पोलैंड के यान डूड़ा बने फीडे विश्व कप 2021 के विजेता

05/08/2021 -

एक माह से चल रहा फीडे शतरंज विश्व कप या यूं कहे शतरंज का महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । पोलैंड के 23 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर यान डूड़ा नें अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव हासिल करते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया । डूड़ा ने अपने फाइनल के प्रतिद्वंदी रूस के सेरगी कार्याकिन को दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए खिताब हासिल किया । कार्याकिन दूसरे तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे । फीडे के द्वारा कोरोना के साये मे इस तरह सफलतापूर्वक आयोजन से खेल को पुनः एक नयी ऊर्जा मिली है । पढे यह लेख और देखे विडियो 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

विश्व कप फिर बना कार्लसन का ख्वाब ,डूड़ा ने दी मात

03/08/2021 -

विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है,आज खेले गए सेमी फाइनल के टाईब्रेक मुकाबले में पोलैंड के यान डूड़ा नें उन्हे मात देते हुए फाइनल में स्थान बना लिया है । दो टाईब्रेक मुक़ाबले में पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन एंडगेम में लगातार गलतियों के चलते मैच हार गए । इस जीत से ना सिर्फ यान  डूड़ा के पास अपना पहला विश्व कप जीतने का मौका है बल्कि उन्होने 2022 के फीडे कैंडीडेट के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है । कार्लसन को अब तीसरे स्थान के लिए रूस के फेडोसीव से मुक़ाबला खेलना होगा । वैसे आपको बता दे की शतरंज में विश्व चैंपियनशिप ही विश्व विजेता तय करती है जबकि विश्व कप तीसरा सबसे बड़ा खिताब है । पढे यह लेख 

शतरंज ओलंपियाड 2021 : विश्वनाथन आनंद करेंगे भारतीय टीम का नेत्तृत्व

01/08/2021 -

कोविड के चलते जब सभी खेलो के ना होने से निराशा का माहौल था तब सितंबर 2020 में भारतीय शतरंज टीम नें पूरे देश को गौरान्वित करते हुए फीडे शतरंज ओलम्पियाड का सयुंक्त स्वर्ण पदक रूस के साथ जीता था और देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री से लेकर हर किसी से इसे सराहा था । भारतीय टीम एक बार फिर शतरंज ओलंपियाड 2021 में स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश करने जा रही है । इस बार टीम की कमान पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के हाथो में होगी जो बेहद ही शानदार लय में नजर आ रहे है । भारतीय टीम इस बार औसत रेटिंग के अनुसार और मजबूत नजर आ रही है । टीम में पिछली बार की तरह ही छह खिलाड़ियों को हर मैच में खेलने का मौका मिलेगा । वैसे तो शतरंज ओलंपियाड के बेस डिविसन के मुक़ाबले 13 अगस्त से  शुरू हो जाएँगे पर भारत मुख्य चरण में 8 सितंबर से खेलेगा और एक बार फिर भारत के सामने चीन , रूस , यूएसए और अर्मेनिया जैसी टीमों की चुनौती रहेगी । पढे यह लेख 

विदित हुए विश्व कप से बाहर ,सपना टूटा हौसला नहीं

30/07/2021 -

भारत के विदित गुजराती फीडे विश्व कप से बाहर हो गए है ,पोलैंड के जान डूड़ा के खिलाफ एक बेहद ही आक्रामक ,रोमांचक और फिर ड्रॉ होते एंडगेम में विदित की हाथी की एक चाल नें सेमी फाइनल जाने का मौका छीन लिया ।यह हार विदित और उनके लाखो चाहने वालों के लिए एक सपना टूटने जैसी थी वहीं कैंडीडेट में सीधे चयनित होने का मौका भी हाथ से निकल गया, लेकिन इन सब के दौरान विदित एक बेहतर खिलाड़ी बनकर सामने उभरे , वह फीडे ग्रां प्री में चयनित तो हुए ही साथ ही विश्व कप के अंतिम 8 में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए । विदित नें बाहर होने के बाद कहा " यह एक रोमांचक यात्रा थी जब तक यह जारी थी , मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अब आगे की और देख रहा हूँ । " विदित से जीतने वाले जान डूड़ा अब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से सेमी फाइनल में टक्कर लेंगे । पढे यह लेख 

