सेथुरमन बने सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज के विजेता

27/08/2021 -

सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज का टूर्नामेंट एक बेहद ही रोमांचक अंदाज मे समाप्त हुआ । भारत के एसपी सेथुरमन नें पूरे समय टूर्नामेंट मे सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता के टॉप सीड सेथुरमन नें लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की ,फिर लगातार तीन ड्रॉ खेले और फिर लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । कभी 2700 के करीब जा रहे सेथुरमन के लिए पिछला कुछ समय खास अच्छा नहीं रहा था और यह जीत उनके लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगी । रूस के युफ़ा डेनियल दूसरे स्थान पर रहे तो भारत के मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

सिंकिफील्ड कप R 6&7 - मैक्सिम निकले सबसे आगे

25/08/2021 -

फ्रांस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी मैक्सिम लाग्रेव एक बार फिर विश्व टॉप 10 के अंदर जगह बनाने के बेहद करीब पहुँच गए है । ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे यूएसए के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को मात्र 26 चालों मे पराजित करते हुए मैक्सिम नें प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत से 2762 अंको के साथ वह लाइव रेटिंग मे दसवे स्थान पर काबिज तैमूर रद्जाबोव से 1 अंक पीछे रह गए है । खैर अब जब प्रतियोगिता मे सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे वेसली सो , लेनियर डोमिंगेज और फैबियानों करूआना क्या मैक्सिम को पीछे छोड़ पाएंगे । पढे यह लेख 

सर्किट दे बार्सिलोना : हकोबयन से हारे मुरली कार्तिकेयन

24/08/2021 -

अर्मेनिया के ग्रांडमास्टर अराम हकोबयन नें सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए लगातार छह जीत हासिल कर ली है । 3148 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होने अपनी रेटिंग मे 14 अंक भी जोड़ दिये है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के खिलाफ हकोबयन नें सफ़ेद मोहरो से जीत हासिल की । भारतीय खिलाड़ियों मे अब अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण सबसे आगे है । वही बुखार आने के चलते प्रग्गानंधा नें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि राहत की बात यह है की उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है । 9 राउंड के इस टूर्नामेंट मे अभी भी  3 राउंड और खेले जाने बाकी है । 

सर्किट दे बार्सिलोना : मुरली के पास ख़िताबी मौका

23/08/2021 -

भारत के 2 बार के राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन पिछले कुछ दिनो से के खिताब की तलाश मे है और उनकी यह तलाश सर्किट दे बार्सिलोना टूर्नामेंट मे पूरी हो सकती है । अब तक खेले गए 5  राउंड मे 4.5 अंक बनाकर वह शानदार खेल रहे है और अगर आने वाले चार राउंड यह लय बरकरार रहती है तो वह खिताब जीत सकते है । हालांकि अभी उनके सामने लगातार 5 मैच जीत चुके अर्मेनिया के अराम हकोबयन है जिनसे उनका अगला मुक़ाबला होना है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे विसाख एनआर भी 4.5 अंको पर खेल रहे है , जबकि प्रग्गानंधा , अरविंद समेत 10 भारतीय खिलाड़ी 4 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

सिंकिफील्ड कप R5 : जेफ्री नें करूआना को हराया

22/08/2021 -

वैसे तो चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकिफील्ड कप मे पाँच देशो का प्रतिनिधित्व है पर असली जंग छह अमेरिकन खिलाड़ियों के बीच ही जारी है , ताजा घटनाक्रम मे यूएसए के 20 वर्षीय जेफ्री जियांग नें विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को मात देते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । करूआना जो विश्व कप के बाद वापसी करते नजर आ रहे थे एक बार फिर इस हार से विश्व रैंकिंग मे दूसरा स्थान खोकर 2800 रेटिंग अंक से नीचे आ गए है तो जेफ्री एक बार फिर 2700 रेटिंग के आंकड़े को पार कर गए । मैक्सिम लाग्रेव नें चौंथे राउंड मे मिली हार के बाद वापसी करते हुए इस राउंड मे जीत के साथ वापसी की । तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे है , पढे यह लेख 

सिंकीफील्ड कप R3 : सो,करूआना,मैक्सिम बढ़त पर

20/08/2021 -

ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकीफील्ड कप का तीसरा दिन पूरी तरह परिणामों से गुलजार रहा । पाँच मुकाबलों मे से चार मैच का परिणाम निकले जबकि सिर्फ एक मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । बड़ी बात यह रही की अब तक खेले गए 15 मुकाबलों मे 8 के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए है । वेसली सो एक बार फिर दिन की सबसे खास जीत लेकर आए और उन्होने पीटर स्वीडलर को मात्र 28 चालों में हार स्वीकार करने पर विवश कर दिया और लाइव विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुँच गए । मैक्सिम लाग्रेव नें शंकलंद को मात देते हुए पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के तरफ कदम बढ़ा दिये है तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें एक और जीत से विश्व कप में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है । पढे यह लेख 

