
GCL D8 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स की वापसी ,आज साफ होगी फाइनल की तस्वीर
30/06/2023 -टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का फाइनल कौन सी दो टीमें खेलेंगी इस बात का पता आज देर रात तक चल जाएगा पर फिलहाल की स्थिति में पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारीयर्स इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है । कल आठवे दिन दो मुक़ाबले खेले गए , पहले मुक़ाबले में चिंगारी गल्फ टाइटन्स को 10-9 के करीबी अंतर से पराजित करते हुए त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें फाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है तो दूसरे मुक़ाबले में गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें बालन अल्सकन नाइट्स को 8-7 से मात देते हुए एक बार फिर एकल बढ़त को हासिल कर लिया है । आज 30 जून को कुल चार मुक़ाबले खेले जाएँगे और बहुत हद तक फाइनल की तस्वीर साफ होने की संभावना है । पढे यह लेख