विश्व कप फाइनल : पहली बाज़ी ड्रॉ, आज के मुक़ाबले पर दुनिया की निगाहे!

23/08/2023 -

एक ओर पूरी दुनिया की निगाह आज भारत के चंद्रयान के चंद्रमा पहुँचने पर लगी हुई है तो दूसरी ओर शतरंज प्रेमियों की निगाहे इस समय फीडे विश्व कप शतरंज के फाइनल पर लगी हुई है जहां हर कोई यह जानना चाहता है की क्या नॉर्वे के मैगनस कार्लसन अपने विश्व कप जीतने का सपना पूरा करेंगे या भारत के युवा आर प्रज्ञानन्दा सबसे कम उम्र मे यह खिताब जीतने का इतिहास रच देंगे । कल फाइनल का पहला मुक़ाबला कल खेला गया जो की बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया और ऐसे मे जब आज मैगनस कार्लसन सफ़ेद मोहोरो से खेलने उतरेंगे तो देखना होगा की प्रज्ञानन्दा किस रणनीति से उनका सामना करेंगे । अगर आज का मुक़ाबला भी बेनतीजा रहा तो फिर कल दोनों के बीच टाईब्रेक खेला जाएगा और प्रज्ञानन्दा के लिए खिताब जीतने की उम्मीद बढ़ सकती है क्यूंकी उन्होने टाईब्रेक मुक़ाबले में ही नामाकुरा और करूआना जैसे दिग्गजों को हराया है ।  पढे यह लेख देखे कल का मुक़ाबला । Photo : Maria Emelianova Chesscomm

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास , करूआना को हराकर विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

21/08/2023 -

एक और जहां भारत के चंद्रयान चंद्रमा में पहुँचने का इतिहास रचने वाला है तो दूसरी ओर शतरंज की दुनिया में भारत के 18 वर्षीय प्रज्ञानन्दा नें इतिहास रचते हुए विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,बड़ी बात यह है की कार्लसन से जब प्रज्ञानन्दा फाइनल मुक़ाबला करने उतरेंगे तो वह विश्व कप फाइनल खेलने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे साथ ही यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्वनाथन आनंद के बाद इतिहास के दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे । प्रज्ञानन्दा नें इससे पहले हिकारु नाकामुरा को प्री क्वाटर फाइनल तो अर्जुन एरिगासी को क्वाटर फाइनल में मात देते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई थी , सेमी फाइनल में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना से दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहें के बाद आज टाईब्रेक मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा नें अपने शानदार बचाव ,शानदार आक्रमण और संतुलित खेल से 2.5-1.5 से जीत दर्ज की । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले ,तस्वीर : फीडे और शाहिद अहमद 

सेंट अदरिया इंटरनेशनल : शुभयान बने विजेता , एंजेला उपविजेता

20/08/2023 -

केटलन सर्किट 2023 के पांचवें टूर्नामेंट सेंट अदरिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब भारत के शुभयान कुंडु नें अपने नाम कर लिया है , शुभयान नें 9 राउंड में 7.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया इस दौरान उन्होने 7 जीत दर्ज की एक ड्रॉ खेला जबकि एक मुक़ाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा था । इस वर्ष केटलन सर्किट में खेलते हुए इस वर्ष शुभयान अपनी रेटिंग में लगातार सुधार करते हुए 2400 की ओर बढ़ रहे है । दूसरे स्थान पर चेसबेस इंडिया परिवार की सदस्य और कोलोम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों रही , एंजेला नें टूर्नामेंट में 6 जीत , 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल 7 अंक बनाए जबकि कोलंबिया के डेविड कबजेरो 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप : SF: GAME 1 : मुश्किल बाजी में प्रज्ञानन्दा नें करूआना से बांटा अंक

20/08/2023 -

फीडे विश्व कप सेमी फाइनल में अपने खेल जीवन का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेल रहे भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें विश्व के वर्तमान नंबर 2 खिलाड़ी फबियानों करूआना के खिलाफ काले मोहरो से पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला है । खेल के अधिकतर हिस्से में करूआना नें प्रज्ञानन्दा पर दबाव बनाए रखा पर प्रज्ञानन्दा नें पूरे समय संतुलन और संयम बनाए रखते हुए करूआना को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और अंततः दोनों खिलड़ियों नें अंक बाँट लिया ,अब दूसरे दिन प्रज्ञानन्दा जब सफ़ेद मोहरो से खेलने उतरेंगे तो उनके सामने फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा अवसर होगा । दूसरे सेमी फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें मेजबान उम्मीद अबासोव को पराजित करते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है । पढे यह लेख । तसवीर : फीडे और शाहिद अहमद 

