
एमचैस यूएस रैपिड :अलीरेजा नें वेसली को दिया झटका
01/09/2021 -एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ के मुकाबलों मे बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल के शुरू होने के साथ ही सेमी फाइनल पहुँचने की जंग में पहला ही दिन रोमांच से भरा रहा । फीडे विश्व कप में पोलैंड के जान डुड़ा से प्ले ऑफ में हारकर बाहर होने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें 2.5-0.5 से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई तो तीन बार टूर के खिताब को अपने नाम कर चुके यूएसए के वेसली सो को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें 2.5-0.5 से मात देते हुए सभी को चौंका दिया । वही अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और अजरबैजान के ममेद्यारोव नें चारो मैच में परिणाम निकाले जिसमें अरोनियन 3-1 से पहला दिन अपने नाम करने में सफल रहे । पढे यह लेख