सिंकीफील्ड कप R2 : वेसली सो नें दर्ज की पहली जीत

19/08/2021 -

ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप के पहले राउंड में जहां तीन परिणाम के साथ शुरुआत हुई थी दूसरे राउंड में सिर्फ एक ही जीत देखने को मिली जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और अपनी पहली जीत के साथ वह भी शुरुआती सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । वेसली सो विश्व टॉप 10 में आने के बाद से लगातार अपनी रैंकिंग बेहतर करते जा रहे है और इस जीत से लाइव विश्व रैंकिंग में वह छठे स्थान पर काबिज नीदरलैंड के अनीश गिरि को अपदस्थ करने के बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख 

सिंकीफील्ड कप - करूआना नें की जीत से शुरुआत

18/08/2021 -

एक लंबे समय से विश्व नंबर 2 रहे फबियानों करूआना विश्व कप के अपने प्रदर्शन के चलते लाइव फीडे रेटिंग मे तीसरे स्थान पर सरक गए थे पर ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव के पहले ही राउंड मे उन्होने हमवतन सैम शंकलंद को बेहतरीन खेल से पराजित करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग और 2800 के रेटिंग को बरकरार रखने का इरादा जता दिया है । 3 लाख 25 हजार डॉलर की इस क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर स्पर्धा मे कुल 9 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाने है । पहले दिन मैक्सिम लाग्रेव और डोमिंगेज लिनियर भी जीत दर्ज करने मे सफल रहे  । कोरोना के प्रभाव के चलते प्रतियोगिता में 10 में से 6 खिलाड़ी यूएसए के ही खेल रहे है । पढे यह लेख 

समय रैना नें जीता सीओबी 5 शतरंज का खिताब

17/08/2021 -

पिछले साल जब से कोरोना नें भारत मे जगह बनाई और लगभग लोगो की ज़िंदगी के साथ साथ सभी खेल गतिविधियां ठप्प हो गयी , ऐसे मे हास्य कलाकार समय रैना नें शतरंज खेल मे रुचि दिखाना शुरू किया । चेसबेस सीईओ सागर शाह से उन्होने लाइव शतरंज सीखना शुरू किया और धीरे धीरे एक नया वर्ग खेल से जुडने लगा , उसके बाद ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की जीत नें लाखो लोगो को एक साथ इस खेल को देखने के लिए प्रेरित किया । खैर इस दौरान शुरू हुई सीओबी अर्थात कोमेडियन ऑन बोर्ड प्रतियोगिता शुरू हुई और यह एक सिलसिला बन गया एक दिन पहले सम्पन्न हुई सीओबी  5 ऑल इन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब समय रैना नें एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले मे जीत दर्ज करते हुए जीत लिया । समय नें यह लगातार दूसरा सीओबी खिताब अपने नाम किया । देश भर के 32 हास्य और अन्य कलाकारो को इस टूर्नामेंट मे आमंत्रित किया गया था । पढे यह लेख 

एसएल नारायनन बने रीगा यूनिवर्सिटी शतरंज उपविजेता

15/08/2021 -

रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जर्मनी के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें अपने नाम कर लिया है जबकि भारत के ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन नें उपविजेता का स्थान हासिल किया है । सुनील नारायनन नें पूरे टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाया और पाँच जीत और चार ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 7 अंक अर्जित किए ।  अंतिम दो राउंड मे जीत के कारण ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन भी 7 अंक बनाने मे सफल रहे पर टाईब्रेक में उन्हे पांचवा स्थान हासिल हुआ । अर्जुन कल्याण 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर आठवे स्थान पर रहे , 27 देशो के 176 खिलाड़ियों के बीच यह मुक़ाबला 9 राउंड स्विस सिस्टम के आधार पर खेला गया । पढे यह लेख 

