लागनों को हराकर हरिका स्पीड चैस फाइनल में

02/07/2021 -

भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें एक बार फिर ऑनलाइन शतरंज में अपनी महारत साबित करते हुए दिग्गज रूसी खिलाड़ी और वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना को एक बेहद ही कड़े और रोमांचक मुक़ाबले में मात देते हुए फीडे स्पीड चैस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । हरिका नें  पूरे मुक़ाबले के दौरान आक्रमक रुख अपनाया और बेहतरीन जीते दर्ज की । दोनों के बीच खेले गए 5+1 , 3+1 और 1+1 के निर्धारित मुकाबलों के बाद स्कोर 11.5-11.5 से बराबर था पर इसके बाद हुए 4 बुलेट टाईब्रेक में हरिका नें अंतिम चौंथा मुक़ाबला जीतकर 2.5-1.5 से टाईब्रेक तो ओवरऑल 14-13 से सेमी फाइनल जीत लिया । अब हरिका 3 जुलाई को फाइनल मुक़ाबला चीन की हाऊ ईफ़ान और ली टिंगजे की विजेता से खेलेंगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

गोल्डमनी रैपिड QF: अरोनियन नें मैच,अर्जुन ने दिल जीता

01/07/2021 -

एशियन गोल्डमनी रैपिड टूर्नामेंट मे बुधवार रात रोमांचक मुकाबलों के अंत के साथ अंतिम चार खिलाड़ियों ने नाम तय हो गए । भारत के अर्जुन एरिगासी और यूएसए के वेसली सो नें शानदार जुझारूपन दिखाया । खासतौर पर 17 वर्षीय अर्जुन एरिगासी ने जिस तरह से पूर्व विश्व कप विजेता विश्व नंबर 5 लेवोन अरोनियन को टाईब्रेक तक जाने पर विवश किया वह देखना एक शानदार अनुभव था ,पिछले कुछ समय से ऑनलाइन शतरंज के इस टूर मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी के प्ले ऑफ मे ना होने की कमी को अर्जुन नें ना सिर्फ भरा बल्कि आसाधारण जज्बे से यह बताया की अगर इस होनहार को बड़े स्तर पर लगातार मौके मिले तो वह भारत के लिए कई उपलब्धियां लाने को तैयार है । वेसली सो नें दूसरे दिन कार्लसन पर अप्रत्याशित पलटवार करते हुए मैच को टाईब्रेक तक ले जाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया । हालांकि अरोनियन और कार्लसन दोनों ही टाईब्रेक 1.5-0.5 से जीतने मे सफल रहे , जबकि डिंग लीरेन नें जान डुड़ा को तो अर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें अनीश गिरि को पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया । पढे यह लेख  

एशियन गोल्डमनी रैपिड QF : कार्लसन-अर्टेमिव नें बनाई बढ़त , अर्जुन नें अरोनियन को बराबरी पर रोका

30/06/2021 -

गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ मुकाबलों के आरंभ होते ही अब सबकी कोशिश अगले दौर मे जगह बनाने पर है । प्राइमरी राउंड मे अच्छा नहीं खेल पा रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नॉक आउट मुकाबलों के शुरू होते ही रंग मे नजर आने लगे है और इस टूर में सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी वेसली सो को पहले दिन पराजित करते हुए बढ़त बनाने में कामयाब रहे है , रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें एकतरफा अंदाज में अनीश गिरि को 3-0 मात देते हुए  पहला दिन अपने नाम कर लिया । खैर सबसे ज्यादा प्रभावित किया एक बार फिर भारत के 17 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें जिन्होने दिग्गज लेवोन अरोनियन को प्रतियोगिता में उनकी पहली हार का स्वाद चखाया । हालांकि अरोनियन नें वापसी कर स्कोर बराबर किया पर अर्जुन का पहले दिन अरोनियन को बढ़त ना बनाने देना भी  बड़ी उपलब्धि ही कहा जाएगा । डिंग लीरेन और जान डुड़ा के बीच चारो मुक़ाबले ड्रॉ रहे । एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर सभी मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

