इयान नेपोंनियची बने मेगनस कार्लसन के चैलेंजर !

26/04/2021 -

एक बार फिर रूस विश्व शतरंज चैंपियनशिप की जंग मे शामिल हो गया है , जी हाँ रूस के युवा इयान नेपोंनियची नें सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अनीश गिरि का सपना तोड़ते हुए इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट एक राउंड पहले ही जीत लिया है और इसके साथ अब उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से खेलने का अधिकार हासिल कर लिया है मतलब कार्लसन को हराकर उनके पास विश्व चैम्पियन बनने का एक जीवनपर्यंत मौका होगा । खैर उनकी इस कैंडीडेट जीत की पटकथा उनके ही हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित करके लिख दी । पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

न्यू इन चैस क्लासिक D2 - प्रग्गानंधा नें राजा को दी मात

26/04/2021 -

न्यू इन चैस क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के विदित गुजराती और प्रग्गानंधा के लिए बहुत अच्छे परिणाम तो नहीं लेकर आया और विदित 2 अंक तो प्रग्गानंधा 1.5 अंक ही अपने पहले दिन के स्कोर मे जोड़ सके । हालांकि प्रग्गानंधा की अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी तैमूर रद्जाबोव पर जीत नें सारा आकर्षण अपनी ओर खीच लिया । प्रग्गानंधा के लिए यह इस टूर्नामेंट मे 2700 से अधिक रेटिंग के खिलाड़ियों पर तीसरी जीत रही सबसे पहले जान डुड़ा और फिर दिग्गज कार्याकिन पर जीत दर्ज कर वह पहले ही टूर्नामेंट को सफल बना चुके है और अब रद्जाबोव पर जीत नें साबित कर दिया है की उनका भविष्य कितना उज्ज्वल है । अब तीसरे दिन सबकी निगाहे इस बात पर रहेगी की क्या विदित और प्रग्गानंधा प्ले ऑफ मे जगह बना संकेंगे पढे यह लेख 

न्यू इन चैस क्लासिक D1 - आए और छा गए प्रग्गानंधा

25/04/2021 -

पिछले दिनो जब भारत के प्रग्गानंधा नें पोल्गर शतरंज का खिताब जीतकर मेल्टवाटर शतरंज टूर के अप्रैल माह टूर्नामेंट न्यू इन चेस क्लासिक मे जगह बनाई थी तो यह अपने आप मे एक बड़ी बात थी । प्रग्गानंधा विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे यह बात शतरंज प्रेमियों को रोमांचित कर रही थी । कल आखिरकार टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ और प्रग्गानंधा नें पहले ही दिन ऐसा खेल दिखाया की सभी यह कहने को विवश हो गए की छा गए प्रग्गानंधा ! उन्होने जान डुड़ा और सेरगी कार्याकिन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मात देते हुए पहले दिन 3 अंक बनाए  और एक बेहतरीन शुरुआत की । विदित गुजराती पहले दिन अपराजित रहे और एक जीत चार ड्रॉ के साथ वह भी 3 अंक बनाने मे सफल रहे । अब देखना होगा दूसरे दिन दोनों का खेल कैसा रहता है । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट R12 - अनीश नें फबियानों को दी मात

25/04/2021 -

फीडे कैंडीडेट शतरंज का 12 राउंड इतिहास का सबसे ज्यादा परिणाम देने वाला राउंड रहा और खेले गए चारों मुक़ाबले के परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए । सबसे ज्यादा बड़ी जीत आई नीदरलैंड के अनीश गिरि के हिस्से और उन्होने पिछले विश्व चैम्पियन चैलेंजर यूएस के फबियानों करूआना को मात देते हुए ख़िताबी दौड़ से बाहर कर दिया । इस जीत के बाद भी अनीश दूसरे स्थान पर ही रहे क्यूंकी रूस के नेपोंनियची नें चीन के वांग हाउ को हराकर खुद को आगे बनाए रखा है । अब जबकि सिर्फ दो राउंड बचे है देखना होगा की क्या अनीश नेपो को पीछे छोड़ पाएंगे ? सबकी नजरे इसी बात का इंतजार कर रही है की कौन खेलेगा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला ? पढे यह लेख देखे अनीश की जीत का विडियो 

फीडे कैंडीडेट R 11 - क्या अनीश गिरि रंचेंगे इतिहास ?

