
फीडे ग्रां प्री में पेंटाला हरिकृष्णा होंगे अकेले भारतीय
20/02/2019 -कल शाम विश्व शतरंज नें आगामी केंडीडेट की चयन प्रक्रिया को एक और कदम आगे बढ़ाते हुए फीडे विश्व ग्रां प्री शतरंज प्रतियोगिता के मैच स्थल और चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी और अच्छी बात यह है की भारत का प्रतिनिधित्व एक बार फिर पेंटाला हरिकृष्णा के हाथ में होगा । वह रीगा , हेम्बर्ग और तल अविव में तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और उम्मीद है अपने पिछले बार के अनुभव का फायदा लेकर वह इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे । जैसा की हम सभी जानते है ग्रां प्री के सभी मुकाबलो के बाद सयुंक्त रूप से शीर्ष 2 में जगह बना लेने वाले खिलाड़ी फीडे केंडीडेट के लिए छनित होते है इस लिहाज से हरिकृष्णा से भारत को इस बार और उम्मीद होगी । वैसे मुक़ाबला कटाई आसान नहीं होगा और विश्व टॉप 20 के लगभग सभी खिलाड़ी इसमें भाग लेते नजर आएंगे । पढे यह लेख साथ ही देखे आज का शतरंज समाचार ।