एशियन गोल्डमनी रैपिड : अर्जुन नें साधा प्लेऑफ पर निशाना

29/06/2021 -

 चैम्पियन चैस टूर शुरू हुए सात माह हो चुके है और इस दौरान अब तक छह भारतीय खिलाड़ियों नें इसमें प्रतिभागिता की है पर पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे सफल रहा है । भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें गज़ब का साहस , संकल्प दिखाते हुए गोल्डमनी एशियन रैपिड के अंतिम दिन विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , वेसली सो और अनीश गिरि को ड्रॉ पर रोकते हुए प्ले ऑफ मे पहुँचने के अपने सफर मे कोई व्यवधान नहीं पड़ने दिया और अंतिम 8 मे पहुँचने का कारनामा कर दिया । अब क्वाटर फाइनल मे अर्जुन के सामने होंगे ग्रुप चरण मे शीर्ष पर रहे लेवोन अरोनियन । अंतिम दिन सभी भारतीय खिलाड़ियों नें अच्छा खेल दिखाया पर विदित गुजराती , डी गुकेश और अधिबन क्रमशः 10 वे ,12 वे और 15 वे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

एशियन गोल्डमनी रैपिड D2: फिर अर्जुन के नाम रहा दिन

28/06/2021 -

एशियन गोल्डमनी रैपिड शतरंज के दूसरे दिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों मे पहली बार खेल रहे युवा अर्जुन एरिगासी नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए शीर्ष 8 मे अपने आपको पहुंचा दिया है । अर्जुन नें दूसरे दिन 2 जीत 2 ड्रॉ और एक हार से कुल 3 अंक बनाए , अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी से उन्होने विदित और हाऊ ईफ़ान पर बेहतरीन जीत हासिल की तो अरोनियन से जीत के करीब जाकर वह हारे ,अब अगर तीसरा दिन भी कुछ यूं खेले तो चैम्पियन चैस टूर के प्ले ऑफ मे जगह बनाने वाले वह पहले भारतीय बन सकते है । गुकेश नें दूसरे दिन शानदार वापसी की तो विदित के लिए दिन खराब बीता और उन्हे अर्जुन और गुकेश दोनों से हार का सामना करना पड़ा । अधिबन दूसरे दिन भी अपने स्कोर मे एक अंक ही जोड़ सके । आज तीसरे दिन प्रिलिम चरण के अंतिम 5 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

एशियन गोल्डमनी रैपिड D1: अर्जुन नें किया प्रभावित

27/06/2021 -

भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी ने सुपर ग्रांड मास्टर स्तर के अपने पहले मुक़ाबले के पहले ही दिन अपने खेल से सभी को बेहद प्रभावित किया । चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे राउंड मे अर्जुन नें पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए शानदार शुरुआत की । विदित पहले ही राउंड मे अनीश के खिलाफ जीत से चूके तो अंतिम राउंड मे अधिबन को हराकर वापसी करने में सफल रहे । अधिबन और गुकेश के लिए दिन अच्छा नहीं गया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें पहले राउंड में अलीरेजा फिरौजा से हारने के बाद अच्छी वापसी की , अब देखना होगा की क्या दूसरे दिन के खेल के बाद क्या कोई भारतीय खिलाड़ी प्ले ऑफ के शीर्ष 8 के करीब अपना स्थान बनाने की ओर कदम बढ़ाएगा ? पढे यह लेख 

सिल्वर लेक ओपन - निहाल और रौनक में होगी टक्कर

26/06/2021 -

सर्बिया में चल रहे सिल्वर लेक इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में 28 देशो के 27 देशो के 131 खिलाड़ियों के बीच चार राउंड के बाद भारत के युवा ग्रांड मास्टर्स निहाल सरीन और रौनक साधवानी सबसे आगे चल रहे है । लगातार चार जीत के साथ निहाल और रौनक अब पांचवे राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलेंगे और देखना होगा की कौन इसमें अपनी बढ़त को कायम रखते हुए बाजी अपने नाम करता है । भारत के अभिमन्यु पौराणिक भी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । इस टूर्नामेंट के माध्यम से एक लंबे समय के बाद बहुत से खिलाड़ी ऑन द बोर्ड शतरंज मे क्लासिकल मुक़ाबले खेल रहे है । भारत से  7 टाइटल खिलाड़ियों समेत कुल 10 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए है । पढे यह लेख  

