मेगनस इनविटेशनल D1 : अनीश नें दी कार्लसन को मात
एक बात जो लगातार पिछले कुछ माह से नजर आ रही है की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सामने चुनौतियाँ लगातार बढ़ रही है और उनके खिलाफ जीत दर्ज करना ऑनलाइन शतरंज मे ही सही अब बढ़ रहा है वही दूसरी ओर अनीश गिरि के खेल मे जीत का प्रतिशत अब लगातार बढ़ रहा है और अब उनके उपर लगा ड्रॉ मास्टर का टैग भी हटता नजर आ रहा है । चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इनविटेशनल के पहले दिन अनीश गिरि नें मेगनस कार्लसन को पराजित करते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया । मेगनस कार्लसन और लेवोन आरोनियन उनसे आधा अंक पीछे सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । देखे अनीश की शानदार जीत का विडियो ,पढे लेख


चैम्पियन चैस टूर – कार्लसन को हराकर अनीश नें बनाई बढ़त
मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल के पहले ही दिन कई बेहतरीन मुक़ाबले देखने को मिले । कुल 16 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड मे से 5 राउंड पहले दिन खेले गए और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 जीत और 2 ड्रॉ से 4 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले दिन उन्होने दिन की शुरुआत अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और फीडे के अलीरेजा फिरौजा के साथ ड्रॉ खेलकर की और उसके बाद पहले अर्जेन्टीना के एलन पीचोट , फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फिर अमेरिका के वेसली सो को पराजित करते हुए उन्होने लगातार तीन जीत के दम पर बढ़त कायम कर ली ।

अनीश गिरि नें कार्लसन पर जीत से दिन पर अपनी बढ़त तय कर दी
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल द्वारा विश्लेषण

पाँच राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के लेवोन अरोनियन 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । अजरबैजान के ममेद्यारोव और रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव ,रूस के डेनियल डुबोव और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 3 अंक , अमेरिका के वेसली सो और फीडे के अलीरेजा फिरौजा 2.5 अंक ,नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट 2 अंक ,स्पेन के डेविड अंटोन ,रूस के इयान नेपोंनियची और सेरगी कार्याकिन ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस 1.5 अंक और अर्जेन्टीना के एलन पीचोट 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।
देखे सभी मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            