
नॉर्वे शतरंज 2023 : अलीरेजा को हराकर गुकेश का दमदार आरंभ
31/05/2023 -नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पहली बार खेलने का मौका मिला है और पहले ही दिन पहले ही राउंड में उन्होने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए शानदार शुरुआत की है । काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें इटेलिअन ओपनिंग में अलीरेजा के खिलाफ बेहद रचनात्मक खेल दिखाया और अलीरेजा के आक्रमण को कभी भी मजबूत नहीं होने दिया और फिर अलीरेजा के राजा पर जोरदार आक्रमण करते हुए 37 चालों में जीत दर्ज की । पहले दिन एक और उलटफेर हुआ जब यूएसए के फबियानों करूआना नें पूर्व विश्व चैम्पियन और मेजबान देश के मैगनस कार्लसन को मात देते हुए अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की । पढे राउंड 1 की रिपोर्ट