
डी गुकेश नें जीता मेनोर्का इंटरनेशनल का खिताब
17/04/2023 -भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें आखिरकार मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब जीत लिया और इस जीत के साथ उन्होने साबित किया की ना तो वह खतरा उठाने से डरते है और ना ही उन्हे ओपन टूर्नामेंट खेलने से परहेज है। बड़ी बात यह है की पिछले बार जब गुकेश इस टूर्नामेंट में खेले थे तब उनकी रेटिंग करीब 100 अंक कम 2635 हुआ करती थी और इस बार गुकेश जब इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे तो उनकी रेटिंग 2730 थी। तब गुकेश विश्व के टॉप 100 में भी नहीं आते थे तो तब विश्व के 20वे नंबर के खिलाड़ी बनकर खेलने उतरे बावजूद इसके उन्होने ना सिर्फ अपना खिताब बचाया बल्कि अपनी रेटिंग में 2 अंक जोड़ते हुए 2732 अंको के साथ विश्व के टॉप 17 में पहुँच गए है । शानदार गुकेश ! पढे यह लेख