खेलो चैस इंडिया आर सत्यमूर्ति मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज 9-10 सितंबर को

19/08/2023 -

चेसबेस इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2022 के दिसंबर से शुरू हुए खेलो चैस इंडिया में अब तक 14 आयोजन हो चुके है और अब आने वाले सितंबर में हम हमारा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन करने का रहे है । मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सबसे पहले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक रहे स्वर्गीय आर सत्यमूर्ति जी की याद में इस बार दो दिवसीय ब्लिट्ज और रैपिड स्पर्धा का आयोजन आगामी 9 और 10 सितंबर को भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा । 9 सितंबर शनिवार को शाम को 5.30 बजे से ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसकी पुरुस्कार राशि 10,000 रुपेय रखी गयी है , इसके ठीक अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे से रैपिड स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसकी कुल पुरुष्कार राशि 40,000 रुपेय होगी । दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । तो आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है जाने इस लेख से 

प्रज्ञानन्दा पहुंचे विश्व कप सेमी फाइनल , कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय

17/08/2023 -

भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुँच गए है । जब से प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी के बीच फीडे विश्व कप का क्वाटर फाइनल मुक़ाबला होना तय हुआ था तब से यह बात सबको पता थी की आगे तो कोई एक ही जाएगा पर शतरंज प्रेमियों के लिए जैसे दोनों ही खिलाड़ियों का मैच शुरू हुआ किसी एक का पक्ष ना लेकर सिर्फ दोनों के बीच हो रहे जोरदार संघर्ष का गवाह बनना भी लाजबाब रहा , वैसे तो प्रज्ञानन्दा नें इस सात टाईब्रेक के मुक़ाबले में जीत दर्ज की वह इतिहास बनाने वाला रहा पर जिस तरह से अर्जुन नें हर बार वापसी कर स्कोर बराबर किया वह भी लंबे समय तक याद किया जाएगा । इस जीत के बाद प्रज्ञानन्दा अब सेमी फाइनल में करूआना से टक्कर लेते दिखेंगे तो साथ ही अगर हम यह माने की कार्लसन फीडे कैंडिडैट नहीं खेलेंगे तो उस हिसाब से प्रज्ञानन्दा कैंडिडैट में चयनित होने वाले दूसरे भारतीय भी बन जाएँगे । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले , Photo Fide & Shahid Ahmad 

फीडे विश्व कप QF: प्रज्ञानन्दा - अर्जुन में होगा टाईब्रेक , गुकेश - विदित हुए विश्व कप से बाहर

17/08/2023 -

फीडे विश्व कप शतरंज क्वाटर फाइनल के दोनों मुकाबलों के बाद भारत के लिए खबर अच्छी नहीं रही है और डी गुकेश विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से हारकर तो विदित गुजराती अजरबैजान के लगातार उलटफेर कर रहे अबासोव निजात से पराजित होकर विश्व कप से बाहर हो गए है । हालांकि अभी भी भारत का एक खिलाड़ी सेमी फाइनल में पहुँचना तय है क्यूंकी भारत के अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा के बीच मुक़ाबला अभी भी जारी है । पहला क्लासिकल जीत कर बढ़त बनाने वाले अर्जुन को प्रज्ञानन्दा नें पराजित करते हुए स्कोर बराबर कर दिया है और अब दोनों के बीच आज टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाएगा । वहीं एक और परिणाम में यूएसए के फबियानों करूआना भी विश्व कप सेमीफाइनल पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले 