24/04/2021 -

क्या अनीश गिरि इतिहास रच सकते है ? यह सवाल हर भारतीय शतरंज प्रेमियों समेत दुनिया भर मे इस खेल को देखने वाले के दिमाग मे इस समय उठ रहा है , कारण है अनीश की डिंग लीरेन पर हासिल की गयी शानदार जीत जिसने राउंड 11 के बाद अनीश को पहले स्थान से सिर्फ आधा अंक पीछे खड़ा कर दिया है । राउंड 10 के बाद  एक अंक की बढ़त हासिल कर लेने वाले इयान नेपोंनियची नें इस राउंड मे फबियानों करूआना से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त तो बनाए रखी पर अनीश नें इस जीत से दोनों के बीच का फासला सिर्फ आधा अंक कर लिया है । हालांकि अब अगले राउंड मे जब अनीश फबियानों से टकराएँगे तो इस मैच का परिणाम बहुत कुछ तय करेगा , खिताब के एक और दावेदार मकसीम लागरेव को अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें हराकर इस दौड़ मे पीछे कर दिया है । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट R 10 - नेपोंनियची की मजबूत बढ़त

22/04/2021 -

फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट हर एक बढ़ते राउंड मे समीकरण बदल रहा है , सबसे पहले फबियानों  करूआना नें मकसीम लागरेव को मात देकर खुद की वापसी से सबको परिचित कराया तो अगले ही दिन अनीश गिरि नें जीत दर्ज कर ख़िताबी दौड़ मे बने रहने के संकेत दिये और जब ऐसा लगने लगा की नेपोंनियची की बढ़त को खतरा है नेपो नें शानदार जीत से अपनी बढ़त को 1 अंक की मजबूती दे दी और अब ऐसे मे जब सिर्फ 4 राउंड बाकी है नेपो को पीछे छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा हालांकि आने वाले राउंड मे फबियानों के पास यह मौका रहेगा । मैच अब एक दिन के विश्राम के बाद शुरू होंगे । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट R9 - अनीश गिरि नें भी दिखाया दम

21/04/2021 -

फीडे कैंडीडेट शतरंज टूर्नामेंट के वापस शुरू होने के लगातार दूसरे दिन के खेल नें यह साफ कर दिया है की ख़िताबी जंग राउंड दर राउंड कड़ी होती जाएगी और कौन कार्लसन से खेलेगा यह आसानी से तय नहीं होने वाला है । पहले दिन जहां फबियानों करूआना नें अपनी शानदार जुझारू क्षमता से सभी को बता दिया की वह लगातार दूसरी बार कार्लसन को चुनौती पेश कर सकते है तो दूसरे दिन नीदरलैंड के अनीश गिरि नें बताया की उनकी मौजूदा लय उन्हे खिताब दिला दे तो इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी । अनीश नें नौवे राउंड मे वांग हाउ पर शानदार जीत से दिखाया की वह भी बचे हुए राउंड मे कमाल दिखा सकते है । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट R8 - करूआना जीते: समीकरण बदले

20/04/2021 -

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फीडे कैंडीडेट का आठवाँ राउंड खेला गया , लगभग 13 माह के ब्रेक के बाद हुआ यह राउंड दर्शको के लिए गज़ब का रोमांच लेकर आया । दो मैच के परिणाम 74 चालों में जीत और हार के तौर पर आए तो दो मैच के परिणाम 28 चालों में अनिर्णीत रहे । सात राउंड के बाद एक साल तक बढ़त बनाए हुए फ्रांस के मकसीम लागरेव को यूएस के फबियानों करूआना नें मात देते हुए टूर्नामेंट को खोल दिया है और अब कौन जीतेगा यह कहना और पेचीदा हो गया है । रूस के नेपो नें नीदरलैंड के अनीश से ड्रॉ खेलकर फिलहाल 5 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है और अब आगे यह कैसे जारी रहेगी इस पर सबकी नजर होगी । रूस के युवा खिलाड़ी आलेक्सींकों किरिल की अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक पर जीत भी लंबे समय तक चर्चा में रहेगी । पढे यह लेख 

