फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 2.2 : दिप्तायन घोष ने किया उलटफ़ेर , नेपो हुए विश्व कप से बाहर
06/11/2025 - फीडे वर्ल्ड कप 2025 में आज दूसरे राउंड के दूसरे मुकाबले खेले गए, जिनमें दर्शकों को काफ़ी रोमांचक बाजियां देखने को मिलीं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन अच्छा रहा और पाँच भारतीय खिलाड़ी सीधे तीसरे राउंड में प्रवेश कर चुके हैं जिनमें विश्व चैंपियन डी. गुकेश, भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी, दिप्तायन घोष (जिन्होंने इयान नेपोमनिशी को हराकर इस राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया), हरीकृष्णा पेंटाला (जिन्होंने शानदार बाजी खेलते हुए तीसरे राउंड में जगह बनाई) और कार्तिक वेंकटरमन शामिल हैं। आठ भारतीय खिलाड़ी 6 तारीख को टाईब्रेक मुकाबले खेलने उतरेंगे और यहाँ जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे। चार भारतीय खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी और उनका वर्ल्ड कप का सफर यहीं समाप्त हुआ। टाईब्रेक की बाजियां भी दोपहर 3 बजे से ही शुरू होंगी। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट। फोटो : देवांश सिंह