फीडे विश्व कप QF : अर्जुन नें प्रज्ञानन्दा को हराया

16/08/2023 -

फीडे विश्व कप के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले शुरू हो चुके है और कल पहला मुक़ाबला खेला गया । कुल आठ खिलाड़ियों में से चार भारतीय खिलाड़ियों का क्वाटर फाइनल पहुँचना अपने आप में एक अनोखी घटना मानी जा रही है और पहले दिन के बाद कुल 2 मैच के परिणाम निकले जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे , भारत के अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा के बीच हुए मुक़ाबले में अर्जुन नें जीत दर्ज करते हुए एक अंक की बढ़त बना ली है त अब तक पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे डी गुकेश को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें पराजित किया और अब प्रज्ञानन्दा और गुकेश के पास टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज जीतना ही एकमात्र तरीका है । वहीं कल भारत के विदित गुजराती नें अजरबैजान के अबासोव निजात से और यूएसए के फबियानों करूआना नें हमवतन दोमिंगेज पेरेज से बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख 

विश्व कप R5 TB : विदित नें दिया देश को जीत का तोहफा ,पहली बार चार भारतीय क्वाटर फाइनल में !

14/08/2023 -

कहते है समय से बड़ा प्रमाण कोई नहीं देता वैसा ही आज कुछ शतरंज की दुनिया में देखने को मिला जब भारत के विदित गुजराती नें रूस के दो बार के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर यान नेपोमनिशी को हराकर विश्व कप के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली , नेपोमनिशी की हार एक बड़ी घटना तो है की साथ ही उससे बड़ी घटना है की इस बार रूस का कोई भी खिलाड़ी विश्व कप के क्वाटर फाइनल में  नजर नहीं आएंगा तो वहीं भारत के एक साथ चार खिलाड़ी गुकेश , विदित , अर्जुन और प्रज्ञानन्दा  पहली बार विश्व कप के क्वाटर फाइनल में खेलेंगे और यही बात इस बात का सांकेतिक प्रमाण भी है की अब भारत शतरंज की नयी महाशक्ति बन चुका है । और अब देखना होगा की कितने भारतीय खिलाड़ी आगामी विश्व कैंडिडैट में जगह बना पाते है । पढे यह लेख देखे विदित के मुक़ाबले ! Photo 📸FIDE 

फीडे विश्व कप R5 : गुकेश-कार्लसन और अर्जुन -प्रज्ञानन्दा में होगा क्वाटर फाइनल

13/08/2023 -

फीडे विश्व कप शतरंज में आज पांचवें दौर के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद क्वाटर फाइनल के सात नाम तय हो गए है , जिसमें से तीन युवा भारतीय खिलाड़ी है और एक बार फिर यह साबित हो गया है की भारत शतरंज की महाशक्ति बनता जा रहा है । भारत के डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा अंतिम 8 में अपना स्थान तय कर चुके है जबकि विदित गुजराती कल रूस के यान नेपोमनिशी को टाईब्रेक में हराकर यह कारनामा कर सकते है । क्वाटर फाइनल में गुकेश का सामना कार्लसन से होगा तो अर्जुन और प्रज्ञानन्दा को आपस में मुक़ाबला खेलना होगा मतलब एक किसी भारतीय का सेमी फाइनल में पहुँचना भी तय हो चुका है । वहीं यूएसए के फबियानों करूआना और दोमिंगेज पेरेज भी आपस में क्वाटर फाइनल का मुक़ाबला खेलेंगे । महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली कल रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचकिना से टाईब्रेक मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले 

फीडे विश्व कप R 5 : वांग को हरा गुकेश बने विश्व नंबर 7, अर्जुन भी जीते

12/08/2023 -

फीडे विश्व कप के पांचवें दौर मतलब प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले शुरू हो गए है और आज पहले दिन के बाद भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी अपना पहला क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर अंतिम 8 में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतर स्थिति में पहुँच गए है । गुकेश नें आज अपने खेल जीवन में एक और पड़ाव हासिल करते हुए चीन के वांग हाउ पर जीत के साथ 2761 रेटिंग हासिल करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में अनीश गिरि और वेसली सो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सातवाँ स्थान हासिल कर लिया है । वहीं अर्जुन नें आज स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात दी । अन्य खिलाड़ियों में विदित गुजराती , आर प्रज्ञानन्दा और हरिका द्रोणावल्ली नें अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले ।  तस्वीरे : शाहिद एहमद और फीडे 