एना को हरा हरिका फीडे स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे

26/06/2021 -

फीडे महिला स्पीड चैस शतरंज मे बची एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे प्ले ऑफ मुक़ाबले मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । विश्व की नौवे नंबर की खिलाड़ी हरिका नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विश्व के सातवे नंबर की खिलाड़ी एना  मुजयचूक को लगभग पूरे समय दबदबा बनाए रखते हुए  13.5-8.5 से पराजित किया । तीन अलग अलग टाइम फॉर्मेट मे हुए इस मुक़ाबले मे हरिका हर फॉर्मेट मे अन्ना से बीस साबित हुई । अब सेमी फाइनल मे हरिका को विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना से टक्कर लेनी होगी । पढे यह लेख 

एशियन गोल्डमनी रैपिड : अनीश -विदित में होगा पहला मुक़ाबला

24/06/2021 -

चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव गोल्डमनी रैपिड शतरंज के पहले ही दिन पहले ही राउंड में दर्शको को कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिलेंगे । भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती जिनसे इस टूर्नामेंट में प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद है पहले ही राउंड मे अपने खास दोस्त और प्रतिद्वंदी नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ खेलते नजर आएंगे जबकि दिन का अंतिम राउंड हमवतन अधिबन भास्करन से खेलेंगे । पहली बार इस टूर में खेल रहे गुकेश रुस के डेनियल डुबोव से , अर्जुन एरिगासी पोलैंड के जान डुड़ा से तो अधिबन दिग्गज लेवोन अरोनियन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा । पढे यह लेख 

वेसली सो को पेरिस रैपिड ब्लिट्ज का दोहरा खिताब

23/06/2021 -

ग्रांड मास्टर वेसली सो का सितारा इस समय लगातार चमक रहा है । अगर पिछले छह माह से उनके खेल पर नजर डाले तो उन्होने तकरीबन तीन बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को ऑनलाइन शतरंज के फाइनल मे मात दी, ऑन द बोर्ड शतरंज शुरू होते ही क्लासिकल शतरंज के विश्व टॉप 10 मे शामिल हो गए और अब पेरिस रैपिड और ब्लिट्ज दोनों के दोहरे खिताब अपने नाम करते हुए विश्व रैंकिंग मे क्रमशः नौवे और तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । टूर्नामेंट के अंतिम दिन आखिरी 5 राउंड मे उन्होने 4.5 अंक बनाकर दिखाया की वह दबाव मे लगातार और निखर कर सामने आ रहे है । दूसरे स्थान पर रहे इयान नेपोमनियची से उनके 3 अंको का फासला ही वेसली की जीत का महत्व बताता है ! पढे यह लेख 

फीडे नें जारी की विश्व कप शतरंज 2021 की अंतिम सूची

22/06/2021 -

विश्व शतरंज संघ नें आगामी जुलाई मे होने वाले फीडे विश्व कप 2021 की तैयारियां अब अंतिम चरण मे पहुँच गयी है और ओपन वर्ग के साथ साथ महिला वर्ग के खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फबियानों करूआना ,लेवोन अरोनियन ,अनीश गिरि ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और शाकिरयार ममेद्यारोव जैसे टॉप 10 के खिलाड़ियों का भाग लेना विश्व कप को बेहद कडा टूर्नामेंट बना रहा है । भारत से पुरुष वर्ग मे पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती समेत आठ पुरुष खिलाड़ी तो महिला वर्ग मे हरिका द्रोणावल्ली ,भक्ति कुलकर्णी समेत 4 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है । यह पहला मौका होगा जब कुल 12 खिलाड़ी विश्व कप मे भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है अब देखना होगा इस बार कौन कितनी लंबी छलांग मारता है ! पढे यह लेख  

