तो क्या भारत बनेगा ,ओलम्पियाड का विजेता ?
21/03/2018 -कहते है जब कोई बड़ा लक्ष्य आपकी नजरों के सामने हो तो उसके लिए प्रयास भी आपको समय पर शुरू करने होते है । भारत के लिए शतरंज ओलंपियाड का स्वर्ण पदक हासिल करना हमेशा से एक बड़ा सपना रहा है और आज जब देश मे पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ,हरीकृष्णा और विदित 2700 रेटिंग से ज्यादा के खिलाड़ी और शशिकिरण ,सूर्य शेखर गांगुली ,अधिबन और सेथुरमन जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हो तो फिर भारत क्यूँ स्वर्ण पदक नहीं जीत सकता । यही सवाल हर शतरंज प्रेमी के मन मे उठना स्वाभाविक है । अगला ओलंपियाड जॉर्जिया के बातुमी में होने जा रहा है और इस बार अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें इस दिशा में एक नयी पहल करते हुए भारत की ओलंपिक टीम में सभी दिग्गज सितारों को ना सिर्फ शामिल किया बल्कि टीम अभी से अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है और ऐसे में जब अभी प्रतियोगिता में 6 माह से ज्यादा का वक्त बाकी है यह संभव नजर आता है तो क्या भारत इस बार ओलम्पियाड का सिरमौर बनेगा ?