विश्व कप QF - विदित और डूड़ा की पहली बाजी अनिर्णीत

29/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज मे भारत के विदित गुजराती पहले  ही क्वाटर फाइनल पहुँच कर इतिहास बना चुके है और अब उनकी नजरे सेमी फाइनल पर है । कल रात खेले गए विश्व कप क्वाटर फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन सफ़ेद मोहरो से पोलैंड के जान डूड़ा के खिलाफ खेली उनकी बाजी बराबरी पर खत्म हुई और ऐसे मे अब दूसरे दिन विदित को काले मोहोरो से मुक़ाबला खेलना होगा । पहले दिन सबसे ज्यादा रोमांच विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के मैच मे देखने को मिला जहां पर उन्होने एक बेहद ही रोचक अंदाज मे फ्रांस के एटीने बकरोट को पराजित किया । वही सभी को चौंकाते हुए यूएसए के सैम शंकलंद ने  मेजबान रूस की सबसे बड़ी उम्मीद सेरगी कार्याकिन को शानदार एंडगेम में हरा दिया । ईरान के अमीन तबातबाई और रूस के फेडोसीव के बीच पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । आज देखना होगा की कौन सीधे सेमी फाइनल प्रवेश करता है और कौन टाईब्रेक खेलने पर विवश होता है । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप - QF - विदित से होगा डूड़ा का मुक़ाबला

28/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज में कल रात अंतिम आठ खिलाड़ियों के नाम तय हो गए । पांचवें दौर के टाईब्रेक मुक़ाबले बेहद ही कड़े और रोमांचक रहे खासतौर पर रूस के 19 वर्षीय आन्द्रे एसीपेंकों नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ बेहद शानदार खेल दिखाते हुए ब्लिट्ज़ टाईब्रेक तक मुक़ाबले को खींच दिया , रैपिड टाईब्रेक में उनकी जीत नें दिखाया की वह रूस का अगला बड़ा नाम है , खैर कार्लसन अंततः 5-3 के अंतर से जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे । वही भारत के विदित गुजराती के सामने अब पोलैंड के जान डूड़ा का खेलना तय हो गया , डुड़ा नें टाईब्रेक में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को 1.5-0.5 से पराजित किया । ईरान के अमीन तबातबाई ,फ्रांस के एटीने बकरोट , रूस के सेरगी कार्याकिन ,रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव भी अंतिम 8 में पहुँच गए है । पढे यह लेख 

विदित नें रचा इतिहास : विश्व कप के अंतिम 8 में पहुंचे

26/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज मे भारत के विदित गुजराती नें भारत को गर्व का मौका देते हुए क्वाटर फाइनल में स्थान बना लिया है । अंतिम 8 में पहुँचने के संघर्ष में विदित नें बेहद ही शानदार खेल दिखाते हुए काले मोहरो से अजरबैजान के वासिफ़ दुरारबायली को लगभग एकतरफा मुक़ाबले में पराजित कर 1.5-0.5 से पाँचवाँ राउंड अपने नाम कर लिया । 2005 के बाद से नए स्वरूप में शुरू हुए विश्व कप मे वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है । इस जीत के साथ ही विदित लाइव विश्व रैंकिंग में बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को पीछे छोड़ते हुए 20 वे स्थान पर पहुँच गए है । विदित के अलावा यूएसए के शंकलंद रूस के पीटर स्वीडलर को हराकर क्वाटर फाइनल पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत 12 खिलाड़ी कल बचे हुए 6 स्थानो के लिए टाईब्रेक खेलेंगे । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R 5.1 : विदित नें बचाई मुश्किल बाजी

25/07/2021 -

शतरंज मे या किसी भी खेल मे जब आप अच्छा खेल रहे और बाजी भी आपके पक्ष मे जा रही हो तो जीत दर्ज करना एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी मानी जाती है पर जब हार रहे और स्थितियाँ आपके नियंत्रण मे ना हो ऐसे मे किसी मैच का बचा लेना चैम्पियन खिलाड़ियों की निशानी मानी जाती है । फीडे विश्व कप मे भारत की आखिरी उम्मीद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती का आज हमें एक और रूप देखने को मिला जब वह एक समय अजरबैजान के वासिफ़ दुराबायली के खिलाफ लगभग हारी हुई बाजी बचाने मे सफल रहे । अब विदित के पास काले मोहरो से कल जीत हासिल करने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण 