वेसली सो बने पेरिस रैपिड शतरंज के विजेता

21/06/2021 -

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो का ऑनलाइन शतरंज के शानदार खेल और लय का असर अब ऑन द बोर्ड भी नजर आने लगा है । वेसली सो नें फ्रांस की राजधानी पेरिस मे चल रहे पेरिस रैपिड और ब्लीट्ज़ मे अच्छा खेल दिखाते हुए रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है । उन्होने  कुल खेले 9 राउंड मे 6 ड्रॉ और 3 जीत से अविजित 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया साथ ही महत्वपूर्ण 12 जीसीटी अंक हासिल करते हुए बढ़त बना ली है । वेसली की जीत मे सातवे और आठवे राउंड की बड़ी भूमिका रही इनमें क्रमशः फबियानों करूआना और मकसीम लागरेव पर जीत नें उन्हे विजेता बनाया और अब अगर ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे भी उनकी यह बढ़त बरकरार रही तो वह सयुंक्त खिताब भी हासिल कर सकते है । पढे यह लेख 

एशियन गोल्डमनी रैपिड : भारत से दिखेगा चार का दम

19/06/2021 -

काफी दिनो से जिसका इंतजार था वह टूर्नामेंट अब सामने है एशियन गोल्डमनी शतरंज चैंपियनशिप की घोषणा कर दी गयी है । चैम्पियन चैस टूर के इस खास सातवे पड़ाव का आयोजन 26 जून से 4 जुलाई के दौरान खेला जाएगा । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों के बीच इस टूर मे पहली बार चार भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती , अधिबन भास्करन ,अर्जुन इरीगासी और डी गुकेश एक साथ खेलते नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे एशिया से दिग्गज डिंग लीरेन , हु ईफ़ान और सलेम सालेह भी शामिल किए गए है । प्रतियोगिता का फॉर्मेट वही रहेगा जिसमें पहले तीन दिन राउंड रॉबिन तो उसके बाद शीर्ष 8 के बीच प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे । अब देखना होगा की क्या कोई भारतीय खिलाड़ी पहली बार प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा ? पढे यह लेख 

फीडे ग्रां प्री 2022 की घोषणा , बदला फॉर्मेट , भारत से किसकी खेलने की संभावना ?

18/06/2021 -

अभी भी सभी को इस वर्ष के अंत मे होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप का इंतजार है ।  मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फीडे कैंडीडेट विजेता इयान नेपोंनियची के बीच दुबई मे होने वाले विश्व ताज के मुक़ाबले के चर्चे ज़ोर पकड़ ही रहे है की फीडे नें अगली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करते हुए विश्व कप के बाद अब फीडे ग्रां प्री सीरीज की घोषणा कर दी है । यह तो अब आप सब जानते है की विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडीडेट का विजेता ही दे सकता है और कैंडीडेट मे 8 स्थानो के लिए जगह मिलती है अलग अलग टूर्नामेंट से , फीडे ग्रां प्री का फॉर्मेट इस बार बदला गया है आइये देखते है कैसे और कब होगा टूर्नामेंट और किन भारतीय खिलाड़ियों की जगह इसमें बन सकती है ? पढे यह लेख 

कोस्टेनियुक को हरा हरिका स्पीड चैस क्वाटर फाइनल मे

17/06/2021 -

फीडे महिला स्पीड शतरंज के प्री क्वाटर फाइनल प्ले ऑफ मे कल रात भारत की नंबर 2 महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें एक सांसरोधक मुक़ाबले मे रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन और बेहद कड़ी प्रतिद्वंदी अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को 14.5-12.5 से पराजित करते हुए बेहतरीन अंदाज में क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर किया है । यह जीत इसीलिए भी खास रही क्यूंकी शुरुआत में हरिका पहले 8 मैच में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी थी और सिर्फ पाँच ड्रॉ के साथ तीन हार के चलते 5.5 - 2.5 से पीछे चल रही थी और उसके बाद उन्होने वापसी करते हुए ना सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि बढ़त भी बनाई हालांकि एक बार फिर उन्होने बढ़त खोई थी पर अंत में आखिरकार जीत उन्ही  के नाम रही । पढे यह लेख 

Contact Us