प्रग्गानंधा नें जीता पोल्गर शतरंज , कार्लसन से खेलेंगे

13/04/2021 -

भारत के 15 वर्षीय प्रग्गानंधा आर नें इतिहास रचते हुए एक ऐसा मौका अपनी मेहनत से प्राप्त किया है जो की शायद उनके खेल जीवन के लिए एक निर्णायक क्षण भी साबित हो सकता है । पोल्गर शतरंज में टीम क्रामनिक से खेल रहे प्रग्गानंधा नें चौंथे दिन चार राउंड में 3.5 अंक बनाकर 1.5 अंक के अंतर से 15.5 अंक बनाकर खिताब आसानी से अपने नाम कर लिया और परिणाम स्वरूप अब दो सप्ताह में उनके सामने मेल्टवाटर शतरंज में जब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन होंगे तो यह सपने के सच हो जाने जैसा ही होगा । भारत के गुकेश और निहाल 14 अंक बनाकर क्रमशः तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे जबकि लियॉन मेन्दोंसा 12 अंक बनाकर नौवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

पोल्गर शतरंज D 3 - प्रग्गानंधा की बढ़त बरकरार

11/04/2021 -

पोल्गर चैलेंज शतरंज मे भारत के आर प्रग्गानंधा नें तीसरे दिन भी अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है पर अभी भी उन्हे खिताब जीतने के लिए अंतिम दिन बचे हुए चार राउंड मे अच्छा खेल दिखाना होगा खासतौर पर जब वह 19 वे राउंड मे दूसरे स्थान पर चल रहे उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव से टकराएँगे तो वह ख़िताबी मुक़ाबला भी बन सकता है पर यहाँ तीसरे स्थान पर चल रहे निहाल के लिए अंतिम दिन अगर लगातार जीत लेकर आया तो खिताब वह भी जीत सकते है । खैर दुनिया के 20 जूनियर खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस मुक़ाबले मे टीम के आधार पर जूडिथ पोल्गर की टीम 75 अंक बनाकर 71 अंक  बना सकी ब्लादिमीर क्रामनिक की टीम से आगे चल रही है । पढे यह लेख 

पोल्गर शतरंज D 2 - भारत के प्रग्गानंधा सबसे आगे

10/04/2021 -

दो पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के महान खिलाड़ी ब्लादीमीर क्रामनिक और इतिहास की महानतम महिला खिलाड़ी जूडिथ पोलगर की टीम के बीच जोरदार संघर्ष चल रहा है  और जूलियस बेर शतरंज टूर के पहले पड़ाव पोल्गर शतरंज मे दो दिन के खेल मे ही यह साफ दिख रहा है की भारतीय खिलाड़ी दुनिया के इन युवा खिलाड़ियों की दौड़ मे असल मे लंबी रेस के घोड़े है । दो दिन मे हुए 10 राउंड के बाद भारत के आर प्रग्गानंधा बेहद शानदार खेल दिखाते हुए लगातार 8 जीत के दम पर 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है , इस दौरान निहाल सरीन पर उनकी जीत बेहद शानदार रही । खैर गुकेश और निहाल भी 7 अंक बनाकर बहुत पीछे नहीं है और टॉप 5 मे शामिल है , ऐसे मे जब 9 राउंड और खेले जाने है खिताब कौन जीतेगा कहना मुश्किल है ? पढे यह लेख 

15 वर्षीय प्रणव बने तामिलनाडु राज्य शतरंज विजेता

07/04/2021 -

तामिलनाडु के 15 वर्षीय खिलाड़ी प्रणव वी नें कोविड के आने के बाद आयोजित हुई  देश की पहली ऑन द बोर्ड शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है । तामिलनाडु राज्य सीनियर शतरंज का यह 67वां संस्करण था और चूकी इस खेल मे देश को तामिलनाडु नें विश्वनाथन आनंद से लेकर कई बड़े नाम दिये है इस राज्य स्पर्धा को राष्ट्रीय स्तर के समकक्ष माना जाता रहा है । प्रतियोगिता मे कुल 374 खिलाड़ियों नें भाग लिया और कुल 9 राउंड स्विस फॉर्मेट के आधार पर खेले गए जिसमें प्रणव नें 9 मे से 9 मुक़ाबले जीतकर ना सिर्फ खिताब जीता बल्कि एक नया रिकार्ड भी कायम किया ।2348 फीडे रेटिंग वाले प्रणव नें इस जीत से 2512 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मे 19 अंक भी जोड़े । ईटरनेशनल मास्टर रामनाथन बालसुबरमानयम 7.5 अंक बनाकर दूसरे तो इतने ही अंक बनाकर टाईब्रेक मे एआर इलाम्पार्थी तीसरे स्थान पर रहे 