बुलंद इरादो के साथ विदित विश्व कप के अंतिम 16 में

24/07/2021 -

विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट में चौंथे दौर के समापन के बाद अब सिर्फ एकमात्र भारतीय चुनौती विदित गुजराती ही पांचवें दौर में पहुँचने में कामयाब रहे है जबकि पेंटाला हरीकृष्णा और आर प्रग्गानंधा प्रतियोगिता से बाहर हो गए है । पहले दिन जीतकर बढ़त बना चुके विदित नें लगातार दूसरे दिन भी यूएसए के जेफ्री जियांग को बिना कोई मौका दिये अच्छा खेल दिखाया और आक्रामक अंदाज में दूसरी जीत दर्ज करते हुए बुलंद इरादो के साथ अंतिम 16 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे है । विदित को इस प्रदर्शन का फायदा विश्व रैंकिंग में भी हुआ है और वह हरीकृष्णा को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर भारत के नंबर 2 तो विश्व के 21 वे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । हरीकृष्णा को किसी भी हालत में  जीत की जरूरत थी जिससे मैच टाईब्रेक तक जा सके पर ईरान के अमीन नें उन्हे सिर्फ आधा अंक हासिल करने दिया तो युवा प्रग्गानंधा को अनुभवी मकसीम नें आगे नहीं बढ्ने दिया । पढे यह लेख 

विश्व कप R4.1 : विदित नें भुनाया मौका ,जेफ्री को हराया

22/07/2021 -

विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के चौंथे दौर के पहले मुक़ाबले मे भारत को अच्छी और बुरी खबर दोनों मिली । अच्छी ये की भारत के विदित गुजराती नें काले मोहरो से यूएसए के जेफ्री जियांग को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है और 16 वर्षीय प्रतिभा आर प्रग्गानंधा नें फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी मकसीम लागरेव को बराबरी पर रोक लिया है । जबकि बुरी खबर ये रही की  भारत के शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा को ईरान के अमीन तबातबई के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है ,अब अगले दौर मे जगह बनाने के लिए विदित को जहां सफ़ेद मोहरो से सिर्फ ड्रॉ चाहिए तो टाईब्रेक में जाने के लिए हरी को किसी भी कीमत पर जीत ,जबकि प्रग्गा के पास अभी सभी रास्ते खुले हुए है । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप : विदित - अधिबन मुक़ाबले नें रोकी साँसे

21/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज अपने अगले पड़ाव पर प्रवेश कर चुका है और तीसरा राउंड भारत के लिहाज से रोमांच की सर्वोच्चता के साथ समाप्त हुआ । भारत के पेंटाला हरीकृष्णा तो क्लासिकल मुकाबलों से ही रोमानिया के कोंस्टइंटिन लुपेलेस्क्यू केपी पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश कर गए थे पर विदित गुजराती और अधिबन भास्करन के बीच सांस रोधी मुक़ाबला खेला गया , दोनों के बीच क्लासिकल मुक़ाबले का स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर टाईब्रेक से परिणाम का निर्धारण होना था जहां पर भी चार रैपिड और 1 ब्लीट्ज के बाद स्कोर टाई था और फिर जाकर विदित के पक्ष मे परिणाम आया , वहीं प्रग्गानंधा नें अनुभवी क्रासनेकोव को भी टाईब्रेक मे मात देते हुए अगले राउंड में जगह बना ली , हालांकि भारत के निहाल सरीन अब विश्व कप से बाहर हो गए है जबकि हरिका के बाहर होने से महिला वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी है । वैसे दूसरा राउंड अनीश गिरि और ममेद्यारोव जैसे दिग्गजों की विदाई लेकर भी आया । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R3.1:अधिबन से जीते विदित : हरिकृष्णा , प्रग्गानंधा को जीत तो निहाल ,हरिका को मिली हार

