12 खिलाड़ी बने नेशनल स्कूल चैम्पियन !
01/02/2018 -24 राज्यो के 712 खिलाड़ी के बीच पाँच दिनों से भुवनेशवर के किट विश्वविद्यालय में चल रही 7वी नेशनल स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आज सफलता पूर्वक समापन हो गया । तमिलनाडू तेलांगना से लेकर जम्मू कश्मीर ,आसाम से लेकर मध्य प्रदेश ,गुजरात ,महाराष्ट्र ,बंगाल और दिल्ली ,उड़ीसा के खिलाड़ियों नें अपने खेल से राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया तो यहाँ आए हर नन्हें मुन्हे खिलाड़ी नें अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और इस मानसिक बौद्धिक खेल का आनंद उठाया । कुल 12 आयु वर्ग के 12 राष्ट्रीय स्कूल चैम्पियन सामने आए । खैर इन सबके बीच किट विश्वविद्यालय नें एक और राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शानदार आयोजन कर सभी का दिल जीत लिया ।

