ऐरोफ़्लोट ओपन - आधा पड़ाव पार, मुरली सबसे बेहतर
25/02/2018 -ऐरोफ़्लोट के पहले पड़ाव के बाद रूस के अर्टेमिव व्लादिस्लाव 4.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है । भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन और ईशा करवाड़े के प्रदर्शन से थोड़ा राहत जरूर है पर विदित गुजराती , कृष्णन शशि किरण और सेथुरमन से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है । आर्यन चोपड़ा , निहाल सरीन और प्रग्गानंधा भी पूरा ज़ोर लगा रहे है । अब जबकि सिर्फ चार राउंड बाकी है ऐसे में देखना होगा की कौन सा भारतीय खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाता है । वर्ग में 37 खिलाड़ियों के दल में भी मित्रबा गुहा ,अभिजीत कुंटे ,नुबेर शाह और फेनिल शाह जैसे खिलाड़ी अच्छा करते नजर आ रहे है । खैर आज भारतीय ग्रांड मास्टर सेथुरमन अपना जन्मदिन मना रहे है ढेरों शुभकामनाए !!