19/07/2021 -

विश्व कप राउंड 3 के शुरू होते ही अब मुक़ाबले बेहद कड़े हो चुके है और अधिकतर बोर्ड पर दोनों ही खिलाड़ी अगले दौर पर जाने के दावेदार है । भारत के लिए राउंड 3 का पहला दिन  मिला जुला रहा और छह खिलाड़ियों मे तीन के खाते मे जीत तो तीन के खाते मे हार दर्ज हुई । सबकी नजरे भारत के ही दो ग्रांड मास्टरों विदित गुजराती और अधिबन भास्करन के बीच हुए मुक़ाबले पर लगी थी जिसमें अधिबन को मात देते हुए विदित नें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है , शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरीकृष्णा पेंटाला नें रोमानिया के कोन्स्टटिन को तो प्रग्गानंधा नें पोलैंड के माइकल क्रासनेकोव को हराकर तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा दिये है । निहाल सरीन को दिमित्रीकिन के खिलाफ पूरी तरह से ड्रॉ बाजी में हार का सामना करना पड़ा है जबकि हरिका को वालेंटीना गुनिना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख 

आनंद नें जीता नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स का खिताब

18/07/2021 -

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए एक बेहद खास श्रंखला अपने नाम कर ली है । आनंद नें 48 डोर्टमंड शतरंज फेस्टिवल के अंतर्गत हुई नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स स्पार्कसेन शतरंज ट्रॉफी जीत ली है । चार क्लासिकल मुकाबलों की इस श्रंखला मे उन्होने पूर्व विश्व चैम्पियन और शतरंज के इस फॉर्मेट के जनक रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को 2.5-1.5 के अंतर से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है । आनंद ने पहला मैच जीतने के बाद जो बढ़त बनाई थी वह अंत तक कायम रही । अंतिम मुक़ाबले मे दोनों दिग्गजों नें कमाल की शतरंज का प्रदर्शन किया और अंत तक रोमांच बनाए रखा । पढे यह लेख  

फीडे विश्व कप - टाईब्रेक जीत विदित तीसरे दौर में

18/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें दूसरे राउंड के टाईब्रेक मुक़ाबले में ब्राज़ील के शीर्ष ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर को पराजित करते हुए विश्व कप कप के तीसरे दौर में जगह बना ली है जहां उनका सामना हमवतन ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन से होगा । अलेक्ज़ेंडर फेयर के खिलाफ पहली रैपिड बाजी ड्रॉ रहने के बाद दूसरी बाजी में सफ़ेद मोहरो से विदित जीतने में सफल रहे और 1.5-0.5 से टाईब्रेक जीत लिया । डी गुकेश नें टाईब्रेक में रूस के डेनियल डुबोव से  1.5-0.5 से हार तो गए पर उन्होने सभी को बेहद प्रभावित किया तो  वही महिला वर्ग में पद्मिनी राऊत को ईरान की खदेमलसरीह सरासदात से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा , इस तरह अब तक छह भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इतने ही तीसरे दौर में पहुँचने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R 2.2- निहाल -प्रग्गानंधा फिर चमके

17/07/2021 -

फीडे विश्व कप मे दूसरे दौर का आज टाईब्रेक के साथ समापन होगा पर उसके पहले भारत के कुल  5 खिलाड़ी तीसरे दौर मे जगह बनाने मे कामयाब रहे है । सबसे ज्यादा प्रभावित किया  भारत की युवा ब्रिगेड नें और अपने कई अधिक रेटिंग के खिलाड़ियों को अपने खेल से चौंकाया , निहाल सरीन और प्रग्गानंधा जहां अपने मुक़ाबले जीतकर सीधे तीसरे दौर मे पहुँच गए है तो गुकेश नें डेनियल डुबोव को टाईब्रेक खेलने पर विवश कर दिया है । हरीकृष्णा और अधिबन भी तीसरे दौर मे जगह बनाने मे सफल रहे है जबकि विदित को आज टाईब्रेक का सामना करना होगा । महिला विश्व कप मे हरिका तीसरे दौर में पहुँचने में सफल रही है जबकि पदमिनी आज टाईब्रेक जीतकर जगह बना सकती है । राउंड 2 के बाद अरविंद चिताम्बरम ,पी इनियन , भक्ति कुलकर्णी और वैशाली आर विश्व कप से बाहर हो गए है । पढे यह लेख 

Contact Us