जूलियस बेर टूर - निहाल, प्रग्गा ,गुकेश और लियॉन खेलेंगे , जूडिथ और क्रामनिक की टीम में होगा मुक़ाबला

06/04/2021 -

विश्व शतरंज के कई महान खिलाड़ी हुए , उनमें से कई नें हमेशा अपने खेल पर ध्यान रखा और खेल से सन्यास लेते ही खेल से दूर हो गए पर कई ऐसे भी हुए जिन्होने खुद के खेल छोड़ने के बाद शतरंज खेल और इसके युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए । 14 वे विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक और महिला शतरंज इतिहास की महानतम खिलाड़ी जूडिथ पोल्गर और मेगनस ग्रुप नें मिलकर कुछ ऐसा करने की ठानी है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ । दुनिया के 20 चोटी के युवा जूनियर खिलाड़ी टीम क्रामनिक और टीम पोल्गर के लिए जूलियस बेर चेलेंजर के लिए खेलते नजर आएंगे । इस टीम के चयन मे बालक और बालिका खिलाड़ियों को बराबर महत्व देते हुए एक खास संदेश दिया गया है । भारत से निहाल सरीन , आर प्रग्गानंधा , डी गुकेश और लियॉन मेन्दोंसा को इसके लिए चयनित किया गया है । जबकि टीम को कोच करने के लिए भी कई बड़े नाम सामने आए है । कब से होगा यह मुक़ाबला कौन कौन से और खिलाड़ी आएंगे नजर पढे यह लेख

आनंद और हम्पी बने दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

04/04/2021 -

विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी निर्विवाद तौर पर शतरंज मे देश के महानतम पुरुष और महिला खिलाड़ी है पर अगर हम इसे सभी खेलो के परीपेक्ष्य मे देखे तो उस बड़ी तस्वीर मे भी ये दोनों गहरे रंगो मे मजबूती से नजर आते है कारण है इनके द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियां । भारतीय खेल जगत मे खेल का सर्वश्रेष्ठ पूरुष्कार राजीव गांधी खेल रत्न सबसे पहले विश्वनाथन आनंद को 1992 मे दिया गया था और यह तो युवा आनंद के सपनों की उड़ान की शुरुआत थी वही कोनेरु हम्पी नें इसके दस साल बाद 2002 से अपनी छाप दुनिया मे छोड़ना शुरू की । खैर गत दिवस इन दोनों खिलाड़ियों की पिछले 10 वर्ष का सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स स्टार खिलाड़ी ( नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स ) चुना गया है जो शतरंज जगत के लिए बेहद गर्व की बात है । पढे यह लेख 

एशियन U14 नेशंस कप - भारत नें जीता स्वर्ण पदक

02/04/2021 -

भले ही ऑन द बोर्ड शतरंज के मुक़ाबले कोविड के चलते बंद है पर ऑनलाइन शतरंज से भारत के लिए लगातार अच्छी खबर आती रहती है , इस बार खबर आई है अंडर 14 आयु वर्ग की एशियन नेशंस कप शतरंज चैंपियनशिप से जहां पर भारत नें एक नहीं दो पदक हासिल किए है , टीम फॉर्मेट मे हुई इस चैंपियनशिप मे भारत की ए टीम नें स्वर्ण तो बी टीम नें कांस्य पदक हासिल किए जबकि ईरान की टीम रजत पदक हासिल करने मे कामयाब रही । ऑनलाइन खेले गए इस टूर्नामेंट मे एशिया की कुल 32 टीम नें  भाग लिया था , टूर्नामेंट को 9 राउंड के स्विस फॉर्मेट मे खेला गया जिसमें भारतीय टीम नें एक बार फिर साबित किया की भारत की युवा पीढ़ी किस स्तर का खेल जानती है , पढे यह लेख 

Contact Us