
चीन में आया भारतीय तूफान ! नाम है - हरिकृष्णा !!
23/04/2019 -चीन में भारतीय तूफान आया हुआ है नाम है हरिकृष्णा , पूरा नाम है ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा और उन्होने अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज में अपनी एकल बढ़त को बरकरार रखा है । सबसे बड़ी बात यह है की उन्होने पिछले लगातार चार मुकाबलों से चार +2700 के खिलाड़ियों को पराजित किया है । इस जीत का असर यह हुआ है की अब हरिकृष्णा जो इसी प्रतियोगिता में राउंड 2 में अनीश गिरि के खिलाफ हार के बाद लाइव रेटिंग में 2712 अंको पर जा पहुंचे थे और विदित गुजराती से पीछे हो गए थे अब लगातार चार जीत के बाद 2732 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 23 वे स्थान पर जा पहुंचे है । और अगर उनका यही शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा तो वह बचे हुए चार राउंड में और भी नए रिकार्ड बना सकते है । फिलहाल वह 6 राउंड के बाद 4.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । अनीश गिरि नें चीन के यू यांगी को पराजित करते हुए 4 अंको के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है । पढे लेख