रीगा यूनिवर्सिटी ओपन : एसएल नारायनन नें बनाई बढ़त

13/08/2021 -

रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ओपन शतरंज चैंपियनशिप के सातवे राउंड में शानदार जीत के साथ भारत के ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन ने 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । सुनील ने सातवे राउंड में सर्बिया के ग्रांड मास्टर लूका को एंडगेम मे अपनी मजबूत स्थिति के कारण हार मानने पर विवश कर दिया । नारायनन के अलावा मेजबान लातविया के इगोर कोवालेंकों नें भारत के डी गुकेश को पराजित करते हुए 6 अंक बना लिए है ।  अब अगले राउंड में नारायनन से कोवालेंकों का मुकाबला  होना तय है । निहाल सरीन और प्रग्गानंधा के लिए पिछले कुछ राउंड अच्छे नहीं रहे है और एक बार फिर छठे राउंड में दोनों को निचले वरीय खिलाड़ियों से मुक़ाबले ड्रॉ खेले । पढे यह लेख 

रीगा यूनिवर्सिटी ओपन : निहाल पहुंचे 2660 के पार

11/08/2021 -

भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन दोनों मुक़ाबले जीत लिए और इस जीत के साथ निहाल की लाइव रेटिंग 2660 अंको के पार पहुँच गयी है और विश्व रैंकिंग में 13 स्थानो के सुधार के साथ वह 75वे स्थान पर पहुँच गए है । निहाल नें तीसरे राउंड में हमवतन हर्षित राजा को पराजित किया और अब चौंथे राउंड में उनका सामना अर्जुन एरिगासी से होने जा रहा है । भारत से निहाल, अर्जुन, एसएल नारायनन और अभिमन्यु पौराणिक भी सयुंक्त बढ़त पर चल रहे 9 खिलाड़ियों में शामिल है । तीन राउंड के बाद अरविंद चितांबरम , प्रग्गानंधा और गुकेश 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

रीगा यूनिवर्सिटी ओपन - निहाल को मिली दूसरी वरीयता

10/08/2021 -

भारत के नंबर 5 शतरंज खिलाड़ी 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन  को रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी शतरंज टूर्नामेंट मे दूसरी वरीयता दी गयी है । 2655 रेटिंग वाले निहाल पहली बार इस रेटिंग के साथ किसी टूर्नामेंट मे भाग ले रहे है । 27 देशो के 176 खिलाड़ियों के बीच लातविया के रीगा मे कल से इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ है प्रतियोगिता मे भारत से निहाल समेत कुल 27 भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे है । कल खेले गए पहले राउंड मे निहाल नें एक आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है तो पहले ही दिन चौंथे वरीय एसपी सेथुरमन को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है । पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों मे अरविंद चितांबरम ,एसएल नारायनन और अभिमन्यु पौराणिक जीत के साथ शुरुआत करने मे सफल रहे तो प्रग्गानंधा , मुरली कार्तिकेयन और गुकेश को ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा । पढे यह लेख 

वेसली सो बने चेसेबल मास्टर्स शतरंज के विजेता

09/08/2021 -

यूएसए के ग्रांड मास्टर वेसली सो को विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की गैर मौजूदगी मे खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उन्होने इस आकलन को सही साबित करते हुए चैम्पियन चैस टूर के आठवे पड़ाव चेसेबल मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया , फाइनल मुक़ाबले को लगभग एकतरफा बनाते हुए पहले दिन जहां उन्होने वियतनाम के ले कुयांग लिम को 2.5-0.5 से पीछे छोड़ा तो दूसरे दिन 2-2 से बराबरी रखते हुए जीत हासिल कर ली । वेसली सो की इस जीत से एक टूर्नामेंट के बाकी रहते हुए भी टूर फाइनल मे कार्लसन और उनका मुक़ाबला लगभग तय माना जा रहा है । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें पिछले फाइनल मे अरोनियन से मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए जीत हासिल की । पढे यह लेख 

चेसेबल मास्टर्स - वेसली सो एक और खिताब की ओर

08/08/2021 -

फीडे विश्व कप मे नदारद रहे यूएसए के वेसली सो नें चैम्पियन चैस टूर के आठवे पड़ाव चेसेबल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट से एक बार फिर वापसी की है और शानदार खेल दिखाते हुए अपने तीसरे टूर खिताब की और बढ़ रहे है । वेसली नें फाइनल के पहले दिन पूरे टूर्नामेंट मे बेहद शानदार खेल दिखाने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम को 2.5-0.5 के स्कोर से मजह तीन मैच मे पराजित करते हुए बढ़त हासिल कर ली और अब उन्हे दूसरे दिन सिर्फ 2 अंको की जरूरत होगी और वह कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए तीसरी बार खिताब हासिल कर लेंगे । वही तीसरे स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले मे लेवोन अरोनियन और आर्टेमिव ब्लादिस्लाव के बीच बाजी ड्रॉ रही । पढे यह लेख  

Contact Us