खिलाफ आई । इस मुक़ाबले को जीतने का असर गुकेश की लाइव विश्व रैंकिंग में भी पड़ा है और अब वह 2741 अंको के साथ विश्व में 15वे स्थान पर पहुँच गए है । दूसरे राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी को मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से हार का सामना करना पड़ा है जबकि पीटर स्वीडलर और अभिमन्यु मिश्रा अपना पहला मुक़ाबला जीतने में सफल रहे है । पढे यह लेख All Photos: David Llada