मैगनस ने जीता सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज का खिताब, गुकेश आए तीसरे स्थान पर।
क्रोएशिया में चल रही सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज 2025 का खिताब मैगनस कार्लसन ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के रैपिड भाग में हालाँकि गुकेश ने काफी अच्छी बढ़त बना रखी थी, परंतु मैगनस ने अंतिम दो दिनों में ब्लिट्ज में शानदार वापसी करते हुए गुकेश समेत सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। मैगनस ने पहले दिन की अपनी विजयी लय को जारी रखते हुए ब्लिट्ज के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन किया और 5/9 अंक बनाकर एक राउंड पहले ही अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। वहीं विश्व चैंपियन गुकेश के लिए भी दूसरा दिन काफी अच्छा रहा और उन्होंने खराब गए पहले दिन के बाद वापसी करते हुए 4/9 अंक बनाए और खुद को पीछे नहीं होने दिया। ग्रैंड चेस टूर की इस रैपिड और ब्लिट्ज प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारत के प्रज्ञानन्दा के लिए यह प्रतियोगिता कुछ खास नहीं रही और वे इसे भूलकर अपनी आगे आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान देना चाहेंगे। पढे देवांश सिंह का यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour
गुकेश की वापसी के नाम रहा दूसरा दिन
अपने हार न मानने वाले व्यक्तित्व के लिए मशहूर डी गुकेश ने ब्लिट्ज के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन कर खुद को शीर्ष 3 स्थानों में बनाए रखा और अंततः प्रतियोगिता को तीसरे स्थान पर समाप्त किया। इस प्रदर्शन के बाद गुकेश ने खुद पर फटाफट शतरंज में उठ रहे सभी सवालों का जवाब अपनी चालों से दे दिया। हालाँकि गुकेश ने रैपिड में पहला स्थान प्राप्त किया था और विश्व नंबर एक मैगनस कार्लसन को भी मात दी थी, लेकिन ब्लिट्ज में उनका पहला दिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था। पर जैसा कि हम सभी गुकेश को जानते हैं, वह कभी हार नहीं मानते इसका उदाहरण विश्व चैंपियनशिप में भी देखने को मिला था, जब डिंग लिरेन ने गुकेश पर जीत हासिल कर बढ़त बनाई थी, पर अंत में गुकेश ने ही विश्व चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था।
14 चालों में खत्म हुई मैगनस और गुकेश की बाजी, खेला मशहूर बर्लिन ड्रा।
देखे हिंदी चैसबेस का यह वीडियो
सभी खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण की तस्वीर
ब्लिट्ज में सिर्फ नोदिरबेक ही मैगनस को रोक पाए और सफ़ेद मोहरो से मैगनस पर जीत हासिल की।
प्रज्ञानन्दा से ड्रा खेल सुनिश्चित किया पहला स्थान।
एक तरफ़ा जीत के साथ रहे मैगनस पहले स्थान पर, आधे अंक की बढ़त से वेस्ली सो आये दूसरे और डी गुकेश रहे तीसरे स्थान पर