विश्व चैंपियनशिप G 2 & 3 : गुकेश की शानदार वापसी
फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा और तीसरा राउंड भारत के डी गुकेश के पक्ष में रहा और उन्होने दूसरे राउंड में पहले काले मोहरो से ड्रॉ और फिर तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से वह खेल दिखाया जिसकी उम्मीद शुरू से से उनसे की जा रही थी , गुकेश नें तीसरे राउंड में डिंग को पहले ओपनिंग में उलझाया और फिर उसके बाद अपने सटीक आकलन से पूरे खेल में सही समय पर सही चालें खोजने में सफल रहे । तो अब जब गुकेश 3 राउंड के बाद 1.5 -1.5 की बराबरी हासिल कर चुके है और डिंग अपनी बढ़त खो चुके है तो अब बचे हुए 11 राउंड की विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत आज से होने जा रही है जहां पर डिंग के खेल के स्तर पर बहुत कुछ निर्भर करेगा वहीं गुकेश जो तीसरे खेल में दबाव मुक्त दिखे उनका खेल अगर ऐसा ही रहा तो फिर यह विश्व चैंपियनशिप ज्यादा परिणाम लेकर आएगी । आज से आप विश्व चैंपियनशिप की हिन्दी कोमेंट्री हिन्दी चैसबेस इंडिया चैनल पर भी देख सकते है ।
पढे यह लेख Photo: FIDE/Maria Emelianova

2024 फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप: गुकेश का पलटवार डिंग को हराकर किया स्कोर बराबर
सिंगापुर , 2024 फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तीसरे मुक़ाबले में भारत के डी गुकेश नें शानदार वापसी करते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए स्कोर 1.5-1.5 से बराबर कर दिया है । पहला मुक़ाबला हारने के बाद गुकेश नें दूसरा मुक़ाबला काले मोहरो से ड्रॉ खेला था और सफ़ेद मोहरो से हमें असली गुकेश दिखाई दिये , क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन में उन्होने डिंग को ओपेनिंग में चौंकाया और 37 चालों में शानदार जीत दर्ज की ।

कहाँ से पलटी बाजी – ओपेनिंग में गुकेश के बिछाये एक जाल में फसते हुए डिंग अपना ऊंट गलत घर पर रख बैठे ओर उसके बाद उनकी पूरी ताकत उस ऊंट को खेल में वापस लाने पर रही पर खेल की 18 वीं चाल तक आते आते वह गुकेश से समय में करीब एक घंटा पीछे हो गए और हाथी की एक गलत चाल चल बैठे और इसके बाद गुकेश नें सटीक चालें चलते हुए पहले उनका ऊंट मारा और फिर खेल अपने नाम कर लिया ।
14 राउंड की इस विश्व चैंपियनशिप में गुकेश नें स्कोर अब 1.5-1.5 से बराबर कर दिया और अपनी बढ़त खोने के बाद दबाव अब डिंग के ऊपर डाल दिया है और एक दिन के विश्राम के बाद खेल शुरू होगा । आज का मैच जीतने पर गुकेश को 2 लाख डालर मतलब करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपेय मिलेंगे ।

इसके पहले दूसरे राउंड में गुकेश नें काले मोहरो से डिंग को बराबरी पर रोक दिया था

देखे आज से हिन्दी चैसबेस इंडिया पर सीधा प्रसारण

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            