फीडे विश्व कप R4 टाईब्रेक - प्रज्ञानन्दा नें नाकामुरा को किया नॉक आउट

11/08/2023 -

फीडे विश्व कप 2023 भारत के लिए अब तक शानदार बीता है और राउंड 5 के टाईब्रेक के बाद पुरुष और महिला वर्ग दोनों में मिलाकर कुल 5 भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश कर गए है । पुरुष वर्ग में आज भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी सफलता अर्जित करते हुए विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए विश्व कप के अगले दौर में प्रवेश किया , बड़ी बात यह रही की नाकामुरा जिन्हे दुनिया स्पीड किंग के नाम से जानती है उन्हे प्रज्ञानन्दा नें रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से पराजित किया । गुकेश नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को मात देते हुए तो हरिका नें फ्रांस की एलिने रोएबेर्स को पराजित करते हुए अगले दौर में जगह बनाई । आज कोनेरु हम्पी बेला खोटेनश्विली से तो निहाल सरीन नेपोमनिशी से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले । तस्वीरे : शाहिद एहमद और फीडे 

फीडे विश्व कप R4 : विदित और अर्जुन प्री क्वाटर फाइनल में

10/08/2023 -

फीडे विश्व कप के राउंड चार के पहले दो क्लासिकल मुक़ाबले सम्पन्न हो गए है और इसके बाद भारत के विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रहे है जबकि अन्य सभी भारतीय खिलाड़ी गुकेश ,प्रज्ञानन्दा ,निहाल ,कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली कल टाईब्रेक का सामना करेंगे । विदित नें कल की जीत के बाद आज फ्रांस के एटीने बकरोट के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेलकर राउंड जीता तो अर्जुन नें कल के ड्रॉ के बाद आज उज्बेकिस्तान के सिंदारोव को मात देकर राउंड अपने नाम किया । टाईब्रेक में अब गुकेश को एसीपेंकों ,निहाल को नेपोमिन्सी और प्रज्ञानन्दा को नाकामुरा से पार पाना होगा । पढे यह लेख  और देखे मुक़ाबले  Photos: Shahid Ahmed & FIDE

फीडे विश्व कप R3 टाईब्रेक : विदित , निहाल ,हरिका नें जीती बाजी

08/08/2023 -

फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का टाईब्रेक भारत के तीन खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आया , सबसे पहले निहाल सरीन नें आसानी से टाईब्रेक जीतकर चौंथे दौर में जगह बनाई पर उसके बाद शुरू हुआ साँसरोधी रोमांचक मुक़ाबले का दौर जिसमें भारत के विदित गुजराती से जर्मनी के ब्लूबम और हरिका द्रोणावल्ली से जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली का मैच चार रैपिड और दो ब्लिट्ज़ के सामान्य टाईब्रेक में भी बराबर पर रहा पर अंततः यह दोनों परिणाम भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में आए ,जिससे यह बात भी साबित होती है की अब भारतीय खिलाड़ी दबाव में और बेहतर खेलने लगे है । अगले दौर में अब एक दिन के विश्राम के बाद पुरुष वर्ग में गुकेश , विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली कुल 7 भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R3 : प्रज्ञानन्दा नें जीता पहला मुक़ाबला

06/08/2023 -

जैसे - जैसे फीडे विश्व कप आगे बढ़ रहा है वैसे - वैसे इसका स्तर बढ़ना भी स्वाभाविक है ,और वैसे भी हर बार फीडे विश्व कप अपने साथ कई अप्रत्याशित परिणाम लेकर आता है ,जैसे किसने सोचा था की इस बार ममेद्यारोव और ग्रीसचुक जैसे दिग्गज खिलाड़ी तीसरे राउंड में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे । खैर इस बार का विश्व कप कई मायनों में खास है दुनिया की नजर इस बात पर भी है की क्या मैगनस कार्लसन अंततः इस बार इस खिताब का सूखा खत्म कर पाएंगे साथ ही आखिरकार 2700 के क्लब में शामिल हुए भारत के युवा खिलाड़ियों की फौज गुकेश , प्रज्ञानंदा , अर्जुन और निहाल कितनी चमक बिखेरेंगे । फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का पहला दिन भारत के लिए बहुत खास नहीं रहा और प्रज्ञानन्दा यह राउंड जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे । जबकि गुकेश , विदित , अर्जुन , निहाल ,नारायनन  हम्पी , हरिका की बाज़ियाँ ड्रॉ रही जबकि शेष खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। पढे यह लेख 

Contact Us