
प्राग मास्टर्स 2019 - विदित गुजराती बने उपविजेता
17/03/2019 -प्राग मास्टर्स इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में अंतिम और निर्णायक राउंड में भारतीय युवा ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें प्रतियोगिता के टॉप सीड मेजबान चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ी डेविड नवारा को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का समापन जीत के साथ उपविजेता रहते हुए किया । काले मोहरो से खेलते हुए विदित नें क्यूजीडी ओपेनिंग में शुरुआत से ही अपने मोहरो की सक्रियता से परेशान करके रखा और 57 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ भारत का यह युवा सितारा अपनी रेटिंग में लगभग 5 अंको की बढ़त लेकर 2715 अंको पर जा पहुंचा है । कुछ माह पहले ही 2700 क्लब से बाहर हो गए विदित नें टाटा स्टील और प्राग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक बार फिर सही राह पकड़ ली है । प्रतियोगिता में जहां अंतिम राउंड की जीत नें विदित को सीधे दूसरे स्थान पर पहुंचाया तो अंतिम राउंड में अनुभवी बोरिस गेल्फ़ांद से हारकर पेंटाला हरीकृष्णा सातवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख