
मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - दिग्गज हुए बाहर !
21/05/2019 -मॉस्को में इस समय चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स के पहले पड़ाव में मैच नए नियमों के तहत खेले जा रहे है जिससे प्रतियोगिता अब पहले से ज्यादा रोचक हो गयी है । इससे पहले फीडे ग्रांड प्रिक्स एक राउंड रॉबिन मुक़ाबला होता था पर अब इसे नॉक आउट के आधार पर खेला जा रहा है । पिछले कुछ समय से फीडे नें विश्व चैंपियनशिप की पूरी प्रक्रिया को कुछ इस अंदाज में बदला है की अब यह पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी और परिणाम देने वाली नजर आ रही है । इसी का परिणाम है की अब तक इस प्रतियोगिता में पहले राउंड के बाद शाकिरयार ममेद्यारोव ,लेवान अरोनियन , अनीश गिरि और कार्याकिन जैसे दिग्गज बाहर हो चुके है जबकि जल्द ही अंतिम 8 के बीच चल रहे मुक़ाबले में से सिर्फ अंतिम चार बचे रह जाएँगे । पढे यह लेख